बैंकिंग

bank me aadhar link kaise kare

Last updated on December 26th, 2023 at 12:38 am

bank me aadhar link kaise kare

Pnb(punjab national bank) me aadhar card kaise link kare, bank me aadhar link kaise kare

pnb me aadhar link kaise kare, uco bank me aadhar link kaise kare, sbi bank me aadhar link kaise kare, punjab sindh bank me aadhar link kaise kare, Allahabad bank me aadhar link kaise kare, bank me aadhar link kaise kare

Pnb bank me aadhar card link kaise kare


pnb(Punjab National Bank)अकाउंट होल्डर्स को अपने खाते में आधार नंबर अपडेट करना जरुरी है. यदि, आपने अभी तक PNB bank को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है। तो जल्द लिंक कराये इससे आपको कई फायदे मिलने वाले है।  समय से बैंक को आधार नंबर से लिंक न करने पर अकॉउंट बंद भी हो सकता है. इसलिए, इस पोस्ट को पूरा पढ़े आधार सीडिंग की प्रक्रिया जानने के लिए.

पंजाब नेशनल बैंक खाता को आधार से लिंक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बैंक पासबुक.
  • आधार कार्ड.
  • कंप्यूटर या स्मार्टफोन (online method).
  • बैंक पासबुक और इ-आधार का फ़ोटो कॉपी (offline method)

Aadhar Card Ko Punjab National Bank (PNB) Account Se Kaise Link Kare, bank me aadhar link kaise kare

आप अपने PNB अकाउंट को आधार नंबर से जोड़ने के लिए 4 अलग-अलग तरीकों का यूज कर सकते हैं:

  • वेबसाइट के द्वारा.
  • नेटबैंकिंग पोर्टल से.
  • बैंक ब्रांच जाकर.
  • SMS सेंड करके.


ऊपर दिए गए किसी भी तरीके को फॉलो करके अपने PNB अकाउंट में आधार नंबर अपडेट कर सकते हैं. चलिए, अब सभी  मेथड्स को विस्तार से समझते हैं:

PNB अकाउंट आधार कार्ड लिंक ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा:

bank me aadhar link kaise kare

पहले, इस ऑफिसियल ओटीपी बेस्ड आधार सीडिंग साइट पर जाय: https://gateway.netpnb.com/Aadhaar/default.aspx

  • अपना अकाउंट नंबर भरे और “Continue” बटन पर क्लीक करे.
  • बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जायेगा.
  • OTP और कैप्चा कार्ड भरने के बाद “Validate” बटन पर क्लीक करे.
  • अब अपना आधार नंबर टाइप करे और कंटिन्यू पे क्लिक करे.

एक बार फिर OTP जाएगा, लेकिन इस बार आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर पर. इसलिए अपने आधार को बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल से लिंक करा लें।

अंतिम में, ध्यान से ओटीपी भरे और “Validate” ऑप्शन पर क्लिक करें।

आपका एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा। बधाई हो, आपका PNB खाता आधार से जुड़ चूका है.

ध्यान दें, आप चाहे तो पंजाब नेशनल मोबाइल बैंकिंग ऐप से भी आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं अपने स्मार्टफोन के द्वारा. PNB मोबाइल ऐप प्ले स्टोर पर मिल जायेगा.


PNB अकाउंट आधार नंबर लिंक नेटबैंकिंग पोर्टल से: bank me aadhar link kaise kare

  • पंजाब नेशनल बैंक के इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर जाने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
  • होमपेज के राइट साइड में “Retail Internet Banking” ऑप्शन पर क्लीक करे.
  • अब अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करे.
  • “Services” सेक्शन पर जाय और “Request” ऑप्शन पर क्लीक करे.
  • अब आप आधार लिंक ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
  • अब, अपना आधार नंबर दो बार भरे और सबमिट पर क्लिक कर दें.
  • अब आपका आधार लिंक हो गया है.


PNB खाता आधार लिंक ब्रांच जाकर ऑफलाइन तरीका:

  • अपने खाते और आधार का फ़ोटो कॉपी ले.
  • बैंक ब्रांच जाय और PNB Aadhar Seeding Form मांग कर उसे ध्यानपूर्वक भरें।
  • फॉर्म भर जाने के बाद बैंक पासबुक और आधार सेल्फ अटेस्ट कर दें.
  • अंतिम में, डाक्यूमेंट्स को सबमिट कर दें.
  • अब, कन्फर्मेशन मैसेज आने का इंतजार करे.
  • इसमें एक दिन से दो दिन का समय लग सकता है.


PNB खाता आधार लिंक मोबाइल SMS सेंड करके: bank me aadhar link kaise kare

अपने बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से दिए गए फॉर्मेट में SMS टाइप करे: Aadhar Number<space>Account Number.

ऊपर दिए गए SMS फॉर्मेट में मैसेज टाइप करके 5607040 पर भेज दें.

कुछ ही देर में आपके नंबर पर लिंक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा.


आखिर, में बैंक अकाउंट आधार से लिंक हुवा की नई जान ने के लिए इसे पढ़े: आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक है या नहीं ऑनलाइन कैसे पता करे

Conclusion- आज के इस अंक में आपने पढ़ा pnb bank में आधार कार्ड लिंक कैसे करें। बहुत से ऐसे बैंक है जहां आप अपने बैंक को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए ऑनलाइन मेथड का यूज कर सकते है। उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही होगी। इसे अपने लोगों तक जरूर शेयर करें। आप अपने सवाल कॉमेंट बॉक्स में लिख सकते है।