Cheque book kaise bhare
Last updated on August 7th, 2024 at 04:28 pm
Cheque book kaise bhare
आजकल सभी प्रश्नो का answer हमें internet पर आसानी से मिल जाता है आज का topic है। cheque book kaise bhare, अक्सर लोग google में search करते है। cheque book kya hota hai, cheque book ke application kaise likhe, cancel cheque kya hota hai, cheque kitne prakar ke hote hai इन सभी प्रश्नों का जबाब आपको इस post में मिल जाएगा। तो इस post को अंत तक पढ़ें। अपने सवाल कॉमेंट बॉक्स जरूर लिखें।
जब भी हम कोई नया Bank Account open करते है तो हमें cheque book दिया जाता है या फिर आपके पास option होता है कि आप अपने account यानि खाता के लिए cheque book लेना चाहते है या नहीं तो ज्यादातर लोग cheque book बैंक से ले लेते है लेकिन कुछ लोगो को बैंक चेक (Bank Cheque) अच्छे से भरना नहीं आता है क्योंकि थोड़ी सी गलती हो जाने पर हमें चेक नष्ट करना पड़ता है इसलिए आपको cheque fill up करना अच्छे से आना चाहिए। तो इस article में आप जानेंगे। कि bank cheque kaise bhare?
How To Fill a Bank Cheque(cheque book kaise bhare)
तो चलिए जानते है। cheque book kaise bhare bank cheque भरना बहुत ही आसान होता है। but जानकारी नही होने से मन में एक संसय बना रहता है। कि cheque book kaise bhare । cheque किसी भी bank का हो। जैसे PNB Bank, SBI Bank, uco bank, icici bank, camera bank, hdfc bank, union bank या bank of baroda का हो। सभी bank cheque को भरने का तरीका लगभग एक ही है चेक का इस्तेमाल कई तरीके से होता है अगर आपको किसी को पैसे देना(payment) है तो आप चेक के माध्यम से दे सकते है या किसी को अपने बैंक details देनी है तो आप cancle cheque का इस्तेमाल कर सकते है या फिर किसी को पैसे देना है चेक के माध्यम से तो आप सेल्फ चेक (Self Cheque) का इस्तेमाल भी कर सकते है तो चलिए जानते है की चेक भरने की प्रक्रिया क्या है। या Cheque book kaise bhare जााते है।
Bank Cheque book kaise bhare
स्टेप 1:
Cheque book kaise bhare के इस लेेेख मे सबसे पहले bank cheque को देखेंगे चाहे वो पीएनबी बैंक (PNB Bank) का हो या फिर एसबीआई बैंक (SBI Bank) हो या कोई दुसरे बैंक का cheque का हो आपको सबसे पहले ऊपर की साइड पर Pay का लिखा हुआ दिखाई देगा। Pay(पे) का मतलब होता है जिसको आपको पैसे देना है उसका नाम आपको यहाँ पर लिखना होता है। बहुत से लोग कंफ्यूज हो जाते है कि bank cheque में Pay के स्थान पर क्या लिखें।
ध्यान दे : यहाँ पर आपको वही नाम fill up करना होता है जो नाम bank account में है यानि जिसको भी आप पैसे दे रहे है। cheque के माध्यम से उससे एक बार पूछे जरुर की आपका यही नाम bank account में है या नही, तो जिस नाम से बैंक में account है उसी नाम को पे (Pay) आगे लिखे और स्पेक्ल्लिंग (Spelling) एकदम सही होनी चाहिए इस बात को ध्यान में जरूर रखें।
स्टेप 2: अब पैसे fill करें कितना देना है
आप Pay वाले स्थान पर नाम भरने के बाद आपको दूसरे step में पैसे भरने पड़ते है। आप उस व्यक्ति को cheque के द्वारा कितने पैसे देना चाहते है। ये आपको Rupees वाले लाइन में भरना होगा जो यहाँ पर आपको english में लिखा होगा। जैसे कि अगर आपको 10 हजार देना है cheque के माध्यम से तो आपको Rupees के आगे 10 हजार को english में भरना है तो english में 10 हजार को Ten Thousand लिखेंगे। तो आपको cheque के आगे ten thousand only लिखना होता है तो जितने भी पैसे लिखने है। उसके बाद only जरुर लिखे। ताकि जिसे आप चेक दे रहे है। वह और ज्यादा पैसे न लिख सके ।
Rupees : paise भरे जितना paisa देना है english शब्दों में
₹ : इसकी जगह पर paise नंबर में भरे जैसे 10 हजार है तो 10000/- लिखना है।
स्टेप 3 : अब cheque में Sign और Date लिखें
जब आप नाम और पैसे भर देते है तो Bank Cheque में अब आपको सिग्नेचर (Signature) यानि sign करना होता है आपको जहा पर आपको signature या फिर authorized लिखा है उसके ऊपर आपको वही sign करना है जो आपने बैंक में दे रखा दूसरा sign करेंगे। तो cheque कैंसिल हो जायेगा। ये बात याद रखे इसके बाद ऊपर की साइड जहा पर pay लिखा है वह तिरछी लिखे या खिंचकर A/c Payee लिखिए। ताकि ये पैसा सिर्फ लिखे हुए नाम वाले व्यक्ति को दिया जाए। <
तो इस तरह से आप किसी भी bank के cheque को fill up कर सकते है। तो ध्यान रहे Bank Cheque भरते समय इसमें कोई भी काटा पीटी नही करनी चाहिए। पेन से या फिर जो भी नाम दिया है वो spelling सही होनी चाहिए। इसके अलावा आपके sign सही होनी चाहिए। अगर गलत हुए तो cheque वापस हो जाता है। तो ये जरुर बाते ध्यान में रखे बैंक चेक भरते वक्त. Cheque book kaise bhare इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ share करें।
Note: Cheque book भरते समय न करें यह गलती
Conclusion– इस Article में आपने पढ़ा , cheque book kaise bhare, उम्मीद है। कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। कॉमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछे आपके प्रश्नों का जबाब और उस पर article जरूर लिखा जाएगा।