बैंकिंग

uco bank me online account kaise khole

Last updated on August 7th, 2024 at 04:03 pm

uco bank me online account kaise khole

uco bank me online account kaise khole , sbi me online account kaise khole, pnb me online account kaise khole, allahabad bank me online account kaise khole,

आज का समय डिजिटल हो चला है। यदि आप बैंक में एकाउंट ओपन कराना चाहते है। तो आपको बैंक जरूर जाना पड़ेगा। जब आप बैंक जाएंगे तो आपसे यही कहा जायेगा कि आप पहले ऑनलाइन आवेदन करें। इसके बाद फॉर्म लेकर आये। यानि आप घर बैठे ऑनलाइन सेविंग या करेंट एकाउंट खोल सकते है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप किसी भी बैंक में ऑनलाइन एकाउंट खोल सकते है। आज के पोस्ट में आपको uco bank में ऑनलाइन एकाउंट खोलना बताया जा रहा है।

युकों बैंक अपने ग्राहकों को उनकी सुविधा के अनुसार कई तरह के खाते प्रदान करता है|

जिसमे निम्न खाते शामिल है –

Best Zero Balance Account
Basic Saving Account
Kids Saving Account
Star & Salar Savings A/C

आप भी Online UCO Bank Saving Account Open कर सकते और कई Facilities का फायदा उठा सकते है|

UCO Bank online Account kaise khole

#1 डाक्यूमेंट्स

#2 ऑनलाइन प्रोसेस

#3 युकों इंस्टेंट अकाउंट

UCO Bank Details

#4 सुविधाएँ

#5 युकों बैंक ब्याज दर

UCO Bank Account Opening Process

यहाँ पर मैं आपको बता दूँ की Online Form भरने के बाद आपको उसका प्रिंट निकाल कर डॉक्यूमेंट के साथ बैंक में जमा करवाना होगा| जिस बैंक के लिए आपने आवेदन किया है। बैंक में आप डॉक्यूमेंट और 5 पासपोर्ट साइज फ़ोटो लेकर जाये। जहां जाने के बाद आपको फ़ोटो फॉर्म पर लगाना होगा। कुछ फोटो रिकॉर्ड के लिए बैंक में जमा करना पड़ेगा। इसके बाद आपको एक रिसिप्ट दी जाएगी।

uco bank me online account kaise khole

जिसके बाद आप अपने UCO Bank Saving Account का इस्तेमाल कर पाएँगे|

Eligibility

खाता खोलने के लिए Age कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिये|

Kids Account के लिए कम से कम 10 वर्ष|

#1 डाक्यूमेंट्स

युकों बैंक सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आपको निम्न Documents की जरुरत होगी|

1. Photo ID & Address Proof

इसके लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों से किसी भी एक प्रपत्र का इस्तेमाल कर सकते है –

Aadhaar Card

PAN Card

Passport

Voter ID Card

Driving license

Defence Card etc.

2. Email ID & Mobile Number

आपके पास Active Email ID और एक एक्टिव मोबाइल नंबर होना चाहिये| जरूरी है। अगर जीमेल बनाने नही आता है। तो इसकी जानकारी जरूर करें। एकाउंट से सम्बंधित सभी जानकारी आपको gmail पर भी दी जाएगी। जब आपका एकाउंट एक्टिव हो जाएगा। तब आपके मोबाइल पर मेसेज आ जायेगा।

uco bank me online account kaise khole

#2 ऑनलाइन प्रोसेस

UCO Bank Online Saving Account खोलने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करे –

1. सबसे पहले UCO Bank की Official Website पर जाए – Click

2. फिर आपको कुछ इस तरह का फॉर्मेट मिलेगा, जहाँ आप Individual Account खोल सकते है –

3. यहाँ आपको पूछे गए सवालों में Yes के ऑप्शन पर टिक करना है – अगर आपके पास जीमेल नही तो भी खाता खुल जायेगा। लेकिन पैन कार्ड जरूरी है। जरूरत के अनुसार yes या No पर क्लिक करें।

Do You Have Email Id 

Do You Have PAN No 

4. इसके बाद Date of Birth भरकर Next पर क्लिक कर दे|

5. अब आपके सामने युकों बैंक सेविंग अकाउंट फॉर्म होगा|

6. जिसे आपको कई प्रकार की जानकारी के साथ Step By Step भरना होगा|

7. अगर आप सेविंग एकाउंट खोलना चाहते है। तो सबसे पहले आपको Account Type में Saving Account सेलेक्ट करके –

State

City

Branch

आदि को सेलेक्ट कर लेना है|

8. अगले स्टेप में आपको Applicant Details भरनी पड़ेगी।

जिसमे आपका नाम, माता-पिता का नाम और ऐसी ही पर्सनल जानकारी भरनी पड़ेगी। जहां स्टार मार्क है। उसे भरना अनिवार्य है। जबकि जहां star मार्क नही है। उसे छोड़ भी सकते है।

9. फिर आपको अपने काम और Income से जुड़ीं इनफार्मेशन देनी है – अगर आप स्टडी करते है। तो इनकम जीरो भर सकते है। जो लोग गृहिणी है। वे भी अपना income जीरो सेलेक्ट करें।

10. अब Residence Tax Related Information enter करे – ये अनिवार्य नही है।

11. उसके बाद आपको अपने Address Proof Details भरनी है –

12. और अगर आपका Current और Permanent Address Same है तो अगले Address Proof में आप Address same as Current पर ✓ (टिक) कर दे|

13. आखिर में आपको Photo ID Proof की जानकारी देकर, Documents Upload करने है –

14. जिसके बाद Captcha Code भरकर Save पर क्लिक करे और मोबाइल पर प्राप्त OTP को Enter करके Verify करे –

15. आखिर में आपको रेफेरेंस नंबर मिल जायेंगे|

Note: अगले 7 दिनों के अन्दर आपको फॉर्म का प्रिंट निकाल कर, डॉक्यूमेंट के साथ युकों बैंक विजिट करना होगा|

बैंक ब्रांच से आपको अन्य जानकारी मिल जाएगी। बैंक कर्मचारी आपको बता देंगे। कि कब आपको पासबुक दिया जाएगा।

#3 युकों इंस्टेंट अकाउंट

लेकिन अगर आप केवल युकों बैंक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ही खोलना चाहते है तो उसकी प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन है जो नीचे दी गई –

1. सबसे पहले आपको UCOPAY+ App Install करना है|

2. अब Home Page आपको मोबाइल नंबर देकर Submit कर देना है|

3. जिसके बाद कुछ Basic Details जैसे की –

Name

Gender

DOB

Email ID

Aadhaar No

4. Enter करके Process पर क्लिक कर देना है|

5. फिर आपको OTP वेरिफिकेशन करना होगा| और

6. उसके बाद MPIN और TPIN सेट कर लेने है|

7. आप Secret Question को सेलेक्ट करके Answer दे सकते है ताकि Security बनी रहे|

8. अब MPIN के साथ यूको बैंक को लॉगिन कर पाएंगे।

9. आखिर में आपको सबसे नीचे बने Opening Instant Account पर क्लिक कर देना है|

10. जिसके बाद 5 Step का Simple Process पूरा करने पर आपका खाता ओपन कर दिया जाएगा|

UCO Bank Details

अब हम UCO Bank के जुड़ीं कुछ जानकरियों को देखते है| जैसे –

Facilities

Minimum Balance

Interest Rate

Tyes of Accounts

#4 सुविधाएँ

UCO Bank Account Open करने पर आपको निम्न सुविधाएँ दी जाती है –

Passbook Facility
Internet Banking
Checkbook Facility
Issuance of Debit Card
Nomination Facility
Mobile Banking
DD Pay Orders
Fund Transfer

#5 युकों बैंक ब्याज दर

uco bank me online account kaise khole

UCO Bank Saving Account Interest Rates जो की पहले 4% होती थी, उसे बदल कर 3% कर दिया गया है|