pnb grahak seva kendra kaise khole 2021
Last updated on December 26th, 2023 at 12:38 am
pnb grahak seva kendra kaise khole
pnb grahak seva kendra kaise khole,Uco bank grahak seva kendra kaise khole, sbi grahak seva kendra kaise khole, union bank of india grahak seva kendra kaise khole, hdfc grahak seva kendra kaise khole, bobgrahak seva kendra kaise khole
यह समय पूरी दुनिया को डिजिटल युग की तरफ ले जाने के लिए अग्रसर है। अगर आप घर से बाहर निकलेंगे। तो आपको आने नजदीकी चौराहे पर जरूर ग्राहक सेवा केंद्र मिल जाएगा। जो बैंक सम्बन्धित लेन देन का कार्य करते है। इसके अलावा बहुत सी जरूरी सेवाएं भी यहां से प्रदान की जाती है। यह रोजगार के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अगर आप भी एक ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते है। तो जरूर इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें। आपको सभी जानकारी दी जाएगी। आप अपने सवाल कॉमेंट बॉक्स में लिख सकते है।
Grahak Seva Kendra (CSP) से पैसे के साथ-साथ आपको इज्जत भी मिलती है। ऐसे में यदि आप बेरोजगार हैं। तो आप भी ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) खोलकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी खास डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है। आपको कंप्यूटर की नॉलेज ही काफी है। यदि आप बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहते हैं। या इस क्षेत्र में रुचि रखते हैं। तो आप Grahak Seva Kendra (CSP) खोलकर अच्छी कमाई के साथ साथ अनुभव भी प्राप्त कर सकते हैं। जो आपके आगे के कैरियर में काफी मददगार साबित हो सकता है।
आप ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोल सकते हैं। मिनी बैंक कैसे ले? इसके लिए आपको क्या-क्या करना पड़ेगा। साथ ही ग्राहक सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, grahak seva kendra, sbi grahak seva kendra, csp kaise khole, sbi grahak seva kendra online registration, ग्राहक सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन आदि की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना पड़ेगा। तभी आप इसके बारे में सही जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) क्या होता है
Grahak Seva Kendra (CSP) एक मिनी बैंक होता है। जो बैंक द्वारा अधिकृत होता है। ग्राहक सेवा केंद्र पर ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। यह ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया एक सिस्टम है। वर्तमान समय मे भी भारत में ऐसे हजारों गांव हैं। जहां पर बैंकिंग सुविधाएं अभी भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को कई किलोमीटर दूर जाना होता है। ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों द्वारा मिनी बैंक पॉइंट – Grahak Seva Kendra (CSP) खुलवाकर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार और बैंक का मुख्य उद्देश्य है।
ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) मिनी बैंक जैसा होता है। यहां पर बैंक से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इन सुविधाओं में अकाउंट ओपन करना, पैसों की जमा और निकासी करना, पैसे ट्रांसफर करना, RD, FD करना, इंश्योरेंस करना जैसी सुविधाएं प्रदान कराई जाती हैं।
Grahak Seva Kendra (CSP) खोलने के लिए योग्यता – Eligibility to open Grahak Seva Kendra
यदि आप ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं। तो आप बड़ी आसानी से Grahak Seva Kendra (CSP) खोल सकते हैं। लेकिन एक बैंक csp लिए आपको निम्नलिखित योग्यता को पूरा करना होगा –
इच्छुक व्यक्ति उसी क्षेत्र का निवासी होना चाहिए। जहां हुआ ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहता है।
आवेदनकर्ता कम से कम बारहवीं पास होना चाहिए।
आवेदनकर्ता के पास कोई कंप्यूटर सर्टिफिकेट भी होना आवश्यक है।
ग्राहक सेवा केंद्र कोई भी खोल सकता है। लेकिन रिटायर्ड कर्मचारी या सेना से रिटायर्ड किसी सैनिक को प्राथमिकता प्रदान की जाती है।
ग्राहक सेवा केंद्र एजेंट को क्या काम करना होता है
Grahak Seva Kendra (CSP) के इंचार्ज को केंद्र प्रभारी, बीसी, बैंक मित्र आदि कहा जाता है। बैंक मित्र का काम होता है। कि नागरिकों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराएं। ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए ही बैंक मित्र बनाये जाते हैं। इनका काम काफी जिम्मेदारी भरा होता है। बैंक मित्र को रोजाना या हफ्ते में 3-4 दिन बैंक भी जाना रहता है। जहां ग्राहकों के एप्लीकेशन और नए अकाउंट के फार्म आदि को जमा करना होता है।
ग्राहक सेवा केंद्र पर कौन-कौन सी बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जाती है?
बैंकों द्वारा प्रदान की जाने वाली लगभग सभी सेवाएं Grahak Seva Kendra (CSP) में भी प्रदान कराई जाती हैं। Grahak Seva Kendra (CSP) पर प्रदान की जाने वाली प्रमुख सेवाएं निम्न प्रकार हैं –
ग्राहक के अकाउंट खोलना
ग्राहकों के अकाउंट से पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर लिंक करना
कस्टमर के अकाउंट में पैसे जमा करना और निकालना
ग्राहकों को ATM कार्ड जारी करना
ग्राहकों के पैसे किसी अन्य अकाउंट में ट्रांसफर करना। जहाँ वह भेजना चाहता है।
कस्टमर को इंश्योरेंस सेवाएं प्रदान करना
ग्राहकों का RD – FD खाता खोलना
Grahak Seva Kendra (CSP) से कितनी इनकम हो सकती है
बैंक ग्राहक केंद्र – Grahak Seva Kendra (CSP) द्वारा एक व्यक्ति महीने में आसानी से 15 – 20000 की कमाई कर सकता है। यहां पर बैंकों द्वारा बैंक मित्र को प्रत्येक काम के लिए अलग-अलग कमीशन दिया जाता है। Bank of Baroda द्वारा अपने बैंक मित्रों को प्रदान किया जाने वाला कमीशन कुछ इस प्रकार है –
आधार कार्ड द्वारा बैंक अकाउंट खोलने पर – ₹25
बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने पर – ₹5
ग्राहक के अकाउंट में पैसे जमा और निकासी करने पर – 0.40% प्रति ट्रांजैक्शन कमीशन
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अकाउंट पर – ₹30 प्रति खाता प्रत्येक वर्ष
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर – ₹1 प्रति वर्ष
इसे आप इस तरह समझ सकते हैं। यदि आप प्रतिदिन 10 खाते आधार कार्ड से खोलते हैं। तो आपको 1 दिन में ₹250 की इनकम प्राप्त होती है। जो कि महीने की ₹7500 हुए। इसके साथ ही यदि आप प्रतिदिन 10 लोगों के प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा करते हैं। तो आप महीने में ₹9000 प्राप्त कर सकते हैं। और यदि आप प्रतिदिन ₹50000 का लेनदेन करते हैं। तो आपको महीने में ₹6000 की इनकम प्राप्त होगी। इसमें प्रतिदिन कुछ कम ज्यादा भी काम हो सकता है। लेकिन आप महीने में 15 – ₹20000 आसानी से कमा सकते हैं।
ग्राहक सेवा केंद्र एजेंट को लोन करवाने पर कितना कमीशन मिलता है?
इसके साथ ही आप यदि किसी ग्राहक को लोन प्राप्त करने में मदद करते हैं। और आप ग्राहक का लोन प्रपोजल बैंक में भेज कर लोन पास करवाते हैं। तो बैंक द्वारा आपको अतिरिक्त कमीशन भी दिया जाता है। इसके साथ ही ग्राहक द्वारा लोन रिकवरी करवाने पर भी बैंक द्वारा 10% का अतिरिक्त कमीशन प्रदान किया जाता है।
CSP ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले
यदि आप बैंक मित्र बनना चाहते हैं। और ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं। तो आप दो तरीके से Grahak Seva Kendra (CSP) खोल सकते हैं। जिनका विवरण इस प्रकार है –
बैंक से संपर्क करके CSP Bank Kaise Khole –
आप जिस बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं। आपको उस बैंक में जाना पड़ेगा। जैसे यदि State Bank of India का ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं। तो State Bank of India से संपर्क करना पड़ेगा। बैंक जाकर आपको बैंक मैनेजर से मिलना होगा। और ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के बारे में बातचीत करनी होगी। बैंक मैनेजर द्वारा आपको क्वालिफिकेशन और इन्वेस्टमेंट की जानकारी प्रदान की जाएगी।
यदि बैंक मैनेजर को लगेगा। कि आपके क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र होना चाहिए। तो वह आपको ग्राहक सेवा केंद्र प्रदान कर सकता है। जिसके लिए आपको बैंक द्वारा यूजर नेम और पासवर्ड प्रदान किया जाएगा। और आप अपना मिनी बैंक अर्थात ग्राहक सेवा केंद्र चला पाएंगे।
इसके साथ ही बैंक द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए डेढ़ लाख रूपये तक का लोन भी प्रदान किया जाता है। ताकि आप अपना ग्राहक सेवा केंद्र आसानी से चला सके।
कंपनियों से संपर्क करके मिनी बैंक कैसे ले –
आप चाहे तो कंपनियों से संपर्क करके भी ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं। आजकल कई कंपनियां हैं। जो ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए सुविधाएं प्रदान करते हैं। लेकिन आपको ध्यान रखना होगा। कि यहां पर बहुत सी फ्रॉड कंपनियां भी हैं। इसलिए आप जिस कंपनी से भी सीएसपी लेना चाहते हैं। उसके बारे में पूरी जानकारी करके ही अपना काम शुरू करें। ग्राहक सेवा केंद्र प्रोवाइड कराने वाली प्रमुख कंपनियों में सीएससी, वयमटेक, ऑक्सीजन और सहज जन सेवा केंद्र आदि हैं। जिनसे आप संपर्क करके ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं।
इस प्रकार आप ग्राहक सेवा केंद्र खोल कर अच्छी खासी कमाई के साथ इज्जत भी प्राप्त कर सकते हैं। आपको जानकारी कैसी लगी। कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं यह जानकारी अपने दोस्तों और जरूरतमंद लोगों तक जरूर शेयर करें।