बैंकिंग

Dena bank kyc form kaise bhare

Last updated on December 26th, 2023 at 12:35 am

Dena bank kyc form kaise bhare

Dena bank kyc form kaise bhare, how to fill up Canara bank kuch, dena kyc form kaise bhare

Dena Bank KYC फॉर्म को भरने के लिए आपको फॉर्म में दिए गए निर्देश को ठीक से पढ़ लेना चाहिए। आप सभी जानते है। कि अगर बैंक में आपका एकाउंट है। तो साल में एक बार आपको kyc फॉर्म भरना पड़ेगा। अगर आपके पास पैन कार्ड नही है तो सबसे पहले इसे बनवा लें। इसके बाद ही kyc फॉर्म जमा करने के लिए बैंक ब्रांच में जाये।

हम आपको dena bank KYC form individual और Exiting भरना सिखा रहे है । इसका मतलब ये हुआ कि जिनका अकाउंट पहले से ही बैंक में है लेकिन उनका KYC अभी तक अपडेट नहीं हुआ है । तो फॉर्म को भरना के लिए सबसे पहले जैसा की KYC एप्लीकेशन फॉर्म में दिया रहता है की फॉर्म इंग्लिश और कैपिटल लेटर में भरे। तो आप यहाँ ब्लैक पेन का यूज कर सकते है।

तो चलिए जानते है। dena bank kyc form kaise bhare jate hai

Dena bank kyc form kaise bhare

जैसा कि फॉर्म में दिख रहा होगा। सबसे पहले आपको अपना नाम लिखना है। पर ये ध्यान रहे की आप जो नाम लिख रहे है वो आपके द्वारा सबमिट किये गए आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ में दिए गए नाम के मिलना चाहिए।

इसके बाद आपको अपना वर्तमान पता लिखना है। पर ध्यान रहे जो दस्तावेज आप अड्रेस प्रूफ के लिए लगा रहे है अड्रेस वही भरे अगर अड्रेस मैच नहीं हुआ तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा ।

इसके बाद आपको अपनी जन्म तिथि लिखनी है वो भी उस फॉर्मेट (dd/mm/yyyy) में जैसा की फॉर्म में दिया हुआ है।यह जन्मतिथि आपके आधार कार्ड में दिए गए जन्मतिथि के अनुसार होनी जरूरी है।

इसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी लिखना होगा जो की आपके बैंक के पास बुक या चेक बुक में मिल जाएगा।

इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिए गए है जिसमे से किसी एक पर आपको टिक करना है तो अगर आपको अपना एड्रेस चेंज करना है तो दूसरा ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये और नहीं करना है तो पहला वाला सेलेक्ट कीजिये।

अगर आप फर्स्ट ऑप्शन चेक करते है। तो आपको निचे के कॉलम में एड्रेस भरने की जरुरत नहीं लेकिन अगर आपको अपना अड्रेस चेंज करवाना है मतलब की अगर आप दूसरा ऑप्शन सेलेक्ट करते है। तो आपको निचे के कॉलम में अपना अड्रेस भरना पड़ेगा ।

इसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और फैक्स नंबर ये सब भर सकते है फिर आपको अपना पैन नंबर जो की बहुत अनिवार्य है जिसके बिना आपका KYC अपडेट नहीं हो सकता भरना होगा फिर आप अपना आधार नंबर भर सकते है यदि आपके पास है

अगर आपका आईसीआईसीआई का जॉइंट अकाउंट है तभी आपको जॉइंट एप्लिकेंट डिटेल्स वाला कॉलम भरना होगा। अन्यथा आप इस कॉलम को वैसे ही छोड़ दे।

Dena bank kyc form kaise bhare

फिर आपको कस्टमर प्रोफाइल वाले सेक्शन में सबसे पहले एक नंबर में अपना ऑक्युपेशन सेलेक्ट करना है यानी कि आपका व्यवसाय जैसा की फॉर्म मे 4 कॉलम में बहुत से ऑप्शन दिए गए है उसमे से आप आसानी से अपना प्रोफेसन सेलेक्ट कर सकते है ।

इसके बाद 2 नंबर कॉलम में आपको अपना एजुकेशन और 3 नंबर में आपको अपना एनुअल इनकम यानी वार्षिक आय आप वर्ष में कितना कमा लेते है। बताना है। इसके बाद 4 नंबर में आपको अपने इनकम का सोर्स स्पेसिफाई करना है । उसके बाद 5 नंबर में आपको आपकी फैमली में कमाने वाले लोगो की संख्या बतानी है

Dena bank kyc form kaise bhare

इसके बाद आपको उस डॉक्यूमेंट का नाम लिखना है जिसे आप अपने आइडेंटिटी के प्रूफ में जमा कर रहे है। यहाँ हम अपको बताएँगे की आप किन किन डॉक्यूमेंट को आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर दे सकते है ।

तो KYC अपडेट करने के लिए सरकार के द्वारा कुछ नियम बनाये गए है जिनके अनुसार आइडेंटिटी प्रूफ में एक व्यक्ति निचे दिए गए किसी भी दस्ता वेज को दे सकता है।

पासपोर्ट

वोटर आईडी कार्ड

पैन कार्ड

ड्राइविंग लाइसेंस

आधार कार्ड

केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्य कोई भी फोटो आईडी प्रूफ जमा कर सकते है।

फिर अपको उस डॉक्यूमेंट का नाम लिखना है जिसे आप अपने अड्रेस प्रूफ के लिए जमा करेंगे। पर ध्यान रहे अगर आपका करंट एड्रेस और परमानेंट अलग अलग है तो अपको दोनों के लिए प्रूफ सबमिट करना होगा।

और अड्रेस प्रूफ के लिए इनमे से कोई दस्ता वेज दे सकते है ।

पासपोर्ट

वोटर आईडी कार्ड

राशन कार्ड

इलेक्ट्रिसिटी बिल

बैंक अकाउंट स्टेटमेंट

एलपीजी गैस बिल

लैंडलाइन टेलीफोन बिल

क्रेडिट कार्ड बिल

डीमैट अकाउंट स्टेटमेंट

बैंक पासबुक

ड्राइविंग लाइसेंस

विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए अपने पासपोर्ट कॉपी सबमिट करना अनिवार्य है।

इसके बाद अपको डिक्लेरेशन पे सिग्नेचर करना पड़ेगा जिसमे लिखा हुआ रहेगा की ऊपर आपके दवरा दी गई सभी जानकरी पूरी तरह सही है और अगर कोई जानकारी गलत निकलती है तो इसके लिए आप जिम्मेवार होंगे।

इसके बाद निचे का भाग ऑफिशल उपयोग के लिए छोड़ दे। और फॉर्म कम्पलीट करने के बाद अपना रेसेन्त पासपोर्ट फोटो लगाइये जिसका साइज लगभग 30x40mm होना चाहिए। इसके बाद अपने आईडी प्रूफ और अड्रेस प्रूफ को अटैस्टेड करके canara bank KYC फॉर्म के साथ सबमिट करे।

 
इस जानकरी को अपने व्हाट्सएप ग्रुप और फसबूक एकाउंट पर जरूर शेयर करें। आपके एक शेयर से उन लोगो तक जानकारी पहुच जाएगी। जो लोग kyc फॉर्म भरना नही जानते है। आप अपने सवाल कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।