बैंकिंग

UCO bank kyc form kaise bhare

UCO bank kyc form kaise bhare

how to fill kyc form of uco bank, uco bank kyc form kaise bhare- इस पोस्ट को पढ़ने के बड आप आसानी से फॉर्म भरना सिख जायेंगे , फॉर्म भरने से पहले क्या क्या आवश्यक दस्तावेज की जरुरत पड़ती है सभी जानकारी इस पोस्ट में आपको दी जाएगी , तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

बैंक के नियमानुसार हर 6 महीने में आपको अपने बैंक एकाउंट के लिए एक kyc(know your customers) form भरकर अपने बैंक ब्रांच में जमा करना पड़ता है। बैंक आपके mobile नम्बर, एड्रेस, gmail इत्यादि से अपडेट रहना चाहता है। आपका भी यह दायित्व बनता है। कि आप समय से अपने बैंक में जाकर kyc form भरें। आज के इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा। कि uco bank kyc form kaise bhare, जब आप kyc form भरने जाएंगे। तो आपको फॉर्म के 2 पेज मिलेंगे। उसमे पूछी जा रही इन्फॉर्मेशन सही-सही fill करके जमा करना होता हैं तो चलिए जानते है। कि फॉर्म कैसे भरना है।

बम्बर भर्ती- आंगनबाड़ी भर्ती ऑनलाइन आवेदन 2021

Step-1 kyc form का पहला page आप नीचे देख सकते है। आपके आधार कार्ड में जो नाम है। उसके अनुसार ही फॉर्म भरें। सबसे पहले 3 बॉक्स वाले कॉलम में आपको Mr., Ms., Mrs., Miss, Dr. जो भी आपके लिए सूटेबल हो उसे भरे। इसके बाद first name, middle name, last name वाले कॉलम को भरें। अगर आपके पास गैस कनेक्शन है। तो कंज्यूमर आईडी भरें। जो आपके गैस पासबुक में होती है। इसकी जानकारी देने से आपका बैंक एकाउंट और गैस कनेक्शन लिंक हो जाता है। और आपके बैंक एकाउंट में सब्सिडी आने लगती है।
Step2– इसके बाद अपनी जन्म तिथि लिखें। इसके निचे आप 4 कॉलम और देख सकते है। जैसे Father’s name, mothers name, और spouse name( पति या पत्नी)
Step-3 इसके बाद आपको proof of address(POA) की फोटोकॉपी और उसकी detail भरनी है। जैसा कि नीचे के बॉक्स में आप देख सकते है। जो आपके पास उपलब्ध है। उस बॉक्स पर tick करें।
Step-4 अब आपको contact इन्फॉर्मेशन भरना होगा। जिसके सामने स्टार* बना हुआ है। उसे भरना जरूरी है आपके address proof में जो पता लिखा हुआ है। उसे ही भरें।
UCO bank kyc form kaise bhare
Step5–   अब आप नीचे के image में आप kyc फॉर्म का दूसरा पेज देख सकते है। contact number में आप अपना बैंक से लिंक मोबाइल नम्बर भरें। इसके नीचे वाले बॉक्स में ईमेल आईडी भरें।
Step-6 अब आप proof of identity वाले बॉक्स में कई विकल्प देख सकते है। आपके पास जो भी डॉक्यूमेंट है। उसका नम्बर उसके सामने वाले कॉलम में भरें। और उसकी फोटोकॉपी लगाए। जो भी डॉयमेंट आप लगा रहे है। उसके सामने वाले बॉक्स को tick करें।
Step-7 यदि आपके पास रासन कार्ड है। तो उसकी detail भरें।
Step- 8 अब आपको अपने बैंक की detail भरनी है। जैसे bank name, branch address, ifsc code, account number वैसे ये ऑप्शनल है। इसे आप छोड़ भी सकते है। यदि आप kyc form अपने बैंक ब्रांच में जमा कर रहे है। जहां आपका बैंक एकाउंट खुला हुआ है।

UCO बैंक का KYC Form भरने के लिए आवश्यक Document

Uco bank का KYC फॉर्म भरने के लिए कुछ दस्तावेजो की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार है:

  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • ईमेल आईडी

KYC फॉर्म भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बाते ध्यान दे

यूको बैंक kyc Form भरने से पहले निचे दिए गए कुछ निम्नलिखित बातो पर ध्यान दे जो इस प्रकार है:

  • KYC फॉर्म को नीला या काला पेन से भरे.
  • फॉर्म को कैपिटल लेटर में भरे.
  • लिखकर काटे नही, अन्यथा फॉर्म को रिजेक्ट हो जाता है .
  • अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार फॉर्म में जानकारी को भरे.
  • फॉर्म भरने के बाद सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लगाना अनिवार्य है .

UCO Bank KYC Form Kaise Bhare

uco बैंक kyc फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से kyc फॉर्म भर सकते है.

  • uco बैंक के kyc फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले अपने बैंक में जाए. और बैंक कर्मचारी से kyc फॉर्म प्राप्त करे.
  • अब kyc फॉर्म में दाहिनी साइड में फोटो के स्थान पर अपना एक पासपोर्ट साइज़ फोटो लगाये.
  • फॉर्म में kyc नंबर दर्ज करने का बॉक्स मिलेगा. इसे नही भरना है.
  • अब इसके निचे अपने बैंक अकाउंट नंबर को लिखे .
  • इसके निचे उपसर्ग में MR, फिर प्रथम नाम वाले बॉक्स में अपना नाम लिखे, इसके बाद लास्ट नाम में अपना टाइटल लिखें.
  • फिर निचे पिता (Father) का नाम भरना है. प्रथम नाम में पिता का नाम लिखे, और लास्ट नाम में  टाइटल लिखे. जैसे(KUMAR, PRASAD या अन्य).
  • अब इसके निचे माता का नाम लिखे. प्रथम नाम में माता का नाम लिखे, और लास्ट नाम में टाइटल लिखे. जैसे( KUMARI, DEVI).
  • इसके बाद जन्मतिथि में अपना डेट ऑफ़ बर्थ(DOB) लिखे
  • अब निचे अपना Gender को टिक करे. यदि पुरूष है, तो Male के सामने के  चेक बॉक्स में टिक करे. यदि महिला है, तो FeMale के सामने के चेक बॉक्स में टिक करे.
  • इसके निचे Marital status में, यदि आपका विवाह हो गया है, तो Married के सामने के चेक बॉक्स में टिक करे. यदि सादी नही हुआ है, तो Unmarrid के सामने के चेक बॉक्स में टिक करे.
  • अब निचे Residental status में Residental indivisual के सामने चेक बॉक्स में टिक करे.
  • Occupation type में आप क्या करते है उसे दर्ज करे. यदि student है, तो स्टूडेंट के सामने के चेक बॉक्स,में टिक करे.
  • इसके निचे address टाइप में residential को टिक करे
  • फिर proof और document में आधार कार्ड को टिक करे.
  • Address में अपने गांव का पूरा पता दर्ज करे.
  • और निचे पिन कोड में अपने एरिया का पिन को दर्ज करे.
  • अब निचे मोबाइल नंबर में अपना मोबाइल नंबर लिखें.
  • अब निचे कुछ नही भरना है, सबसे निचे आए और आवेदन का हस्ताक्षर के बॉक्स में अपना सिग्नेचर करे.
  • फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को भरने के बाद अपने सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी जरुर लगाए.

इस प्रकार आसानी से uco बैंक के kyc फॉर्म को भर कर अपना खाता पुनः संचालित कर पाएंगे

 

अधिक पूछे जाने वाले सामन्य प्रश्न: FAQs

  1. बैंक में केवाईसी फॉर्म कैसे भरा जायेगा?

kyc फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले अपने बैंक ब्रांच से kyc फॉर्म प्राप्त करे. इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को सही सही दर्ज करे. और अपना नाम, अकाउंट अकाउंट नंबर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, सिग्नेचर आदि सभी जानकारी को भरे इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लगाए.

  1. मैं यूको बैंक में अपना के KYC ऑनलाइन कैसे UPDATE कर सकता हूं?

यूको बैंक में अपना केवाईसी ऑनलाइन अपडेट कर सकते है, ऑनलाइन kyc अपडेट करने के लिए फॉर्म फिल करने के साथ आपको विडियो kyc भी करना पड़ता है. जिसके लिए आपके पास uco बैंक का  नेट बैंकिंग एक्टिव रहना चाहिए. जिसके द्वारा ऑनलाइन kyc अपडेट कर पाएंगे

  1. KYC फॉर्म भरने के लिए क्या क्या दस्तावेज रहना चाहिए

केवाईसी फॉर्म भरने के लिए खाताधारी को निम्नलिखित दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी  जो इस प्रकार है.

>>बैंक पासबुक
>>आधार कार्ड
>>पैन कार्ड
>>मोबाइल नंबर
>>पासपोर्ट साइज़ फोटो
>>ईमेल आईडी

Conclusion– आज के इस आर्टिकल में आपने पढ़ा। uco bank kyc form कैसे भरें। उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी।।