Bank of baroda bank account me adhar kaise link kare
Last updated on January 10th, 2024 at 07:24 am
Bank of baroda bank account me adhar kaise link kare
BOB account se adhar card kaise link karne ka tarika, adhar seeding kya hota hai, bank me adhar kyc kaise kare
आज के समय में सभी के पास अपना एक पहचान पत्र आधार के रूप में उपलब्ध है। जो हर एक कार्य के लिए काफी महत्वपूर्ण हो गया है। अगर आपका खाता किसी बैंक में खुला हुआ है। तो वहां भी आपके आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। आधार कार्ड होने से बहुत से कार्य आसान हो जाते है। आप जानते है। कि बैंक से पैसे जमा करने और निकालने के लिए एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ती है। लेकिन बैंक एटीएम उन्ही खाताधारकों को देता है। जो हस्ताक्षर करना जानते है। आपको बता दें। कि देश मे बहुत बड़ी संख्या में निरक्षर लोग भी है। जिनके पास एटीएम नही है। अगर उनका आधार उनके बैंक से लिंक है। तो वे आसानी से वे पैसे निकाल सकते है। अगर आपका आधार आपके बैंक एकाउंट से लिंक नही हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। इसमें आपको 4 तरीके बताए गए है।
- BOB se online adhar link
- BOB se offline adhar link
- ATM card se adhar link
- SMS se adhar link
Bank of Baroda bank account se online adhar link
बहुत से लोग यही समझते है कि आधार कार्ड को सिर्फ एक पहचान पत्र के रूप में बैंक एकाउंट से लिंक किया जाता है। लेकिन इसके अनेक फायदे है। अगर आप ऑनलाइन आधार लिंक कर रहे है। तो आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा जरूर होगी। ऐसे में आप अपना टैक्स भी ऑनलाइन भर पाएंगे। अगर आपका टैक्स payable नही है। तो टैक्स रिटर्न फ़ाइल भी कर सकते है। जिसके लिए आधार का लिंक होना जरूरी है। अगर आप गैस सब्सिडी की सुविधा लेना चाहते है। आपका आधार लिंक होना बहुत ही जरूरी है।
ऑनलाइन आधार लिंक करने के लिए निम्न स्टेप लीजिए।
- सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बरोदा की वेबसाइट पर जाना है। और अपने नेट बैंकिंग एकाउंट को लॉगिन करना है।
- जब आप लॉगिन करेंगे। तो आपके सामने बैंक ऑफ बड़ौदा का डैशबोर्ड दिखाई देगा। यहां एकाउंट पर क्लिक करें।
- अब आपको आधार कार्ड लिंक पर क्लिक करना है।
- आपसे आपका एकाउंट नम्बर पूछा जाएगा। उसे एंटर करें।
- अब आपसे आपका आधार नम्बर टाइप करने के लिए कहा जाएगा। अपना आधार एंटर करके submit पर क्लिक करें।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक मैसेज आएगा। जिसमे लिखा होगा। कि आपका बैंक एकाउंट आधार कार्ड से लिंक हो चुका है।
- ऊपर के इमेज में आप देख सकते है। ये आधार लिंक का फॉर्म है। सबसे पहले बैंक ब्रांच का नाम और दिनांक भरें।
- इसके बाद एकाउंट नम्बर भरें
- अब आपको अपना नाम और आधार नम्बर भरना है।
- इसके बाद आपको मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी भरना है
- इसके अलावा आपको अपने हस्ताक्षर भी करने होते है। इस फॉर्म के साथ आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी संलग्न करें।
- सबसे पहले आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाएं और एटीएम कार्ड को मशीन में डाले।
- जब आप एटीएम से अपने बैंक एकाउंट में लॉगिन हो जाएंगे तो आपके सामने service registration का ऑप्शन दिखाई देगा। इस क्लिक करें।
- फिर adhar Registration पर क्लिक करें।
- अब आपसे एकाउंट टाइप पूछा जाएगा। इसमें आप saving चूज करें।
- अब आपसे आपका आधार नम्बर टाइप करने के लिए आएगा। आधार नम्बर ठीक से एंटर करें।
- अब पुनः आपको आधार नम्बर टाइप करना है। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका बैंक एकाउंट आपके आधार से लिंक हुआ या नही इसकी सूचना आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आ जाएगा।
- आपका मोबाइल नम्बर आपके बैंक एकाउंट से लिंक होना चाहिए। लिंक मोबाइल नम्बर से ही आपको मैसेज करना है।
- आप अपने मोबाइल के मैसेज ऑप्शन में जाएं। जहां से मैसेज भेजा जाता है।
- अब ये मैसेज टाइप करना है। Aadhar<space>Aadhar number<space>Account number इसे 9176612303 पर भेज देना है।
- अब आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा। कि आपका बैंक एकाउंट आपके आधार से लिंक हो चुका है।