Bank kycOnline paise

Allahabad bank net banking form kaise bhare 2020

Last updated on October 22nd, 2023 at 07:02 pm

Allahabad bank net banking form kaise bhare

आज का यह आर्टिकल उनके लिए है। जो लोग सर्च कर रहे है।
Allahabad bank atm form kaise bhare, allahabad bank net banking login
allahabad bank online internet banking
allahabad bank online balance check
allahabad bank kyc form fill up
allahabad bank mobile number change form
allahabad bank net banking procedure

अगर आप भी जानना चाहते है कि internet banking की सुविधा कैसे ली जाएगी। तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े।अगर आपका बैंक एकाउंट Allahabad bank में हैं। और आप net बैंकिंग की सुविधा लेना चाहते है तो आप इसका एक फॉर्म fill up करके इसे एक्टिव करा सकते है।
Net banking ke fayade( Benifit of net banking )
अगर आप आपके पास एटीएम कार्ड है और स्मार्टफोन का यूज करते हैं। तो आप बहुत ही आसानी से net बैंकिंग को चला सकते हैं। और इसके फायदे भी उठा सकते है। यह सुविधा अब सभी बैंकों में दी जा रही है। तो चलिए जान लेते है। net banking ke fayde
अपने बैंक का बैलेंस देख सकते है
एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है
टैक्स जमा कर सकते है
बिजली बिल जमा कर सकते है
लोन के लिए आवेदन कर सकते है
अपने डेबिट यानी एटीएम कार्ड को ब्लॉक करा सकते है
रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते है
रिचार्ज कर सकते है
बीमा पालिसी जमा कर सकते है
ALLAHABAD BANK SMS, NET BANKING FORM APLLY
सबसे पहले To the branch manager के नीचे बैंक ब्रांच का नाम लिखें। और internet banking को टिक करें। CIF को छोड़ दें। इसके बाद Date of birth वाले बॉक्स में अपनी जन्म तिथि लिखें।
Full Name – इस बॉक्स में आप अपना नाम लिखें। नाम ठीक वही होना चाहिए। जो आपके बैंक एकाउंट में है। नाम लिखते समय दो शब्दो के बीच एक बॉक्स जरूर छोड़ें।
Address– यहां आप अपना पता लिखें। जो आपके address प्रूफ में लिखा हुआ है। अगर आप आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा कर रहे है। तो पता भी उसके अनुसार होना चाहिए। इसके बाद nationality में indian लिखें। इसके नीचे बने बॉक्स में अपना बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर और gmail आईडी लिखें।
Bank detail-यहां आप एक बॉक्स देख सकते है। यहां आप अपना बैंक एकाउंट नम्बर लिखें। इसके बाद के कॉलम में single लिखें। इसके बाद वाले कॉलम में आपको कौन सी सर्विसेज चाहिए। उसे लिखें। जैसे internet banking, sms banking, phone banking , आपको net बैंकिंग की सुविधा चाहिए। तो internet banking के नीचे टिक करें।
Allahabad bank net banking form kaise bhare
Place, Date and Signature– यहां आप प्लेस में उस जगह का नाम लिखे जहां आप रहते है। इसके बाद दिनांक लिखकर अपने हस्ताक्षर करें। अब आपका अपना Allhabad net banking का फॉर्म भर चुके है
Note : अगर जॉइंट एकाउंट है। तो नीचे दिये गए कॉलम में कपनी detail भरें। इसके नीचे जहां For branch use लिखा हुआ है। उसे छोड़ दें।
Conclusion– आज के इस आर्टिकल में आपने पढ़ा Allahabad bank net banking or internet banking form kaise bhare, उम्मीद है। कि यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी। इसे अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।