Online paise

UCO bank net banking kaise activate kare 2020

UCO bank net banking kaise activate kare 

uco bank e-banking activate kare, mobile banking kya hai, uco bank online internet banking registration, How to online apply uco bank net banking
अगर आप भी uco bank की net banking की सुविधा घर बैठे लेना चाहते है। तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। आपको इस आर्टिकल में uco bank e-banking की पूरी जानकारी दी जाएगी। 

अगर आपका बैंक एकाउंट uco bank में है । और आप इस सुविधा का लाभ लेना चाहते है। तो बिना बैंक जाए आप घर बैठे net banking को activate कर सकते है। uco bank में net banking के लिए आपके पास एटीएम कार्ड, bank में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर होना चाहिए। तभी आप e-banking के लिए online रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके लिये आपको uco bank की official website पर जाना है। यहां क्लिक करके आप वेबसाइट पर जा सकते है।

जब आप पहली बार यूको बैंक की वेबसाइट पर जाएंगे तो आपके सामने वेबसाइट का home page खुलेगा। यहां आपको e-banking registration का भी option दिखाई देगा। इस e-banking ragistration पर क्लिक करें।

  1. जब आप net banking के लिए ragistration पर क्लिक करेंगे। तो आपके सामने नीचे दिए गए चित्र के अनुसार एक पेज आएगा। इसमें आप देख सकते है। कि आपसे आपका बैंक एकाउंट नम्बर पूछा जा रहा है। अपने पासबुक से अपना एकाउंट नम्बर लिखें। और पासबुक को प्रिंट कराकर उसमे से लास्ट 5 ट्रांसेक्शन में से एक ट्रांसेक्शन को दिए गए बॉक्स में लिखें। अगर आपने पैसे बैंक से निकाले है। तो debit चुने यदि जमा किये है तो credit चुने। इसके बाद i agree पर टिक करके सबमिट पर क्लिक करें।  
    UCO bank net banking kaise activate kare 2020
  2. जब आप submit button पर क्लिक करेंगे। तो आपके सामने एक और page खुलेगा।जैसे कि नीचे के image में देख सकते है।  इस पेज में आपसे ओटीपी नम्बर टाइप करने के लिए कहा जाएगा। आपके बैंक में जो मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड है। उस पर एक ओटीपी जाएगा। उसे टाइप करके confirm पर क्लिक करें। 
    UCO bank net banking kaise activate kare 2020
  3. जब आप confirm पर क्लिक करेंगे । आपके सामने एक और पेज खुलेगा। जैसा कि नीचे दिए गए image में देख सकते है। यहां आपको 3 बॉक्स fill up करना है। पहले वाले बॉक्स में एटीएम कार्ड नम्बर टाइप करें। दूसरे वाले बॉक्स में एटीएम पिन टाइप करना है। इसके लिए बॉक्स के दाहिनी तरफ vartual keyboard का ऑप्शन है। उस पर क्लिक करके पिन टाइप करें। तीसरे बॉक्स में आपको एटीएम का expiry date टाइप करना है इसके बाद submit पर क्लिक करें। 
    UCO bank net banking kaise activate kare 2020
  4. जब आप सबमिट पर क्लिक करेंगे। तो आपके सामने एक और page खुलेगा। जैसा कि नीचे के इमेज में देख सकते है। यहां आप अपना अस्थाई यूजर आईडी देख सकते है। इसके नीचे पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जा रहा है। सबसे पहले आपको लॉगिन पासवर्ड बनाना है। इसके बाद ट्रांसेक्शन पासवर्ड बनाना है। दोनों पासवर्ड एक ही नही होना चाहिए। पासवर्ड में आप कैपिटल word, small word numeric और special कैरेक्टर सामिल करें। जैसे Bk234432# इसके नीचे ईमेल आईडी टाइप करें और ok पर क्लिक करें। 
    UCO bank net banking kaise activate kare 2020
  5. जब आप Ok पर क्लिक करेंगे। तो आपके सामने एक congratulations का मैसेज पेज आएगा। इसमें आपसे बताया जा रहा है। कि आपने uco bank e-banking को एक्टिवेट कर लिए । आप 2 दिन बाद अपने एकाउंट को लॉगिन कर सकते है। तो चलिए जानते है। कि 2 दिन के बाद एकाउंट लॉगिन करने के लिए क्या प्रोसेस है। 
  6. जब आप 2 दिन बाद अपने एकाउंट को लॉगिन करेंगे। तो आपके सामने User id enter करने का बॉक्स आएगा। आपको जो अस्थाई user id मिला था। उसे इस बॉक्स में एंटर करें। अब आपके सामने एक और पेज आएगा। उसमे आपसे लॉगिन पासवर्ड टाइप करने के लिए कहा जा रहा है।आपने जो पासवर्ड बनाया था। उसे इंटर करके लॉगिन करें। जैसे ही लॉगिन करेंगे। आपके सामने आपका एकाउंट ओपन होगा। और आपके सामने एक बड़ा नोटिफिकेशन page आएगा। इसे आप पढ़ भी सकते है। इस पेज के नीचे agree पर क्लिक करें। 
  7. अब आपके सामने एक और पेज आएगा। इसमें यहां आप अपना user आईडी, पासवर्ड, ट्रांसेक्शन पासवर्ड बदलेंगे। और इसे सुरक्षित स्थान पर लिख लेंगे। यही आपके net banking में यूज होगा। जैसा कि नीचे के पेज के देख सकते है । new user id में कोई id लिखकर check availability पर क्लिक करें। अगर अवेलेबल होगा। तो बता दें। अन्यथा दूसरी आईडी try करें।                             Current login password- यहां आपको वही पासवर्ड एंटर करना है जिसका यूज आपने किया था। अब उसके नीचे नया पासवर्ड बनाये। 
    UCO bank net banking form kaise bhare
  8. ऐसे ही आप ट्रांसेक्शन पासवर्ड को भी बदल लें। और नीचे confirm पर क्लिक करें। अब आपके सामने पासवर्ड और user id बदलने के मैसेज पेज आएगा । यहां लॉगिन करने के लिए लिंक भी रहता है   आप उस पर क्लिक करके दुबारा इस नए लॉगिन आईडी और पासवर्ड के साथ अपने एकाउंट को लॉगिन कर सकते है। 
Conclusion– आज के इस आर्टिकल में आपने uco bank net banking(e-banking) activate करने के बारे में सीखा। आशा हैं कि पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। इसे अपने सभी सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर शेयर करें।