Spice Money Registration Kaise kare
Spice Money Registration Kaise kare
Spice Money Registration Kaise kare
Spice Money Registration Kaise kare -आजकल बहुत सी कंपनियां वित्तीय क्षेत्र में आ चुकी है जिसकी वजह से देश के हर कोने में रोजगार बढ़ा है जिसमे Spice Money ने बहुत से युवाओ को रोजगार भी प्रदान किया है अज भी Spice Money से युवा बहुत अधिक संख्या में जुड़ आरहे है इसमें बहुत सी सेवाए है जिसकी चर्चा हम इस पोस्ट में आगे करेंगे. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Spice Money क्या है तो आप यहां पर हमारे साथ बने रहे हम आपको यहां पर Spice Money कंपनी के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आप बड़ी ही आसानी से Spice Money के साथ जुड़कर अपने बिजनेस को बढ़ा सकें और अच्छा खासा मुनाफा कमा पाएंगे |
Spice Money Registration Kaise kare
spice money ragistration kaise kare- Spice Money एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप B2b और B2c सेवाओं की सहायता से अपने रोजगार को और आगे ले जा सकते है रेल टिकट बुक करना मोबाइल रिचार्ज करना बिल पेमेंट करना पैसे की जमा निकासी मिनी एटीएम सेवाएं आदि सेवाएं आपको यहां पर उपलब्ध कराई जाती हैं Spice Money की फ्रेंचाइजी लेकर आप एक मिनी एटीएम सेवा भी शुरू कर सकते हैं और यहां पर आपको काम करने का अच्छा कमीशन भी दिया जाता है चलिए जान लेते हैं Spice Money के साथ जुडकर कैसे काम करना है
Free Spice Money Id Registration ?
Spice Money Registration Kaise kare – यदि आप बिल्कुल फ्री में स्पाइस मनी आईडी लेना चाहते हैं और फ्री में स्पाइस मनी के एजेंट बनना चाहते हैं तो आपको इसके लिए इस डिस्ट्रीब्यूटर कोड (1153016) का प्रयोग करना चाहिए, जब आप इस कोड का प्रयोग करेंगे तो आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा
spice money डिस्ट्रीब्यूटर कोड – 1153016
spice money डिस्ट्रीब्यूटर नाम – राकेश कुमार
Spice Money Registration Process?
अगर आप भी Spice Money एजेंट बनकर अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है आपको इसके लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके लिए आपको अपने मोबाइल में स्पाइस मनी का एप इंस्टाल करना होगा , यह आपको प्ले स्टोर में मिल जायेगा
जब आप इस एप को इनस्टॉल करके ओपन करेंगे तो उपर इमेज जैसा पेज आयेगा, यहा Ragister For Free पर क्लीक कीजिये और अपना मोबाइल नम्बर डालकर सबमिट कीजिये, आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा इसे फिल करिए, आपके सामने एक बेसिक जानकारी भरने के लिए आएगा जैसा कि निचे के चित्र में दिया गया है
- Basic Information- यहा जो जानकारी आपसे पूछी जा रही है उसे भरे, सेल्फी वाले स्थान पर क्लीक करे आपके सामने कैमरा खुल जायेगा, अब आप अपनी आँखों को बंद करेक खोले यानि अपनी आँखों को ब्लिंक करे , जब आप ऐसा करेंगे तो आपकी सेल्फी अपने आप खीच ली जाती है
- Workplace Detail- जब आपकी जानकारी भर ली जाती है तो उसके सामने ग्रीन टिक बन जायेगा, अब दुसरे नम्बर की जानकारी भरेंगे ,इस कालम में आपको अपनी दूकान की जानकारी भरनी है जहा भी आपका सेंटर है सबसे पहले अपनी शॉप का नाम भरे इसके बाद दूकान खुलने और बंद होने का टाइम सेट करे , आपकी शॉप जिस जगह है वहा का पोस्टल पिन कोड और पूरा पता भरे ,
- प्रूफ ऑफ एड्रेस की जगह आप अपना आधार कार्ड अपलोड करे , इसके बाद Declaration के आप्सन पर जाकर अपने हस्ताक्षर करे अबI confirm and continue पर क्लीक करे , अब एक पॉप अप आयेगा Yes I am At My shop Place इस पर क्लीक करे यह स्वत आपका लोकेसन डिटेक्ट कर लेगा, आपका यह स्टेप पूरा हुआ
- Distributer Maping- अब आपको इस विकल्प पर क्लीक करना है यहाँ Distributer Code 1153016 डाले और सबमिट पर क्लीक करे आपके सामने राकेश कुमार Spice Money Distributer का नाम दिखाई देगा
- Pan Card Detail- इस सेक्सन में आप अपने पैन कार्ड का डिटेल भरे इसे पूरा करने के लिए आपको अपने दिए गए आप्सन से पैन कार्ड को स्कैन करना होगा , पैन कार्ड की जानकारी स्वत भर जाएगी अब सबमिट पर क्लीक करे , यह ध्यान रखे कि अपने पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासबुक में नाम एक जैसा होना चाहिए , जब आप सबमिट पर क्लीक करेंगे तो एक otp आयेगा उसे भरे और सबमिट करे
- Proof Of Address – जब आप इस सेक्सन पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने कई डॉक्यूमेंट के विकल्प आयेगे , इनमे से किसी एक का यूज कर सकते है आप आधार कार्ड को स्कैन करे, सभी जानकारी स्वत भर जाएगी , इसके बाद सबमिट पर क्लीक करे ,
- Bank Detail- यहाँ आप अपने बैंक का डिटेल देंगे| आप अपने बैंक डिटेल को भरे और पासबुक केंसिल चेक को स्कैन या अपलोड करे , इसके बाद सबमिट पर क्लीक करे
- Self Declaration _ यहा आपको एक कुछ सेकेंड की विडियो kyc करनी होगी जब आप यहा क्लीक करेंगे तो आपके सामने आपके फ़ोन का फ्रंट कैमरा चालू हो जायेगा | रिकॉर्ड पर क्लीक करे | और आपको बोलना है मेरा नाम {अपना नाम } है मेरे पिता जी का नाम ………………है मेरा मोबाइल न ………….है मेरा पता { पूरा पता जो आधार कार्ड में है } ये है मै Spice Money में काम करना चाहता हु बस आपको यही बोलना २५ सेकेंड बाद रेकोडिंग समाप्त हो जाएगी | अब आपको ये रिकॉर्डिंग सबमिट कर देना है इसके बाद आप किसी दुसरे व्यक्ति की हेल्प से अपनी शॉप का बाहरी फोटो जिसमे आपकी फोटो भी आनी चाहिए , और शॉप की अन्दर की फोटो क्लीक कराये | और सबमिट करे , इसके अलावा कुछ अन्य जानकारी भरनी है उसे भरे और सबमिट पर करे , इसका स्क्रीनशॉट लेकर Spice Money Distributer Whatsapp No 8896170166 पर भेजे ताकि आपका आवेदन तुरंत अप्रूव किया जा सके| अप्रूफ़ होने के बाद आप Spice Money में लॉग इन करके काम कर पाएंगे|
Conclusion – आज के इस पोस्ट के द्वारा आपने पढ़ा spice money ragistratio kaise kare उम्मीद है जानकारी आपको अच्छी लगी होगी| इस सम्बन्ध में आपको और जानकारी इसी ब्लॉग पर दी जाएगी, अधिक जानकारी से अपडेट रहने के लिए इस blog पर प्रतिदिन एक बार जरुर आइये, इस पोस्ट को शेयर जरुर करे
धन्यबाद , जय हिन्द जय भारत