Bank kycOnline paise

meesho app se paise kaise kamaye full guide

Last updated on October 22nd, 2023 at 07:02 pm

meesho app se paise kaise kamaye full guide 

meesho app se paise kaise kamaye >> आज का यह topic बहुत ही interesting होने वाला है। अगर आप online घर से पैसे कमाना चाहते है। तो आपके लिए यह सबसे best platform है। यहां आपको किसी प्रकार का investment नही करना है। बिना पैसा खर्च किए आप हर महीने पैसे कमा सकते है। मुझे उम्मीद है। कि इस post को पूरा पढ़ने के बाद आप पैसे कमाना सिख जाएंगे। तो चलिए जानते है। कि meesho app से पैसे कैसे कमाए।

meesho app se paise kaise kamaye full guide 

आज मैं आप सभी से बात करूंगा “Meesho App” को लेकर। शायद आपने इस App के बारे में सुना होगा. अगर नही भी सुना है तो कोई बात नही अभी आपको बताएंगे।  “Meesho App Kya Hai” “Meesho App Se Paise Kaise Kamaye” और क्या सच में “Meesho App Se Paise Kama Sakte Hai?” तो आपको हर सवालो का जवाब इस Post में मिलने वाला है.

Meesho App Kya Hai 

सबसे जब आप meesho app को playstor से download करने जाएंगे। तो कुछ इस तरह का दिखाई देगा। इसमे आप देख सकते है। इस app को 86 हजार लोगों ने 4.5 की रेटिंग दी है। जिसे बहुत ही अच्छी रेटिंग मानी जाती है। इसके अलावा यह app 5.8 MB का है। यानि यह आपके स्मार्टफोन में बहुत अधिक स्पेस नही लेगा। अगर download की बात करें। तो meesho app को 10 मिलियन लोगो ने install किया है। यानी यह एक सफल app है। चलिए इसके बारे में कुछ और जान लेते है।

meesho app se paise kaise kamaye in hindi how to use meesho app in hindi meesho app kya hai meesho app information in hindi meesho app review in hindi meesho app download meesho app details in hindi meesho app se kaise kamaye

Meesho App एक Product Reselling App है. अगर आपको समझ नही आया Product Reselling App होता क्या है? तो आपको और अच्छे से समझाते है. Meesho App एक Platform है जहा पर India के बड़े बड़े Whole-seller अपने Products List करते है Wholesale दामो में. जिन Products को आप और हम Resell कर सकते है अपना Profit Margin Add करने के बाद.i hope कि आप इतना समझ गए होंगे. अब बात आती है आप Product Resell कैसे करेंगे?

How To Resell Product Online In Hindi

आज के समय में Product Resell करना कोई बड़ी बात नहीं है. आप Product Resell किसी भी तरीके से कर सकते है. जैसे की Facebook पर WhatsApp पर Instagram पर Olx पर और भी बहुत से तरीके है Online Product Resell करने का. अब बात आती है आप इन सब जगह पर कैसे Product Resell कर पाएंगे? दोस्तों इन सब जगह पर Product Resell करना बहुत आसान है. मैं आपको Facebook के Example से समझाता हूँ।

How To Resell Meesho Product On Facebook

मान लो आपको फेसबुक पर Meesho App के Products सेल करने है. तो आप Meesho App से जो भी Products Sale करना चाहते है उस Product का Photo और Detail Facebook पर Share कर दे अपना Profit Margin Add करने के बाद.

फिर आपके वे Product Facebook पर सब देख पाएंगे. अब अगर किसी को भी आपके Product पसंद आते है तो वो आपसे Facebook पर Contact करेगा, फिर आप उस Product को Meesho App से Customer के Address पर Order कर देंगे. फिर Meesho App वाले आपके उस Product को Customer तक पंहुचा देंगे और Customer से पैसे ले लेंगे। और आपका जो भी Profit Margin होगा वह आपको दे देंगे आपके Bank Account में. और में आपको बता दू Meesho App पर हजारो Categories है आप जिस भी Type के Product Sale करना चाहते है वे आप कर सकते है.

ये Meesho App का Link है – Download आप Download कर ले, फिर Meesho App पर अपना Account बना ले. फिर आप खुद देख पाएंगे कितने हजारो लाखो Products कितने सस्ते दामो में मिलते है. आप चाहे तो उन Products को अपने लिए भी खरीद सकते है क्योंकि वो Products आपको Amazon और Flipkart से सस्ता ही मिलेगा।

Meesho App के बारे में और अच्छे से जानने के लिए नीचे दिए गए Video को देखे जिसमे सब कुछ अच्छे से समझाया गया है और Practically भी करके दिखाया गया है. और साथ में Facebook पर कैसे ज्यादा से ज्यादा सेल करना है वो भी Practically करके दिखाया गया है.

meesho app par account kaise banaye 

step1-
meethi app पर account बनाने के लिए सबसे पहले आप meesho app download पर क्लिक करें इसे अपने mobile में install करने के बाद आपको कुछ इस तरह का interface दिखाई देगा। यहां आप signup for free पर क्लिक करके एक नया account बना सकते है।
यहां क्लिक करें Meesho App

Step2- signup for free पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया page open होगा। इसमे आपसे आपका mobile नम्बर पूछा जाएगा। आप उस mobile नम्बर को enter करें। जो आपके mobile में लगा हो। mobile नम्बर enter करने के बाद continue पर क्लिक करें। इसके बाद आपके mobile पर एक ओटीपी आएगा। इसे ओटीपी बॉक्स में fillup करके continue पर क्लिक करें। 
Step-3 अब आपका mobile नम्बर verify हो चुका है। अब आपके सामने एक नया page open होगा। जैसा कि आप नीचे के इमेज में देख सकते है। इसमें आपको age , gender और occupation भरना select करना है। इसके बाद continue पर क्लिक करें। इसके बाद final page आएगा। यहां आपसे कुछ permission लिया जाएगा। आपको यहां continue पर क्लिक करना है। बस आपका account meesho app में बन चुका है। अब आप photo और detail शेयर करके लोगो को product के बारे में बता सकते है। अगर वह उस product को लेने के लिए तैयार हो जाते है। तो आप उनका address लेकर उस प्रोडक्ट को उनके पते पर भेज सकते है। यहां आपका commission आपको मिल जाएगा। और product उस व्यक्ति के address पर चला जायेगा। commission आप स्वयं तय कर सकते है। जिसकी जानकारी ग्राहक को नही रहती है।  
meesho app se paise kaise kamaye full guide

बैंक kyc form कैसे भरे

Conclusion- इस post में आपने पढ़ा meesho app kya hota hai aur isase paise kaise kamaye, इस app का यूज करके लोग महीने में 30 से 40 हजार कमा रहे है। अगर आप social मीडिया पर एक्टिव रहते है। तो वहां इस product को sell कर सकते है। आपको बता दे कि इस काम को ज़्यादा बेहतर महिलाएं कर सकती है। इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि उन बेरोजगारों की help हो सके। जो ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है। अगर आप चाहते है। कि meesho app से ज्यादा पैसे कैसे कमाए। तो हमे कॉमेंट बॉक्स में बताइये। हम आपको कुछ secret ट्रिक बताएंगे। जिससे आपकी sell बढ़ सके। उम्मीद है। कि जानकारी अच्छी लगी होगी। शेयर जरूर करें। और इस ब्लॉग को नियमित पढ़ते रहे। आपको यहां ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बताए जाएंगे।