हिंदी में

income tax e filing registration kaise kare

income tax e filing registration kaise kare

income tax department में अपना account कैसे बनाएं। अक्सर log सर्च करते है। कि income tax website पर account कैसे बनाये। income tax return kaise file kare, how to claim TDs or income tax return, इन्ही सभी प्रश्नों का जबाब आपको मिलेगा। इसकी जानकारी सभी लोगों को होनी चाहिए। सरकार सभी नागरिकों से tax लेती है। यदि आप एक salary person और आपकी आय 2.5 लाख रुपये सालाना से कम है। तो आपको tax नही देना होगा। यदि आपका tax deduct हो जाता है तो आप उसे अपने bank account में refund ले सकते है।

अगर आप uc news में blog बनाकर blogging करते होंगे। तो आपका tds कटता होगा। बहुत से blogger ऐसे है। जिन्हें नही पता कि tds कटने के बाद मिल भी जाता हैं। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। मैं tds refund के लिए tax डिपार्टमेंट में apply नही कर पाया। सिर्फ जानकारी न होने की वजह से हम सभी tax किसी न किसी रूप में सरकार के पास जमा करते है।जब सरकार के द्वारा बनाए गए क्राइटेरिया में नही आते है। तो tax हमें मिल जाता है। सब कुछ आपको इस वेबसाइट पर बताया जाएगा। सबसे पहले हम लोग जानते है। कि income tax की website पर account कैसे बनाते है।

income tax e filing registration kaise kare

income tax की website पर account बनाने के लिए आपके पास कुछ जानकारी होनी चाहिए। जैसे

 PAN Card ka number

 Date Of Birth

 Contact Details jaise – Valid Mobile Number and Valid Email Id etc

income tax की website पर account कैसे बनाये, इसे जानना बहुत कठिन नही है। आप बताए गए step को follow करके एक नया account बना सकते है।

Step 1.

 income tax की website पर account बनाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जा सकते है। लेकिन इसके पहले आप सभी step ध्यान से पढ़ें। अगर आप बिना पढ़ें account बनाने का प्रयास करेंगे। तो आपसे गलती हो सकती है।

website www.incometaxindiaefiling.gov.पर जाएं।

income tax e filing registration kaise kare

 Income tax की website पर account बनाने के लिए जब आप उस website पर जाएंगे । तो ऊपर दिए गए चित्र के अनुसार home page खुलेगा। इसमें ऊपर right side में  “Register Yourself” का option मिलेगा। इस पर क्लिक करें।

Step 2.

जब आप registration yourself पर क्लिक करेंगे। तो नीचे दिए गए चित्र के अनुसार page खुलेगा। यहां आपसे पूछा जाएगा। कि आप किस type का account बनाना चाहते है। select के option पर क्लिक करने पर आपके सामने बहुत से option मिल जाएंगे। अगर आप अपने लिए account बनाना चाहते है तो individual select करें। अगर आपके पास कोई company है। तो company को चुने। select करने के बाद continue पर click करें।


Step 3.

जब आप continue पर क्लिक करेंगे। तो आपके सामने नीचे दिए गए चित्र के अनुसार एक नया page खुल जायेगा।
इसमें आपसे कुछ information मांगी जा रही है। जैसा कि ऊपर बताया गया है।

income tax e filing registration kaise kare

इसमें सबसे पहले आप अपना PAN Number enter करें। इसके बाद नीचे वाले 3 बॉक्स में आप अपना Surname, Middle Name and First Name
लिखें। इसके बाद आपको जन्म तिथि भरनी है।  DOB DD/MM/YYYY के फॉर्मेट में भरें। इसके बाद residential में अपना निवास स्थान select करें।

सभी detail भरने के बाद इसे एक बार देख लें। जब सब कुछ सही लगे। तो continue पर क्लिक करें।

Step 4.

जैसे ही आप सभी detail fillup करके continue पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज open होगा। यह income tax website पर account बनाने का अंतिम page होगा। यहां आपको अलग-अलग section में detail fill up करना है।

income tax e filing registration kaise kare

Password Details

Income tax की website पर account बनाने के लिए strong password बनाना बहुत ही जरुरी है। ऊपर के image में आप देख सकते है password और confirm password का ऑप्सन है। पासवर्ड कुछ इस प्रकार का होना चाहिए। (Ak123321@) इस तरह का password strong माना जाता है। इसे confirm password वाले box में भी type करें। इसके बाद primary sections question में वाले drop down बॉक्स में से कोई एक question select करके उसका answer लिखें। यहां आपको 2 question का answer set करना है। ऐसा इसलिए दिया गया है। यदि आप password भूल जाते है। तो उसे recover करने में ये hint help करते है। यानी इसकी help से आप अपना password reset कर सकते है।


Contact Details
इस section में आपको अपना contact detail देना है। जैसे  – Landline Number, Fax Number, Mobile Number, Email Id etc. जो भी आपके पास available है। उसे fill up करें।


Address Of Individual

इस section में आपको अपना पूरा पता भरना है। जो भी valid address है। उसे जरूर दें। ये सभी जानकारी आपको इस page देनी होगी।  जब आप सभी जानकारी fill up कर दें। तो  “Continue” पर click करें।

Step 5.

इसके बाद आपके सामने एक pop up आएगा। जिसमे आपका मोबाइल नम्बर और जीमेल आईडी लिखा होगा।
उसे वेरिफाई करें। इसके बाद  “Confirm” पर क्लिक करें।

Confirm Your Mobile Number And Email

Step 6.

जैसे आप confirm पर click करेंगे। आपके मोबाइल नम्बर और gmail id पर ओटीपी जाएगा। और आपके सामने एक नया page खुलेगा। इस page में आपको ओटीपी भरना है।

OTP Confirmation

 जो Email  पर ओटीपी आया है। उसे  “E-mail OTP” वाले box में enter करें।

 जो ओटीपी Mobile number पर आया है। उसे “Mobile OTP” वाले बॉक्स में टाइप करें।

ये दोनों ओटीपी टाइप करने के बाद  “Validate” पर click करें.

Step 7.

अब आपने income tax website account बना लिया है। अब आपके सामने successful का messege आ जाएगा। इसमें Transaction id भी लिखी होती है। इस process के बाद आपके mobile और gmail id पर एक messege आएगा। जैसा कि niche देख सकते है।

इसका मतलब है। कि आपने income tax की website पर registration complete कर लिया है।
अब आप कभी भी income tax की website पर जाकर login करके अपना tax file कर सकते है। login करने के लिए आपको user id में अपना pan number और password में जो पासवर्ड आपने बनाया था। उसे टाइप करके login करें।

Conclusion
आज के इस post में आपने सीखा की कैसे income tax ki website pr registration karte hai , उम्मीद है।कि बहुत से लोगो का आप income tax ki websites पर account बनाने आ गया होगा। अगर आपके मन मे कोई doubt है। तो कॉमेंट करके पूछ सकते है। अगर आप जानना चाहते है कि uc news tds refund ke liye kaise apply kare तो कमेंट करके बताइये। full पूरी जानकारी step by step दी जाएगी। यह जानकारी अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।