google pay se paise kaise transfer kare 2020
google pay se paise kaise transfer kare 2020
google pay kya hai ये सभी जानते होंगे। तभी तो आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे है। इस आर्टिकल को पढ़ने का एक उद्देश्य है कि आपको आपके प्रश्नों का जबाब मिले। आपके उम्मीद है। कि आपके निम्न प्रश्न हो सकते है।
#google play se paise kaise transfer kare
#google pay se paise kaise kamaye
#google pay ko account se kaise jode
#google pay transaction limit
#google pay customer care number
#how to transfer money from google pay to bank account
google pay आपके payment को बिल्कुल सिक्योर रखता है। सिक्योरिटी के मामले में इससे अच्छा कोई payment app नही है। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे। google की सिक्योरटी के साथ पैसे कैसे ट्रांसफर किए जाते है। अगर नही जानते है कि google pay पर नया एकाउंट कैसे बनाते है। तो google pay पर एकाउंट कैसे बनाएं। जरूर पढ़ें।
google pay se bank me paise kaise send kare
google pay से पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आप अपने App को open करें।
Step1– जब आप App open करेंगे। तो आपसे 4 अंको का सिक्योरिटी Pin मांगा जाएगा। Pin को एंटर करने के बाद आपका google pay अकाउंट ओपन होगा ।जब आप google pay पर अपना अकाउंट बना रहे थे तभी इस pin को आपने क्रिएट किया था। तो इस पिन का यूज करके आप गूगल pay अकाउंट को ओपन करे।
Step-2– अब आपके सामने google pay का main डैशबोर्ड आ जाएगा। यहां आप सबसे पहले New का ऑप्सन देख सकते है। इस ऑप्सन पर क्लिक करें।
Step3– जब आप New पर क्लिक करेंगे। तो आपके सामने एक नया page आएगा। इस page पर आप bank transfer का option देख सकते है। Google pay से bank में पैसे भेजने के लिए आप इस क्लिक करें।
Step4– जब आप bank transfer के option पर क्लिक करेंगे। तो bank detail भरने का एक फॉर्म आएगा। जैसा कि नीचे के image में देख सकते है।
2आ– इस कालम में उस bank खाते में नम्बर लिखें। जिसमे आपको पैसे भेजने है। इसके बाद इसी नम्बर को नीचे वाले विकल्प Re-enter account number में भी सही-सही भरें।
IFSC- इस कालम में आप ifsc code भरेंगे। जो आपके बैंक passbook में होता है। अगर आपको नही पता तो आप google में सर्च कर सकते है। जैसे IFSC CODE इसके बाद अपने bank का नाम और ब्रांच लिखकर।
Recipient Name- जिस व्यक्ति के एकाउंट में आप पैसे भेजना चाहते है। उनका नाम लिखें। नाम वही होना चाहिए। जो bank पासबुक में लिखा हुआ है। सभी detail भरने के बाद continue पर क्लिक करें।