EMI par loan kaise nikale zestmoney se paise kaise nikale
Last updated on August 7th, 2024 at 04:32 pm
EMI par loan kaise nikale zestmoney se paise kaise nikale
आजकल सभी product online मिल रहे है। ऐसे में shoping करना आसान जरूर है। लेकिन payment करने के लिए पैसे होने जरूरी है। ऐसे में सभी लोग ऐसे option की तलाश में है। जिसकी help से उन्हें emi पर product मिल जाएं। अक्सर लोग search करते रहते है। bina credit card ke emi pe mobile या product kaise le … ZestMoney par Loan approve kaise hoga ? zestmoney, bina interest emi par mobile kaise kharide , इन्ही सभी प्रश्नों का जबाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाला है इस post को पूरा पढ़ें।
वैसे तो बहुत से loan देने वाली company है offline और online जो आपको loan provide कराती है और अगर आपके पास proper documents है तो आपको कही भी loan आसानी से मिल जायेगा लेकिन हो सकता है वह आपको थोड़ी सी harassment का सामना करना पड़े,आज के इस पोस्ट में मैं zest money loan के बारे में बताने वाला हूँ जो आपको बहुत help करेंगे। चाहे आप एक students है या self employed है या आप एक salaried professional है। आप सभी को financial बहुत help करने वाला है Zest money
यहाँ से आप सभी 1000 से 5 लाख तक loan ले पाएंगे।
दोस्तों zest money से loan लेने की प्रक्रिया को जानने से पहले आइये एक नजर company के और detail के ऊपर डालते है ,जिससे की company के professional होने का प्रमाण मिलेगा,दोस्तों zest money bangalore karnatakaa की company है पूरा पता –
ZestMoney (Camden Town Technologies Pvt Ltd), Ground & Third Floor, Indiqube Celestia, Site No. 19 & 20, Koramangala 1A Block, Koramangala, Bengaluru, Karnataka
इस company को 2015 में बनया गया था ,इस company में लगभग 200 से ज्यादा कर्मचारी है और ये पुरे भारत में online service देती है , Priya Sharma, Lizzie Chapman and Ashish Anantharaman ये इस company के key person है अगर आप चाहे तो zest money linkedin page पढ़ सकते है या आप इनके website पर जा सकते है जो की है www.zestmoney.in .
Zest Money Service(EMI par loan kaise nikale )
zest money का ये मानना है के अभी भी सभी के पास credit card नहीं है और अगर आप credit card के लिए apply करते है बैंक को तो उसके लिए अलग सी criteria है जो बहुत कम लोग पूरा कर पाते है तो यहाँ zest money आपको आपके banking transaction को ध्यान में रखते हुए यानी आपके income और expanse को देखते हुए आपको एक virtual credit देती है जिसे आप online या offline 200 से ज्यादा store ,eCommerce website पर इस्तेमाल कर सकते है .लेकिन शुरूआती समय में आपको बहुत छोटे रकम मिलती है लेकिन जैसे जैसे आप use इस्तेमाल करते है ये credit limit बढती है.
zest money partners
Flipkart ,AmazonUpgardMyntraCredrMILight SpeedJabongCue MathMake my TripGreatLeaksClearTripSangeethaUrbanUPACityZefoWise AppsPaperfyOYOEMI BabaHiring SquareBits PilaniEzeeStartup
दोस्तों जैसा की आपने ऊपर की लाइनों में zest money के partners website के बारे में पढ़ा जहा आप zest money से मिले हुए loan credit को यहाँ इस्तेमाल कर सकते है जिसे अगर पंक्तिवध ( Categorized ) किये जाये तो ये कुछ इस तरह है,
Smartphone
Electronics
Furniture
Fashion
Travels
Education Courses
zest money personal loan
यहाँ zest money ने mi credit के साथ मिलकर personal loan भी दे रही है जो आप online shopping या अपने bank account में transfer भी कर सकते है ,zest money से मिलने वाले personal loan को आप अपने हिसाब से repayment का समय रख सकते है जैसे मान लिया आपने 6000 का loan लिया तो आप इसे 12 महीनो के आसान क़िस्त पर दे सकते है ,ध्यान रहे आपको यहाँ loan पहले कम राशि में मिलता है और repayment के बाद ये बढ़ता है,आपको यहाँ से बहुत कम documents पर personal loan मिल जाता है इसके लिए आपको कोई भी income proof देने की जरुरत नहीं.
Eligibility for zest money
दोस्तों zest money से अगर आप personal loan लेना चाहते है तो यहाँ eligibility कुछ इस प्रकार है जैसे,
आपके saving account में transaction होना चाहिए,
Internet access saving account का होना चाहिए,
cibil score अच्छा होना चाहिए
आधार कार्ड से आपका number link होना चाहिए जिससे आप यहाँ signup करते है,
Documentation for zest money
दोस्तों अगर आपके पास ये कुछ documents है तो आप zest money से personal loan बहुत ही आसानी से ले सकते है,
Aadhar card
Pancard
Working Information Only
How to Apply
दोस्तों जैसा की आपने ऊपर की लाइनों में पढ़ा तो अगर आप eligible है और documents भी है आपके पास तो इस link पर click करे और फिर दिए गए निर्देश के अनुशार अपनी पूरी detail डाल कर इसे signup करे ,ध्यान रखे यहाँ आपके saving account का id और password पूछा जायेगा आपके bank transaction को देखने के लिए तो डरने की जरुरत नहीं है क्योंकि पैसे transaction करने के लिए transaction password अलग होता है जो आपको नहीं डालना है,
zest money personal loan
अब जैसे ही आप signup करेंगे आपको शुरूआती एक छोटी सी राशि दी जाएगी जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है online बताये गए website पर और जब आप उस loan को repayment कर देने आपको mi की तरफ से personal loan का offer भी मिलेगा जो आपके zest money में आपके account के अंडे दिखेगा और तब आप उस loan के लिए request डाल सकते है. दोस्तों zest money अपने customer को 60,000 से भी ज्यादा personal loan देता है वो भी बहुत कम ब्याज पर.तो अगर आप समय पर लिए गए loan को चूका देते है तो आपको भी एक समय के बाद बड़ी loan राशि zest money की तरफ से मिलेगी.
Conclusion- आज के इस पोस्ट में आपने पढ़ा कि EMI par loan kaise nikale zestmoney se paise kaise nikale आप zesmoney से personal loanया credit ले सकते है ,इस पोस्ट के जरिये मैंने आपको सिर्फ जानकारी देने का प्रयाश किया है। इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।