Google pay account kaise banaye 2020
Last updated on January 10th, 2024 at 07:24 am
Google pay account kaise banaye 2020
Google Pay account kaise create kare.Google Pay se paise kaise send kare.Google Pay kaise install kare.Google Pay se balance kaise dekhe
Google Pay के द्वारा हम online पैसे के लेन-देन के लिए यूज करते है।
google pay मूल रूप से UPI आधारित एक Digital payment App है यह 16-sept-2017 को launch हुआ था। जो आपको कुछ ही seconds में पैसे भेजने और प्राप्त करने में हेल्प करता है।
पहले इस App को Google Tez के नाम से launch किया गया था। बाद में इसका नाम google tez से बदल कर Google pay रख दिया।
गूगल पे app BHIM और फ़ोन पे जैसा ही aap है ये App बहुत ही सुरक्षित है. यह google के द्वारा बनाया गया है। आप सभी जानते है। कि google कितनी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी है। आप अपने Mobile का उपयोग करके किसी को भी पैसे send और receive कर सकते हैं। आपको केवल Amount Enter करने और Payment करने के लिए Tap करना होता है।
Google pay आपको अपनी financial जानकारी जैसे Credit, Debit, Gift और Reward card भी store करने देता है जिसकी हेल्प से आप भविष्य में Online Payment कर सकते हैं। आप Google pay के साथ कुछ ही समय में Online shopping, Mobile recharge और बहुत कुछ कर सकते हैं।
यदि आप Google pay पर account open करते है तो तीन चीजें आपके पास ज़रूर होनी चाहिए।
1. आपके पास एक Bank Account होना चाहिए.
2. आपका Mobile number आपके Account number से जुड़ा होना चाहिए।
3. आपके पास ATM या Debit card का होना जरूरी है।
अगर आप google pay खाता खोलने के लिए ready है। तो आपके पास उपरोक्त 3 चीजें होनी चाहिए।
Google Pay account कैसे बनाए।
सबसे पहले यहां क्लिक करें जो आपको play store में ले जाएगा। इसके बाद google pay को अपने स्मार्टफोन में install करें।
फिर अपनी पसंदीदा language(भाषा) choose करें।
आपके बैंक में जो मोबाइल नम्बर रजिस्टर है। उसे टाइप करें। ( अपने एसएमएस, संपर्क और स्थान की अनुमति दें)
उसके बाद, यह स्वचालित रूप से आपकी ईमेल आईडी को डिटेक्ट कर लेगा। अभी आपको continue रखना है।
एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके Mobile number पर भेजा जाएगा, यह application OTP को automatic ही एक्सेस कर लेता है।
इसके बाद, आपको Screen lock चुनना होगा या आप Google pay Pin बना सकते हैं। किसी ऑप्शन को select करें और ‘continues’ पर Click करें।
अब अपना Google Screen lock या Pin सेट करें
अब आपका Google Pay account बन गया है। अब, आपको अपना Bank Account लिंक करना होगा ताकि आप आसानी से पैसा Transfer कर सकें।
Google Pay में बैंक खाता कैसे जोड़ सकते हैं
पहले google pay App Open करें फिर Top पर अपने name पर Tap करें।
अब एक नया page खुलेगा, आपको Add Bank account show होगा, उस पर Tap करें।
कई bank कि list दिखाई देगी आपको उस List से अपना ‘बैंक का नाम’ select करना होगा।
बैंक को select करने के बाद ok पर click करें।
एक verification sms भेजा जाएगा, उसके बाद आपका मोबाइल नंबर verification हो जाएगा। यह पूरी तरह से automatic process है।
Verification के बाद, एक नया page आएगा। अब नए बैंक खाते को Link करने के लिए ‘Enter UPI pin’ पर tap करें।
जैसे ही आप UPI Pin डालते हैं, बैंक खाता Google Pay App से लिंक हो जाएगा।
यदि आपके पास अपना UPI पिन है, तो आप उसका यूज कर सकते हैं:
अब आप Don’t know your UPI PIN पर क्लिक करें।
उसके बाद आपको अपने ATM या Debit Card के Last 6 digit को Last date के साथ Enter करना होगा।
उसके बाद, दाहिने कोने पर Tap करें। आपके Number पर OTP भेजा जाएगा।
अब आपको अपना ATM Pin डालना होगा और सबसे आखिर में Correct sign पर Tap करना होगा।
अब आपको अपना UPI Pin सेट करना है।
आपको एक Text message मिलेगा जिसे आपका UPI Pin सेट किया गया होगा।
आस-पास के किसी व्यक्ति को पैसे कैसे भेजें:
दोनों Phone पर Google Pay App खोलें।
Sender को screen के बीच में circle को Slide करने की आवश्यकता है जो screen Pay की ओर है। इसी तरह, जो व्यक्ति पैसे Recieve करने जा रहा है, उसे सर्कल को नीचे की ओर slide करना होगा
यह दिखाई दे, तो उनके Profile photo पर Tap करें। यदि आपको उनकी फोटो नहीं दिखती है तो Home Screen पर जाएं, Tap करें और QR Code Scan करें। Receiver से उनके QR Code को slide के लिए बोले, ताकि आप उसे Scan कर सक़ो।
अमाउंट और डिटेल Enter करें। और Payment का रूप चुनें।
Pay proceed के लिए Tap करें.
अपना UPI Pin Enter करें।
Payment हो जाने के बाद आपको एक Notification प्राप्त होगी।
भारत में किसी को भी कैसे पैसे भेजें:
अपना Google Pay Account खोलें
Payment करने के लिए किसी Contact पर Tap करें। यदि आप उस व्यक्ति को Contact में नहीं देखते हैं जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं, तो Home screen पर ‘New payment’ पर Tap करें
अब Home transfer पर टैप करें। सभी बैंक Bank detail Enter करें और Next पर click करे
अब डिटेल क़े साथ Amount enter करें ओर pay पर tap करें
पेमेंट करने के लिए Proceed to pay पर Tap करें।
अपना UPI Pin enter करें।
जब पैसा transfer हो जायेंगे तो आपको पास एक Notification मिलेगी। आपको Debit Amount के बारे में आपके बैंक से एक पूरा SMS भी मिलेगा।
Google पे बैलेंस कैसे चेक करें?
आपक़ो Google Pay App open करना है।
नीचे स्क्रॉल करें और Check Balance पर click करें
अपने bank पर टैप करें और अपना UPI पिन Enter करें।
अब आपका अपने Account का bank balance दिखाई दे जाएगा।
Google Pay अकाउंट कैसे बंद करें?
यदि आप अब Google पे का उपयोग नहीं करना चाहते हैं तो आप अपना Google पे अकाउंट हटा सकते हैं:
Google Pay App open करें।
google pay App में बाएं तरफ प्रोफाइल फ़ोटो पर टैप करें।
उसके बाद Close account पर टैप करें।
फिर confirm पर Tap करें।
आपका Account closed हो जाएगा।
जब आप अपने App को बंद
करेंगे। तो आपका बैंक एकाउंट अपने आप रिमूव हो जाएगा।
Conclusion – दोस्तों आज हमने आपको Google Pay account kaise create kare.Google Pay se paise kaise send kare.Google Pay kaise install kare.Google Pay se balance kaise dekhe कि जानकारी दी है हमें उम्मीद है इस Post से आपको बहुत help मिलेंगी ।अगर आपको google pay app से related कुछ Problem हो तो आप comment box में पूछ सकते हो हम आपकी ज़रूर help करेंगे।