Internet marketing in hindi (full guide) 2019
Internet marketing in hindi (full guide) 2019
Digital marketing– आज के समय मे internet marketing का scope बहुत ही तेजी बढ़ रहा है। इस words से सभी लोग परिचित होंगे। आज के इस article में आप जानेंगे। internet मार्केटिंग क्या होता है। इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते है। आजकल इसका scope कितना है। आने वाले समय मे electronic या email मार्केटिंग का future कितना है। सब आप इस post में जानेंगे। बस आपको यह post लास्ट तक पढ़ते रहना है। इसको पढ़कर आपके सभी doubts clear हो जाएंगे। तो चलिये शुरू करते है।
Internet or digital marketing क्या होता हैं ?
किसी भी product या content को online इंटरनेट के द्वारा world wide means globally यूजर्स तक पहुचाने के इस तरीके को कहते है। digital marketing. इसे करने के लिए हम computer, mobile टैबलेट या किसी अन्य digital device का यूज कर सकते है। ये सभी device internet से connect होने चाहिए। इस complete process को हम internet or digital marketing या online internet marketing के नाम से जानते है। उम्मीद है। कि आप electronic या internet marketing का मतलब समझ गए होंगे।
जब हम लोग offline मार्केटिंग करते है। तो वहां advertise करने के लिए हम लोग news paper, handbill, poster, hording, loudspeaker, का हेल्प लेते है। और इसका यूज करके सिर्फ किसी local area में किसी product का ads कर सकते है। जबकि इंटरनेट मार्केटिंग या digital marketing की help से किसी product या content का world wide ads कर सकते है। इस process को करने के लिए हमे कही जाने की जरूरत नही है।
यह भी पढ़ें:
- यूसी न्यूज़ से 20 हजार महीना कमाएं(with proof)
- यूसी न्यूज़ पर नया एकाउंट बनाकर पैसे कमाए
- 1000 रुपये प्रतिदिन कमाए
- एमसेन्ट (mcent) से पैसे कमाए
Digital, electronic या internet marketing कैसे करते हैं?
आज के समय मे सब कुछ digital होता जा रहा है। सभी product या content का प्रचार भी digital हो गया है। आपने देखा और सुना होगा। कि राजनीतिक पार्टियां भी election के समय digital या internet marketing का help लेती है। तो चलिए जानते है। कि आज के समय मे कितने तरह से internet marketing किया जा रहा है।
1- Display Advertising
आजकल youtube का trends काफी बढ़ गया है। सभी लोग youtube का यूज अपने अलग-अलग requirement के हिसाब से कर रहे है। youtube गूगल का एक digital product है। बड़ी-बड़ी product कंपनियां google को पैसे देकर अपने product का ads कराती है। आपने यूट्यूब पर वीडियो देखते समय कुछ सेकंड का advertisement जरूर देखा होगा। इसके अलावा tv पर भी ads दिखाए जाते है। आप यदि internet marketing से पैसा कमाना चाहते है। तो आप एक यूटूबर बनकर वीडियो ads से पैसे कमा सकते है।
2- Blogging advertisement
Internet marketing का यह सबसे अच्छा way है। आपने किसी blog या website पर visit किया होगा। वहां भी ads देखने को मिलते है। जब कोई keyword google में search करते है। तो google आपके इस activity को track करके आपके interest के हिसाब से आपको ads दिखाता है। product owner का यही उद्देश्य होता है। कि वह उचित यूजर के पास अपने product का ads दें। वही काम google करता है। वह आपकी activity को track करके आपके सामने ads show करता है। for example अगर आप google में insurance policy के बारे में search कर रहे है। तो google आपको insurance से संबंधित ads दिखाएगा। यानी keywords के अनुसार आपको ads दिखाए जाते है। इसे blogging advertisement कहते है। यह भी internet या digital marketing का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
आप blog या वेबसाइट के माध्यम से अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट भी कर सकते है. यह फ्री blog भी हो सकता है या paid blog भी हो सकता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, बस जरुरत है इसे updated रखने की.
आजकल youtube का trends काफी बढ़ गया है। सभी लोग youtube का यूज अपने अलग-अलग requirement के हिसाब से कर रहे है। youtube गूगल का एक digital product है। बड़ी-बड़ी product कंपनियां google को पैसे देकर अपने product का ads कराती है। आपने यूट्यूब पर वीडियो देखते समय कुछ सेकंड का advertisement जरूर देखा होगा। इसके अलावा tv पर भी ads दिखाए जाते है। आप यदि internet marketing से पैसा कमाना चाहते है। तो आप एक यूटूबर बनकर वीडियो ads से पैसे कमा सकते है।
3- Text Ads
आपने कोई blog post पढ़ते समय text ads जरूर देखा होगा। ये ads blog post के text से मिलते-जुलते होते है। अक्सर यूजर इस तरह के ads को content का हिस्सा मानकर उस पर क्लिक करते है। और उस ads page पर पहुच जाते है। google का यही उद्देश्य होता है। कि आपको उस page पर कैसे भेजे। यही है। digital या blogging marketing अब तो आप इसके बारे में समझ गए होंगे।
4- Search Engine Optimization (SEO) or local search
Search engine optimization (SEO) भी इंटरनेट मार्केटिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यदि आपने कोई blog या website बनाया है या कोई ecommerce website बनाया है तो आप उसे serp (search engine result page) के first पेज पर लाने के लिए google algoritham को ध्यान में रखकर जो step follow करते है उसे ही search engine optimization (SEO) कहा जाता है. blog या website के लिए traffic increase करने का एक बड़ा जरिया search engine ही होता है। seo दो प्रकार के होते है. on page seo और दूसरा off page seo होता है। अब तो आप seo के बारे में समझ गए होंगे।
5- Sponsored Search
जब कोई keyword गूगल या किसी search engine में search किया जाता है तो उस वेबसाइट से संबंधित अन्य वेबसाइट serp(search engine result page) के first result के ऊपर दिखता है, उसमे आप ads लिखा हुआ देख सकते है। जिसे sponsored search कहते है।
6- Social media optimization
जब आप किसी social media जैसे Facebook, twitter linkedIn, Instagram, का यूज़ करते है तो आप देखते होंगे की timeline पर कुछ user friendly ads show होते है. जो यूजर के browser cache और search history के आधार पर show होते है. यदि आप social media के द्वारा विज्ञापन करते है तो इसे आप filter की help से आप gender और age को सेट कर सकते है. यह advertising सबसे cheap and best तरीका है।
Facebook द्वारा आप अपने target audience तक बहुत ही सस्ते और effective तरीके से जा सकते है.और अपने content या product को introduce करा सकते है।
Digital marketing की दुनिया में यदि आप ने twitter को अनदेखा कर दिया तो आप बहुत बड़ी गलती कर गए. इस समय twitter पर 300 million से भी ज्यादा यूजर है.यह internet marketing के लिए facebook की तरह ही best प्लेटफॉर्म है.
7- Mobile Ads
मोबाइल ads में आप यूजर के मोबाइल पर सीधे sms send कर सकते है. या यूजर यदि smartphone यूज़ करता है तो उसके mobile screen direct ads दिखा सकते है.अपने कई apps का यूज किया होगा। उसमे आपने देखा होगा। कि ads आपके पूरे screen को cover कर लेते है। जिसे intercial ads कहते है।
8- Email marketing
अगर आपके पास blog और website है। तो जिस पर आप किसी product का review करते है। तो आप email के द्वारा उस product का sell लिंक यूजर के पास भेज सकते है। वह यूजर लिंक पर क्लिक करके आपके उस blog पर जा सकेगा।
Conclusion
अब आप समझ गए होंगे कि internet marketing या digital marketing क्या हैं। और कैसे online paise kamate है। क्यों सभी national और multi national कंपनी इसे इस्तेमाल कर रहे है. यदि यह article आप लोगो को पसंद आया। तो इसे whatsapp Facebook, Google+, Twitter पर जरुर शेयर करे. एक बात औऱ article में कोई कमी रह गई हो तो कॉमेंट करके जरूर बताए।