airtel thanks app se paise kaise kamaye
airtel thanks app se paise kaise kamaye
Airtel payment app kya hai, airtel thanks app se paise kaise kamaye, Airtel Thanks App Download kare
आज के समय में सब कुछ डिजिटल हो चुका है। और कोरोना वायरस की वजह सभी रिचार्ज की शॉप बंद हो चुकी है। ऐसे में रिचार्ज की समस्या को देखते हुए टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने work from home की स्कीम में Airtel App को लांच किया है। इस App से आप अपना रिचार्ज और दूसरों का रिचार्ज करके 4 प्रतिशत कमीसन प्राप्त कर सकते है। यानि आप एयरटेल से पैसे पैसे कमा सकते है। इसके अलावा भी कई तरीके है। जिसकी हेल्प से आप पैसे कमा सकते है अगर आप सब कुछ जानना चाहते है। तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
Airtel thanks App से आप अपने मोबाइल नम्बर की info जैसे कितने का रिचार्ज हुआ है। कितना बैलेंस और कितना डेटा है। सब कुछ जान सकते है। अगर आप नीचे दिए गए लिंक से एयरटेल app इनस्टॉल करते है। तो आपको 100 रुपये का रिचार्ज बेनिफिट फ्री में मिलेगा।
airtel thanks app का यूज करने के लिए आपके पास निम्न चीजों की जरूरत पड़ेगी।
Requirment:-
1. Android phone (4G)
2. Airtel Sim (4G)
3. Airtel Thanks App
4. Minimum 50Mb Data
उम्मीद करते है। कि आपके पास ये सभी चीजें होंगी। तो बिना देर किए आप नीचे दिए गए airtel thanks App लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें। और पाएं 100 रुपये का रिचार्ज फ्री में।
Airtel Thanks App Download
- अगर आप अभी लिंक से install करते है। तो आप हर एक रिचार्ज पर 4 प्रतिशत का कमीशन प्राप्त कर सकते है 100+50 अतिरिक्त रिचार्ज। सब कुछ जानने के लिए अंत तक पढ़ें।
- जब आप लिंक से app install करके open करेंगे। तो आपसे आपका airtel मोबाइल नम्बर पूछेगा।अगर आपके पास एयरटेल का नम्बर नही है। तो घर मे किसी का भी नम्बर यूज कर सकते है। अगर आप जियो या अन्य कोई सिम यूज करते है। और घर मे कोई एयरटेल का नम्बर है। तो उसे रजिस्टर करके पैसे कमा सकते है।
- जब आप एयरटेल का नम्बर रजिस्टर करेंगे। तो उस पर ओटीपी जाएगा। उस ओटीपी को यूज करने के बाद आपका app एक्टिव हो जाएगा।
- रजिस्टर हो जाने के बाद आपके सामने एयरटेल थैंक्स app का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा। जहाँ आपको 100 रुपये का डिस्काउंट कूपन भी दिखाई देगा। जिसका यूज आप रिचार्ज में कर सकते है।
- इसके अलावा आपको 50 रुपए एक और कूपन show होगा। जिसका अपने मोबाइल के रिचार्ज या दूसरे किसी एयरटेल मोबाइल का रिचार्ज करते समय यूज कर सकते है। इस कूपन के साथ 4 प्रतिशत कमीसन नही जुड़ेगा।
- अगर आप नेक्स्ट टाइम रिचार्ज करते हैं। तो आपको 4 प्रतिशत कमीसन हर एक रिचार्ज पर मिलेगा। आपको बता दें। कि यह लाभ lockdown की वजह मिल रहा है। जबकि ये कमीसन रिटेलर के लिए 3 प्रतिशत ही रहता था। जिसमें डिस्ट्रीब्यूटर 1 प्रतिशत लेते थे। यह ऑफ़र कम्पनी से सीधे मिल रहा है। इसलिए आपको 4 प्रतिशत का कमीशन मिल रहा है।
- सबसे पहले आपको airtel thanks App ओपन करना है। बैनर पर क्लिक करके रिचार्ज now के विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपनी इच्छानुसार रिचार्ज विकल्प को चुने।
- जब आप रिचार्ज विकल्प को सेलेक्ट कर लेंगे। तो आपसे पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा।
- पेमेंट करने के लिए कई ऑप्शन मिल जाएंगे। जैसे एयरटेल पेमेंट बैंक, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, paytm, नेट बैंकिंग इत्यादि।