union bank of india kyc form kaise bhare
union bank of india kyc form kaise bhare
Union bank kyc form download
How to fill Union bank of india kyc form
अक्सर बैंक में kyc form भरने के लिए कहा जाता है।
अगर आपके पास भी बैंक account है। तो आपने भी ये फॉर्म जरूर भरा होगा। या kyc form भरने में किसी की help ली होगी। अक्सर पढ़ें-लिखें युवा भी confused हो जाते है। जब उनके सामने kyc form भरने के लिए दिया जाता है। ऐसे में उनके अंदर एक डर बना रहता है। कि form भरने में कोई गलती न हो जाय। ऐसा तब होता है। जब उन्हें पहली बार kyc form भरना पड़ता है। ऐसे में उन्हें अपने बड़ो के सामने काफी असहजता महसूस होती है।
आजकल internet ने सब कुछ आसान बना दिया है। आपके अंदर जो querry है। उसे आप search कर सकते है। जिसका answer आपको कुछ ही second में मिल जाता है। google में आप seach करने के लिए अपने दोस्तों से बोल सकते है। कि kyc form kaise bhare full guide ऐसा लिखने पर उन्हें kyc form भरने का तरीका मालूम हो जायगा।
आज आपको union bank of india KYC for individual form भरना सिखाएंगे । सबसे पहले जैसा की union bank of india KYC application फॉर्म में दिया हुआ है की फॉर्म इंग्लिश और कैपिटल लेटर में fill करना है। और अपको union bank of india kYC फॉर्म भरने के लिए black पेन का use करना है ।
union bank of india kyc फॉर्म कैसे भरे
union bank of india kyc form कैसे भरना है step by step जानते है
- सबसे पहले आपको अपने बैंक ब्रांच में जाना है वहाँ आपको union bank of india का kyc फॉर्म लेना है। अगर आपको वहां से फॉर्म नही मिल रहा है तो आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
- सबसे पहले आपको अपना नाम और एकाउंट नम्बर लिखना है। जैसा आपके पासबुक में है। इसके बाद आपको अपना पता लिखना है। एड्रेस के ऊपर आपको 2 बॉक्स दिखाई देगा। अगर आप एड्रेस में कोई changes करना चाहते है। तो दूसरे बॉक्स को tick करें। अगर एड्रेस में कोई बदलाव नही करना है। तो पहले बॉक्स को tick करें।
- इसके बाद आप अपना वैलिड मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी लिखें। कोई भी सूचना आपके ईमेल और मोबाइल नम्बर पर ही आएगी।
- अब आपको अपने पिता और माता का नाम लिखना है। इसके अलावा जन्मतिथि और पैन नम्बर भरें
- आप कौन सा डॉक्यूमेंट सबमिट करना चाहते है। उसकी detail भरें। इसके अलावा राष्ट्रीयता भी लिखें।
- अब आपको अपना व्यवसाय वार्षिक आय और आय का स्त्रोत भी लिखें।
- इसके बाद वाले पार्ट में आपको अपना एकाउंट नम्बर हस्ताक्षर करना है। इसके अलावा एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो भी लगाना है।
- अब आप डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लगाकर फॉर्म जमा करें।
Union bank kyc form Download