Bank kycOnline paise

union bank kyc form kaise bhare

Last updated on January 26th, 2024 at 06:39 am

union bank kyc form kaise bhare

union bank kyc form kaise bhare

union bank kyc form kaise bhare [kyc Means- Know Your Customer]

union bank kyc form kaise bhare -आपका भी कोई न कोई बैंक खाता किसी न किसी बैंक में जरुर होगा , अक्सर बैंक में kyc form भरने के लिए कहा जाता है।
अगर आपके पास भी बैंक account है। और वह Union bank of India में है और आप को नहीं पता kyc कैसे करना है तो आप इस पोस्ट को जरुर पढ़ें  , अक्सर पढ़ें-लिखें युवा भी confused हो जाते है। जब उनके सामने kyc form भरने के लिए दिया जाता है।

ऐसे में उनके अंदर एक डर बना रहता है। कि form भरने में कोई गलती न हो जाय। ऐसा तब होता है। जब उन्हें पहली बार kyc form भरना पड़ता है। ऐसे में उन्हें अपने बड़ो के सामने काफी असहजता महसूस होती है।

union bank kyc form kaise bhare

आजकल internet ने सब कुछ आसान बना दिया है। आपके अंदर जो querry है। उसे आप search कर सकते है। जिसका answer आपको कुछ ही second में मिल जाता है। google में आप seach करने के लिए अपने दोस्तों से बोल सकते है। कि Union Bank Kyc Form Kaise Bhare  ऐसा लिखने पर उन्हें kyc form भरने का तरीका मालूम हो जायगा।

आज  आपको union bank KYC for individual form भरना सिखाएंगे । सबसे पहले जैसा की union bank of india KYC application फॉर्म में दिया हुआ है की फॉर्म इंग्लिश और कैपिटल लेटर में fill करना है। और अपको union bank of india kYC फॉर्म भरने के लिए black पेन का use करना है ।

union bank kyc form kaise bhare

union bank kyc form kaise bhare एक- एक स्टेप जानते है

सबसे पहले आपको अपने बैंक ब्रांच में जाना है वहाँ आपको union bank of india का kyc फॉर्म लेना है। अगर आपको वहां से फॉर्म नही मिल रहा है तो आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

union bank kyc form kaise bhare
union bank kyc form kaise bhare

आप इस फॉर्म को देख सकते है इसे 14 पक्तियों में विभाजित किया गया है जो भी कालम दिया गया है उसे ध्यान से भरना है ऐसा विचार हम सभी के मन में एक बार जरुर आता है लेकिन इनमे से कुछ छोड़ भी सकते है लेकिन यहा आपको सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी

  1. Name- इस कालम में आपको अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में अपना नाम लिखना है जैसा आपके पासबुक में लिखा गया है
  2. Father/Husband Name: जैसा आपके पासबुक में आपके पिता या पति का नाम लिखा है वैसे ही यहा आपको उनका नाम अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में लिखना है
  3. Customer Id- अक्सर हम सभी यहा समझ नहीं पाते है की यहा क्या भरे, जबसे नेट बैंकिंग का प्रचलन शुरू हुआ है तभी ये एक और कालम बढ़ गया है इसका प्रयोग नेट बैंकिंग में किया जाता हैं यह आपके बैंक पासबुक पर लिखा होता है वहा से लिख सकते है या इसे छोड़ भी सकते है यदि आप नेट बैंकिंग का यूज नहीं करते है
  4. Account No:  इस कालम में आपको अपना बैंक खाता संख्या भरना है
  5. Mailing Address:  इस कालम से तात्पर्य आपके स्थाई पते है यहा आप अपना पूरा पता भरे जिसमे पिन कोड भी भरना होता है याद रखे सभी अक्षर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में होना चाहिए
  6. Pan No: अपने पैन कार्ड नम्बर को भरे ,  इसे भरना और इसकी एक कॉपी बैंक में जमा करना union bank kyc फॉर्म में जरुरी होता है
  7. Email Id-  आप सभी स्मार्ट फ़ोन चलाते होंगे , आपके फ़ोन में जीमेल आईडी होता है फ़ोन से देखकर सही सही जीमेल आईडी जरुर भरे , इसमें आपके खाते से सम्बंधित सुचना बैंक द्वारा आती है लेकिन यह अनिवार्य भी नहीं है
  8. Constitution:  इसे भरना भी जरुरी है यहा सिर्फ आपको टिक करना है आपका बैंक खाता आपके नाम से है तो पहले वाले विकल्प Individual  पर टिक करे
  9. Occupation:  आप कौन सा कार्य करते है इसकी जानकारी यहा भरे
  10. Proof Of Document :  जैसे कि union bank kyc form भरने के लिए आपको अपना आधार कार्ड , पैन कार्ड , ले जाना होता है इस कालम में आप इन दोनों दस्तवेज का नाम और नम्बर भरे
  11. Country Residence:  हम सभी भारतीय है तो इस कालम में आपको भारतीय यानि अंग्रेजी में  Indian लिखना है
  12. Major Source Of Income:  आप कौन सा कार्य करते है इसकी जानकारी देनी है अगर आप एक सरकारी कर्मचारी है तो पहले वाले विकल्प पर टिक करे यदि आपका कोई बिजनेस है तो दुसरे विकल्प पर यदि आप किसान है तो चौथे विकल्प पर टिक करे
  13. Annual Income : यहाँ आप अपनी वार्षिक आय भरे , अगर आपको जानकारी है तो ठीक अन्यथा नार्मल इन्कम 42000 भर सकते है
  14. Account No/ Signature: अब आपको बैंक का खाता संख्या भरना है और अपने हस्ताक्षर करके फोटो वाली जगह पर एक पासपोर्ट साइज का एक फोटो लगाए
  15. अब आप डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लगाकर फॉर्म जमा करें।
Conclusion- इस आर्टिकल में आपने union bank kyc form kaise bhare से संबंधित जानकारी पढ़ी। जैसे union bank का kyc फॉर्म कैसे भरना है उम्मीद है। कि यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी। इसे आप अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर शेयर करें। आप अपने प्रश्न और सुझाव कॉमेंट बॉक्स में लिख सकते है।

Union bank kyc form Download