बैंकिंग

bank of india kyc form kaise bhare

Last updated on January 10th, 2024 at 07:23 am

bank of india kyc form kaise bhare

union bank kyc form kaise bhare
how to fill up kyc form sbi
bank of india online kyc form download
kyc details updation form
sbi kyc form pdf 2020
kyc details updation form sbi

देश मे सभी के पास सेविंग एकाउंट जरूर है। क्योंकि जनधन योजना की वजह से देश के सभी नागरिकों के पास बैंक एकाउंट हो चुका है। ऐसे में बैंक द्वारा जारी अनेक ऐसे गाइडलाइन है। जिसे सभी एकाउंट होल्डर को पूरा करना अनिवार्य है।

bank of india में KYC क्यों जरूरी है

Kyc यानि know your customer यानि अपने ग्राहक के बारे में सही जानकारी रखना बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए जरूरी है। ऐसा नही है। कि सिर्फ bank of india में ही kyc जरूरी है। देश के सभी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए जरूरी है। kyc form online और offline दोनों तरीक़े से भरा जाता है। यहां आपको kyc form offline kaise भरे, से संबंधित जानकारी दी रही है।

  • सबसे पहले आपको अपने बैंक ब्रांच में जाना है। जहां भी आपका खाता खुला हुआ है। वहां आपको kyc form मिल जाएगा। अगर kyc फॉर्म बैंक ब्रांच से नही मिल रहा है। तो आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है। 
    Bank of india kyc form kaise bhare
  • ऊपर के इमेज में आप kyc form का फॉर्मेट देख सकते है। आपको Branch name, date, Account number, और पासपोर्ट साइज फ़ोटो लगानी है। 
  • इसके बाद आपको अपना पता लिखना है। इस कॉलम के ऊपर 2 बॉक्स बना हुआ हैं। अगर आपको अपने address ने कोई changes करने है। तो B वाले बॉक्स को tick करें। यदि कोई changes नही करने है। तो A वाले बॉक्स को tick करें। 
  • आप ID प्रूफ में क्या लगाना चाहते है। उसकी detail भरें। और उस डॉक्यूमेंट की फ़ोटो कॉपी लगाएं। 
  • इसके बाद date, Name और हस्ताक्षर मैन्सन करें। 
  • नीचे office यूज का कॉलम छोड़ दें। 
Conclusion– इस आर्टिकल में आपने bank of india में kyc फॉर्म kaise bhare से संबंधित जानकारी पढ़ी। उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी। इस जानकारी को अपने सभी सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर शेयर करें। आप अपने सवाल और सुझाव कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। 
bank of india kyc form kaise bhare

Bank of india kyc form Download