Online paise

Mcent browser se paise kamane ke tarike hindi me 2019

Mcent Browser playstore se download karake paise kamaye 

Mcent browser के अलावा बहुत से ऐसे एप है। जिसे लोग ब्राउज़र के रूप में यूज करते है। अक्सर जो भी आप फोन यूज करते है। उसमें आपको डिफाल्ट ब्राउज़र मिल जाता है। लेकिन आप उस ब्राउज़र को चलाना पसंद नही करते है। लेकिन इस Mcent ब्राउज़र को चलाना आप जरूर पसंद करेंगे। क्योंकि Mcent आपको कुछ पैसे कम का मौका देता है। जबकि अन्य किसी भी ब्राऊज़र से आपको पैसे नही मिलते है।

Mcent Browser playstore se download karake paise kamaye
Mcent Browser 

Playstore से download करें Mcent browser

सभी लोगो के स्मार्टफोन में playstore होता है। आप भी प्लेस्टोर का यूज करते होंगे। अब आप Mcent browser का यूज करके प्लेस्टोर को कमाई का एक माध्यम बना सकते है। अपने mcent के अलावा बहुत से browser का यूज किया होगा। लेकिन वहां से आपको कुछ नही मिलता है। लेकिन Mcent browser को आप अन्य browesr की जगह यूज करेंगे। तो आप इससे कुछ पैसे रोज कमा सकते है। Mcent browser की एक खास बात यह है। कि जैसे ही कोई भी चीज सर्च करते है। वैसे ही आपके Mcent ब्राउज़र के एकाउंट में पॉइंट जुड़ जाते है Mcent brower के एकाउंट में मिला हुआ यह पॉइंट पैसे के रूप में कन्वर्ट हो जाता है। इससे आपको रिचार्ज करना होता है। तो आप इस पैसे का यूज कर सकते है। अगर आप Mcent browser में यूट्यूब से वीडियो देखते है। तो भी आपके Mcent के एकाउंट में पॉइंट्स एड होते है। इसके अलावा भी बहुत से माध्यम पैसे कमाने के लिए आपको इसमे मिल जाएंगे। सभी ने इस App से कुछ-कुछ तो जरुर कमाया होगा. अब mCent एक बार फिर से नए तरीके से User को पैसा कमाने का मौका देने वाला है।  Mcent Browser Se Paise Kaise Kamaye है।

Mcent Browser playstore se download karake paise kamaye

Mcent ब्राउज़र में क्रोम ब्राउज़र जैसे ही फीचर मिल जाते है। अगर आप क्रोम ब्राउज़र यूज करते है। तो आपको मालूम होगा। कि इसमें क्या-क्या फीचर रहते है। फिर भी मैं आपको बताना चाहूंगा। कि Mcent ब्राउज़र आपको Incognito Browser
Home Screen Shortcut
Data Saver “text only”
Bookmarks
Browser History
Smart search
Smart Downloading इत्यादि सभी फीचर मिल जाते है।
अगर आप सोच रहे है की आप MCent Browser से कमाए गए पैसे को Paytm, या Bank Account में Transfer कर सकते है. तो आप बिलकुल गलत है. क्योकि MCent से कमाए गए Points से आप केवल Mobile phone को रिचार्ज कर सकते है और आप इसे कही भी भेज नहीं सकते है। इस ब्राऊज़र से आप इंटरनेट सिर्फ करके, फेसबुक चलाकर, यूट्यूब पर वीडियो देखकर, अमेज़न पर अपने पसंद के सामान देखकर पैसे कमा सकते है। यानि कि जबतक आप इस ब्राउज़र को चालू रखेंगे। आपको उसके हिसाब से पॉइंट्स मिलते रहेंगे।

MCent Browser में वो सभी Features मिलते है. जो की UC Browser में मिलते थे. इसके साथ इसमें Earning New Feature Extra add है.MCent Wallet में जब आप एक Friend को invite करेंगे और वह आपके link से MCent Download और account create कर लेगा. तो आपको उसके 9000 Points यानि 9 रुपये मिलेंगे और इसे आप 2 से 3 दिन बाद Redeem कर सकते है।  निचे दिये गए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके इस Mcent browser को प्लेस्टोर से  डाउनलोड करें। करने के बाद आपके सामने नीचे दिए गए चित्र के अनुसार फीचर आ जायेगा। जब आप इसे पहली बार खोलेंगे। तो आपके सामने इस तरह का पेज दिखाई देगा। यहां आपसे मोबाइल नम्बर और फ़ेसबुक से लॉगिन करने का परमिशन मिल रहा है। आप इस Mcent ब्राउज़र को अपने mobile नम्बर से लॉगिन करें। आपको इस बॉक्स में अपना मोबाइल नम्बर भरने के बाद एंटर करना है।आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। जिसे भरने के बाद आप इस Mcent ब्राउज़र में लॉगिन कर पाएंगे। यह याद रहे कि जिस मोबाइल नम्बर का यूज आप कर रहे है। उस पर एक ओटीपी आ जायेगा। Mcent browser आपके नम्बर को आपके मोबाइल से जोड़ देता है। यानी कि आप इस मोबाइल नम्बर पर सिर्फ एक नम्बर यूज कर सकते है। यदि आप चाहते है। कि बाद में दूसरे मोबाइल नम्बर को इस फोन में लगाकर Mcent browser को यूज करें। तो ऐसा नही होगा। जो नम्बर रजिस्टर हो चुका है। उसी का यूज करें। किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते है। तो कॉमेंट करें।

Mcent Browser playstore se download karake paise kamaye

Download Mcent Browser