हिंदी में

google pay(tej) kya hai google pay se paise kaise kamaye 2020

google pay(tej) kya hai google pay se paise kaise kamaye 2020

# google pay(tej) आज के समय का सबसे पॉपुलर वॉलेट बन चुका है। आप सभी जानते है कि google के बहुत सारे प्रोडक्ट है। यह बहुत बडी इंटरनेशनल कंपनी बन चुकी है। आजकल सभी के पास एंड्राइड मोबाइल है। और इसमें सब कुछ गूगल का है। जिस एंड्राइड की बात कर रहे है। वह भी गूगल की टीम ने तैयार की है। आज का आर्टिकल निम्न टॉपिक पर होगा। 

#google pay kya hai 

#google pay se paise kaise kamaye 2020 #google pay par account kaise banaye #google pay se recharge kaise kare #google pay referral kya hai #google pay ko bank se kaise link kare 


# google pay kya hai 

आजकल मार्केट में बहुत सारी पेमेंट वॉलेट कंपनियां आ चुकी है। जैसे कि phonepay, paytm, oxygen, इन सभी में paytm को भी लोग पसंद करते है आपको बता दें। कि ब्रांड कोई भी हो जब तक पब्लिक उसके बारे में नही जानती है उसका प्रमोशन नही हो पाता है। ऐसे में paytm ने अपना खूब प्रचार करवाया। paytm की स्थापना अगस्त 2010 में हुई थी। इसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा है। इस business को देखते हुए। गूगल ने भी अपने पेमेंट वॉलेट का इंडिया में लांच करने का सोच लिया। और 17 अगस्त 2017 को गूगल ने tej सॉफ्टवेयर को लांच किया। App लांच होने के 37 दिन के अंदर 8.5 मिलियन इंस्टाल हुआ। जिसे देखकर गूगल ने इसे और प्रमोट करने के बारे में सोचा। बाद में इसका नाम TEJ से बदल कर google pay रख दिया गया। और आज ज्यादातर लोग google pay को यूज करना पसंद करते है।

आपको बता दें। कि google pay ऑनलाइन payment method है। जो गूगल की सिक्योरटी के साथ काम करता है। यानि कि यह एक trusted app है। अन्य payment app के मुकाबले इसका सिक्योरिटी system बहुत ही स्ट्रांग है। आज बहुत ही आसानी से पैसे अपने बैंक में भेज सकते है। इसके अलावा आप शॉपिंग भी कर सकते है। इसके बहुत सारे फ़ीचर है। लेकिन जानकारी के न होने के कारण यूजर इसका लाभ नही ले पाते है। आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप  google pay के बारें में सब कुछ जान जाएंगे।

#Google pay se paise kaise kamaye

जैसा कि इस आर्टिकल के टाइटल में लिखा हुआ है। कि google से पैसे कैसे कमाए। तो आपको इसके बारे में भी बताया जा रहा है। google pay आपको निम्न सर्विस प्रोवाइड कराता है जिसकी हेल्प से आप पैसे कमा सकते है।

Mobile, DTH recharge– आप सभी जानते है। कि मोबाइल shop वाले रिचार्ज करके पैसे कमाते है। उन्हें 3 प्रतिशत का कमीसन मिलता है। इसके लिए उन्हें सभी कंपनियो के मास्टर कार्ड और बैलेंस रखने की जरूरत पड़ती है। जबकि google pay से आप किसी भी कंपनी का रिचार्ज बहुत हो आसानी से कर सकते है। अगर कमीसन की बात करें। तो यहां आपको कैशबैक मिलता है जो 3 प्रतिशत से अधिक भी हो सकता है। इसके अलावा आप किसी भी कंपनी का DTH रिचार्ज कर सकते है। इसमें भी कैशबैक मिलता है। जिसका जो आपके बैंक में चला जाता है। इसके अलावा अगर आपके पास शॉप है। तो ग्राहक से एक रिचार्ज पर 20 रुपये चार्ज कर सकते है।

Electric bill- इसके अलावा आजकल बिजली का बिल पेमेंट भी ऑनलाइन हो चुका है। आप bill payment करके कैशबैक के रूप में पैसे कमा सकते है।

Water bill- शहरी क्षेत्रों में पानी का बिल भी ऑनलाइन जमा किया जाता है। आप google pay से लोगो का water bill payment करके पैसे कमा सकते है।

Insurance, bank payment transaction, loan emi – अगर आपके पास शॉप है। तो आप ग्राहकों insurance क़िस्त भी google pay से जमा कर सकते है। इसके अलावा बहुत सारे लोगो के पास बैंक जाने का टाइम नही होता है। वे ऐसी सर्विस चाहते है। जो उनके बैंक में पैसे जमा कर सके। आप उनके बैंक में पैसे google pay से भेज सकते है। और उनसे एक्स्ट्रा पैसे भी चार्ज कर सकते है। जबकि आपको google भी कैशबैक देता है। अगर आप bajaj finance का क्रेडिट कार्ड यूज करते है। तो आप गूगल pay से इसे pay कर सकते है। यानी आपको बहुत सी services मिल जाती है। जिसकी हेल्प से आप google pay से पैसे कमा सकते है।

promote google pay– आप सभी जानते है। कि कोई भी कंपनी हो वह अपने सर्विस को प्रमोट जरूर करती है। आप google pay को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है। अगर आप अपने दोस्तों और relative के मोबाइल में google pay install कराते है। और उन्हें इसके यूज के बारे में बताते है। तो उन्हें भी google pay से पेमेंट करना आ जाएगा। और google इसके बदले आपको कैशबैक भी देगा। जिसे रेफ़रल कहते है। इससे पैसे कमाने के लिए आपको कुछ भी खर्च नही करना है। यह कमीसन बदलता रहता है। यह 50 रूपये से 180 रुपये के बीच होता है। रेफ़रल से पैसे कमाने के लिए आपको google pay पर एकाउंट बनाने आना चाहिए। तभी आप इससे पैसे कमा सकते है। तो चलिए जानते है। कि गूगल pay पर एकाउंट कैसे बनाए।

#Google pay par account kaise banaye 

google pay(tej) kya hai google pay se paise kaise kamaye



अगर आप पहला कैशबैक पाना चाहते है। तो यहां क्लिक करके google pay अपने मोबाइल में install करें। अगर आप प्लेस्टोर में जाकर google pay install करेंगे। तो आपको कोई कैशबैक नही मिलेगा। इस बात को ध्यान में रखें कि आपको first पेमेंट करना जरूरी है इसके लिए आप कोई रिचार्ज भी कर सकते है। या आप नही चाहते है। कि पैसे खर्च हो। तो आप मुझपर ट्रस्ट करें। और मात्र 20 रुपये मेरे google pay एकाउंट में ट्रांसफर करें। और कैशबैक पाएं। ये 20 रुपये आपको वापिस आपके गूगल pay एकाउंट में भेज देंगे। इस प्रकार आपके पैसे भी खर्च नही होंगे। और आपको google pay से फर्स्ट पेमेंट भी पा जाएंगे।


Google pay के लिए जरूरी डॉयमेंट

1- bank account with mobile number
2- Gmail id
3- Debit card (ATM card )
Install google pay and get cash back 

Step1– यहां से install करें- Google pay
जब आप ऊपर दिए गए लिंक से google pay अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके open करेंगे। तो सबसे पहले आपसे आपकी भाषा को select करने के लिए कहा जायेगा। आप अपनी सुविधा के अनुसार अपनी भाषा चुने। इसके बाद ऊपर right side में arrow के निशान पर क्लिक करें।

step2– अब आपके सामने दूसरा पेज आएगा। आपके मोबाइल में जो भी सिम है। उसका नम्बर आ जायेगा। अगर आपका यही नम्बर आपके बैंक में लिंक है। तो arrow वाले बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े। अगर मोबाइल नम्बर change करना चाहते है। तो चेंज कर सकते है। याद रहे कि बैंक से लिंक मोबाइल नम्बर आपके इस फ़ोन में लगा होना जरूरी हैं। आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। जिसे मोबाइल ऑटोमेटिक डिटेक्ट कर लेगा। इसके बाद आपका gmail id डिटेक्ट करेगा।

step3– जो भी gmail आईडी है। उसके नीचे continue का ऑप्सन मिलेगा। उस पर क्लिक करें। अगर आप चाहे तो उसे चेंज कर सकते है। app जो भी परमिसन मांगे उसे allow जरूर करें।

step4– जब आप continue पर क्लिक करेंगे। तो आपके सामने सेक्युरिटी लॉक का ऑप्सन आएगा। यहां आपको 2 ऑप्सन मिलेंगे। पहला use your screen lock और दूसरा create google pin आप कोई भी चुन सकते है। अगर आप use your screen lock को select करके continue पर क्लिक करते है। तो आपसे आपका screen pin या pattern मांगा जाएगा। उसे अनलॉक करें। अब आपके सामने गूगल pay का tutorial आएगा। उसे पढ़ सकते है। अब आपका गूगल pay account बन चुका है। अब आप अपने बैंक को लिंक करेंगे।

step5– आप इस page में ऊपर ad account देख सकते है। यहां आप क्लिक करें। जब आप क्लिक करेंगे। तो ad bank का ऑप्सन आएगा। इस पर क्लिक करें और अपना बैंक सेलेक्ट करें। उसे सेलेक्ट करते ही आपके मोबाइल से 1 रुपया कटेगा। और आपके मोबाइल नम्बर से यह आपका बैंक एकाउंट अपने आप डिटेक्ट कर लेगा। इसके बाद आपके सामने upi का पेज आएगा।

step6– यहाँ आपको 2 ऑप्सन मिलेंगे। अगर पहले से upi यूज करते है। तो your upi pin को सेलेक्ट करें और अपना pin enter करें। अगर आप पहली बार upi यूज करने जा रहे है। तो पहले वाले ऑप्सन don’t know you pin पर क्लिक करें और अपना कोई पिन एंटर करें। बिना upi pin के आप किसी को पैसे ट्रांसफर नही कर सकते है।

Step7– जब आप पहले वाले ऑप्सन don’t know your upi pin पर क्लिक करेंगे। तो आपके सामने और पेज खुलेगा। इसमें आप अपने atm card का अंतिम 6 नम्बर एंटर करें। इसके बाद एटीएम card का expiry date enter करें। इसके बाद ऊपर राइट साइड में नेक्स्ट का ऑप्सन है। उसपर क्लिक करें। अब आपका upi पिन ready हो जाएगा। और आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भी आएगा। जो ऑटोमेटिक डिटेक्ट कर लेगा। इस ओटीपी वाले ऑप्सन के नीचे दिये गए कॉलम में आपको अपना एटीएम पिन एंटर करके ok पर क्लिक करना है। अब एक और पेज आएगा यहां आपको अपना upi pin एंटर करना है। जो 4 अंको का होना चाहिए। इसे याद रखे। अब आपके मोबाइल पर successful का मैसेज आ जायेगा। अब आपका बैंक एकाउंट आपके google pay से लिंक हो चुका है अब आप किसी को पैसे google pay से भेज सकते है। यहां आपको reward और offer का ऑप्सन मिल जायेगा। जहां क्लिक करके आप पैसे कमाने का तरीका जान सकते है।

Conclusion– आज के इस आर्टिकल में आपने google pay क्या है और google pay से पैसे कैसे कमाए। इसकी जानकारी पढ़ी। उम्मीद है कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। इसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर शेयर करें। google pay से पैसे जरूर कमाए।