हिंदी में

VPN ka use kaise kare

VPN ka use kaise kare 

बहुत सारे user net पर search करते रहते है। कि vpn kya hai, vpn का use क्यों किया जाता है, vpn का use kaise kare, How to use con free and laid, what’s benifit of vpn इन सभी प्रश्नो का जबाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाला है। बस आप इसे पूरा पढ़ें। 

internet में बहुत सी website ऐसी है जो की बहुत से Countries में ब्लॉक है अब ऐसे में आप उन  ब्लॉक website को जो आपके देश में ब्लॉक है उन्हे एक्सेस करना चाहते है तो आप उन वेबसाइट को कैसे यूज़ कर सकते है। तो ऐसे में आप vpn use कर सकते है vpn के use से आप कोई भी ब्लॉक वेबसाइट आसानी से access कर सकते है घर बैठे, तो इस post में , मैं आपको वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (Virtual Private Network) के बारे में बताऊंगा कि यह कैसे आप  इसके प्रयोग से अपने आईपी एड्रेस (ip address) को बदल सकते है और किसी भी ब्लॉक sites को आसानी से एक्सेस कर सकते है।

VPN kya hai ?
vpn का fullform virtual private network होता है ये एक प्रकार का private नेटवर्क होता है जो की किसी भी यूजर को दुनिया में कही भी और कभी भी इस नेटवर्क को एक्सेस करने की अनुमति देता है इसके लिए आपको network कंपनी की तरफ से एक ip address और log in user name और पासवर्ड मिलता है जिसकी help से आप दुनिया में कही से भी इस नेटवर्क को access कर सकते है
VPN  नेटवर्क का USE ज्यादातर बड़े बड़े कंपनी के वेबसाइट (companies),education institutions वेबसाइट ,goverment वेबसाइट , इत्यादि में use किया ज्यादा है क्योंकि इन साइट्स में बहुत ही important डाटा होता है जो की हैकर चुरा सकते है इसलिए vpn यूज़ किया जाता है वी पी एन किसी भी तरह के डाटा को इन्टरनेट में गुप्त तरीके से भेजता है जिससे किसी भी hacker को मालूम नहीं चलता की डाटा कैसे और खान भेजा गया है तो ये एक सिक्योर और सेफ होता है

VPN नेटवर्क आपको फ्री में भी मिल सकता है या फिर आप पैसे देकर भी इस नेटवर्क को खरीद सकते है अगर आप एक FREE VPN यूज़ करते है तो इसके कुछ खामिया यानि limitation होती है और अगर आप किसी VPN को खरीदते है तो उसमे आपको बहुत सारे features मिलेंगे.
फ्री vpn सर्विस यूज़ करने के नुकशान और फायदे:
free VPN में आपको कुछ पैसे देने की जरुरत नही पड़ती है यानि की इसमें आपको जो भी फीचर मिलेगा वह आप फ्री में use कर सकते है
अगर आप कोई भी ब्लॉक वेबसाइट यूज़ करना चाहते है तो आप free vpn का यूज़ कर सकते है
free vpn में आपको ads शो होंगे या फिर आप कुछ लिमिटेड बैंडविड्थ (Bandwidth) ही यूज़ कर सकते है
अगर आपका डाटा highly confidential है तो फ्री वी पी एन यूज़ करना सही नहीं है क्यों की फ्री वी पी एन प्रोवाइड करने वाली कंपनी आपके data को दुसरे user  के साथ शेयर कर सकते है अपने profit के लिए।
paid VPN  सर्विस  (Paid vpn) यूज़ करने के फायदे :
अगर आप एक VPN सर्विस को खरीदते है तो ऐसे ने आपका  डाटा पूरा सेफ रहता है
PAID वी पी एन सर्विस कंपनी आपके किसी भी तरह के डेटा को किसी के साथ शेयर नहीं करता
वी पी एन PAID सर्विस में आपको अनलिमिटेड बैंडविड्थ के साथ और भी बहुत सारे मिलेंगे
computer में vpn कैसे use करते है
वैसे तो आप कंप्यूटर में vpn  मैन्युअली(Manually) use कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको एक ip address और user name और password की आवश्यकता होगी। जो कि आपको internet पर फ्री में मिल जायेगा या फिर आप इसे purchase भी कर सकते है लेकिन यहाँ मैं आपको सबसे best तरीका बताऊंगा कि कैसे आप एक free vpn जो की ओपेरा कंपनी के द्वारा provide किया गया है जो की एकदम सेफ और बेस्ट है और बिलकुल free है तो चलिए आइये जानते है
1. सबसे पहले आपको अपने computer या laptop (जिसमे आप vpn यूज़ करना चाहते है) में Opera Developer सॉफ्टवेर को install करना है आप इस सॉफ्टवेर को नीचे दिए गए link में जाकर download कर सकते है ये फ्री है
2. सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करने के बाद इसे open कीजिये इसके बाद आपको उपर की side Menu में click कीजिये।  फिर सेटिंग्स(Settings) में क्लिक करे
3.अब सेटिंग के अन्दर आपको Privacy & security पर click करना है उसके बाद आपको vpn के option में enable vpn पर tick(√) करना है उसके बाद आपके opera ब्राउज़र में VPN enable यानि active हो जायेगा।  इसके बाद आप इसी ब्राउज़र के अन्दर किसी भी ब्लॉक website को एक्सेस कर सकते है
जैसे ही आप enable करते है तो vpn active हो जायेगा। उसके बाद आपको ब्राउज़र के url के पास vpn लिखा हुआ आएगा। आप यहां click करके वी पी एन को on और off कर सकते है इसके साथ ही आप location भी बदल सकते है जैसे की नीचे screenshot में दिखाया गया है
मोबाइल में VPN कैसे use kare
अगर आप mobile में vpn use करना चाहते है तो ये बहुत ही आसान है आपको प्ले स्टोर में बहुत सारे App मिल जायेंगे। जो की एकदम free है में आपको इसी एक एप की help से ही vpn यूज़ करना सिखाऊंगा क्यों क इस एप में आपको कोई यूजर आईडी पासवर्ड की आवश्यकता नहीं होगी ये App आपके फ़ोन में अपने आप ही vpn की सारी सेटिंग्स को setup कर देगा फिर आप VPN यूज़ कर सकते है। तो आइये सीखते है कि किस तरह आप अपने smartphone में वी पी एन का use करके किसी भी ब्लॉक websites को एक्सेस कर सकते है
1.सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन में turbo VPN एप को install करे इस एप को आप नीचे डाउनलोड पर click करके इनस्टॉल कर सकते है
2.install करने के बाद आपको App ओपन करना है इसके बाद आपको location सेलेक्ट करना है और  उसके बाद connect पर click करना है।  जैसे ही आप कनेक्ट पर click करेंगे।  वैसे ही आपके फ़ोन में vpn एक्टिवेट हो जायेगा। इसे देखने के लिए आप notification bar में active हुए देख सकते है। इसके अलावा जब आप google का home पेज open करेंगे। तो page में नीचे आपको country का नाम दिखाई देगा।
computer में vpn कैसे use करते है
वैसे तो आप कंप्यूटर में vpn  मैन्युअली(Manually) use कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको एक ip address और user name और password की आवश्यकता होगी। जो कि आपको internet पर फ्री में मिल जायेगा या फिर आप इसे purchase भी कर सकते है लेकिन यहाँ मैं आपको सबसे best तरीका बताऊंगा कि कैसे आप एक free vpn जो की ओपेरा कंपनी के द्वारा provide किया गया है जो की एकदम सेफ और बेस्ट है और बिलकुल free है तो चलिए आइये जानते है
1. सबसे पहले आपको अपने computer या laptop (जिसमे आप vpn यूज़ करना चाहते है) में Opera Developer सॉफ्टवेर को install करना है आप इस सॉफ्टवेर को नीचे दिए गए link में जाकर download कर सकते है ये फ्री है
2. सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करने के बाद इसे open कीजिये इसके बाद आपको उपर की side Menu में click कीजिये।  फिर सेटिंग्स(Settings) में क्लिक करे
3.अब सेटिंग के अन्दर आपको Privacy & security पर click करना है उसके बाद आपको vpn के option में enable vpn पर tick(√) करना है उसके बाद आपके opera ब्राउज़र में VPN enable यानि active हो जायेगा।  इसके बाद आप इसी ब्राउज़र के अन्दर किसी भी ब्लॉक website को एक्सेस कर सकते है
जैसे ही आप enable करते है तो vpn active हो जायेगा। उसके बाद आपको ब्राउज़र के url के पास vpn लिखा हुआ आएगा। आप यहां click करके वी पी एन को on और off कर सकते है इसके साथ ही आप location भी बदल सकते है जैसे की नीचे screenshot में दिखाया गया है
मोबाइल में VPN कैसे use kare
अगर आप mobile में vpn use करना चाहते है तो ये बहुत ही आसान है आपको प्ले स्टोर में बहुत सारे App मिल जायेंगे। जो की एकदम free है में आपको इसी एक एप की help से ही vpn यूज़ करना सिखाऊंगा क्यों क इस एप में आपको कोई यूजर आईडी पासवर्ड की आवश्यकता नहीं होगी ये App आपके फ़ोन में अपने आप ही vpn की सारी सेटिंग्स को setup कर देगा फिर आप VPN यूज़ कर सकते है। तो आइये सीखते है कि किस तरह आप अपने smartphone में वी पी एन का use करके किसी भी ब्लॉक websites को एक्सेस कर सकते है
1.सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन में turbo VPN एप को install करे इस एप को आप नीचे डाउनलोड पर click करके इनस्टॉल कर सकते है
2.install करने के बाद आपको App ओपन करना है इसके बाद आपको location सेलेक्ट करना है और  उसके बाद connect पर click करना है।  जैसे ही आप कनेक्ट पर click करेंगे।  वैसे ही आपके फ़ोन में vpn एक्टिवेट हो जायेगा। इसे देखने के लिए आप notification bar में active हुए देख सकते है। इसके अलावा जब आप google का home पेज open करेंगे। तो page में नीचे आपको country का नाम दिखाई देगा।
VPN ka use kaise kare full guide step by step
Conclusion
आज के इस अंक में आपने vpn के बारे में जानकारी प्राप्त की। vpn का use kaise करे, Vpn क्या है। उम्मीद है। कि आपको इसके बारे में बहुत कुछ जानकारी मिल गई होगी। फिर भी आपको बता दें। कि
vpn एक virtual private network होता है. जिसकी मदद से आप अपने डेटा को encrypt कर सकते है vpn की help से आप किसी भी ब्लॉक website को आप कही से भी access कर सकते है और वी पी एन की help से आप अपने ip address को बदल के किसी भी website को एक्सेस कर सकते है। अगर आपको कोई प्रश्न पूछना है। तो कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ share करें।

धन्यवाद!