sbi net banking form kaise bhare
Last updated on January 10th, 2024 at 07:23 am
sbi net banking form kaise bhare
बहुत से बैंक खाताधारक गूगल में सर्च करते है।
#sbi net banking form kaise bhare
#How can I activate Net banking in SBI without going to bank?
#How can I register for SBI net banking?
#How can I activate SBI internet banking with pre printed kit?
#How can I fill my Boi internet banking form?
#sbi internet banking registration through online
#sbi net banking online registration
#how to fill sbi internet banking form
#sbi net banking form pdf
#sbi net banking online registration process
#sbi net banking form online apply
#sbi net banking saral form pdf
आपके इन सभी प्रश्नों का जबाब इस आर्टिकल में। मिलने वाला है। आप इसे अंत तक जरूर पढ़ें।
क्या आपका कोई account भारतीय स्टेट बैंक(SBI) में है? क्या आपने अब तक internet banking की सुविधा के लिए ragistration नहीं कराया है?
क्या केवल इसलिए आप ऐसा नहीं कर रहे हैं क्योंकि आपको net banking लिए SBI की शाखा जाना में पड़ेगा? तो अब चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. Net banking activation के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए आपको SBI की शाखा में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आज से पहले net banking सुविधा के लिए एकाउंट होल्डर को बैंक ब्रांच तक जाना पड़ता था. वहां एक नेट बैंकिंग का फॉर्म भरना पड़ता था. फिर सुविधा शुरू करने से पहले निर्देशों की प्री-प्रिंटेड किट का इंतजार करना पड़ता था. यानि बहुत से प्रोसेस का सामना होना निश्चित था। लेकिन अब ऐसा नही है।
SBI के ब्रांच जाने का समय न होने पर अब आप घर से ही SBI की नेटबैंकिंग सुविधा के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. यह काम पूरी तरह से online किया जा सकता है. यहां हम बता रहे हैं कैसे?
How can I register for SBI net banking?
SBI net banking के लिए Online ragister कराने की शर्तें
- SBI की इंटरनेट बैंकिंग सेवा के लिए खुद को ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए कुछ शर्तों का पूरा होना जरूरी है।
- अगर आपका एकाउंट जॉइंट है। तो आप इसका लाभ नही उठा सकते है। आपको Net banking activate कराने के लिए SBI की शाखा में जाना पड़ेगा
- दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि SBI के रिकॉर्ड में आपका mobile number ragister होना चाहिए. साथ ही आपका ATM कार्ड active होना चाहिए. आपको यह भी सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि पहले से ही आपने ब्रांच में सुविधा के लिए आवेदन न कर रखा हो
SBI की नेटबैंकिंग सुविधा में रजिस्टर करने के लिए अब आप नीचे बताए जा रहे स्टेप का पालन करेंगे।
सबसे पहले www.onlinesbi.com पर जाएं.
- New user activation/Registration पर क्लिक करें. आपकी स्क्रीन पर पॉप-अप होगा जो यह सुनिश्चित करने के लिए पूछेगा कि क्या आपने पहले से ही ब्रांच से net banking kit तो नहीं प्राप्त किया है. इसमें ‘ok’ पर क्लिक करें
- अब आपकी स्क्रीन पर नया टैब खुलेगा. पहली बार खुद को रजिस्टर कराने पर आपको ‘New registration request’ पर क्लिक करें.
- आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा. यहां आपको अपना detail भरना होगा. जैसे अपना अकाउंट नंबर, सीआईएफ नंबर, पांच अंकों का ब्रांच कोड, कन्ट्री, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, सुविधा का नाम और कैप्चा कोड इत्यादि। आपको अपने अकाउंट नंबर, सीआईएफ और ब्रांच कोड का detail पासबुक के पहले पेज पर मिल जाएगा.
- सभी detail सही-सही भरने के बाद ‘submit’ पर क्लिक करें. जांच लें कि आपने जो भी detail भरा है वह सही हो.
- सफलतापूर्वक सब्मिशन के बाद आपके मोबाइल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड यानि ओटीपी भेजा जाएगा. ओटीपी दर्ज करें और ‘confirm’ पर क्लिक करें.
- अब आपको I have my ATM card (online registration without visit Branch) का विकल्प चुनें. आपको अपने ATM कार्ड का detail और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा. फिर ‘submit’ पर क्लिक करें.
- सफल submition पर अस्थायी यूजरनेम(temporary username ) दिखाई देगा. आपसे अपना log in password बनाने के लिए कहा जाएगा. सुनिश्चित करें कि आप ये अस्थायी यूजरनेम सुरक्षित तरीके से लिखें. पासवर्ड दोबारा एंटर करें और submit पर क्लिक करें.
- Password कम से कम 8 कैरेक्टर का होना चाहिए. इसमें बड़े और छोटे दोनों अक्षर होने चाहिए. कम से कम एक स्पेशल कैरेक्टर भी होना चाहिए. उदाहरण के लिए Ab12345@
- सफलतापूर्वक login password दर्ज करने पर आपको SBI कॉल सेंटर के निर्देशों के अनुसार एक घंटे बाद INTERNET BANKING सर्विस में लॉग-इन करने की सलाह दी जाएगी. आपसे अपनी पसंद का नया username बनाने के लिए कहा जाएगा. इंटरनेट बैंकिंग की शर्तों को स्वीकार करने के लिए checkbox को चुनें. फिर सब्मिट पर क्लिक करें.
- आपसे नया login password और profile password बनाने के लिए कहा जाएगा. याद रखें कि ये दोनों पासवर्ड अलग-अलग होते हैं. साथ ही आपको लिस्ट से एक गुप्त सवाल चुनकर उसका जवाब देने की जरूरत होगी. पासवर्ड भूलने पर यह सवाल आपसे किया जाएगा, आपको यह जवाब याद रखना चाहिए.आप ये सभी जैसे दोनों पासवर्ड और सवाल कही नोट कर लेने होंगे।
- बैंक रिकॉर्ड में बताई गई Date of birth, स्थान, देश और मोबाइल नंबर टाइप करें.
- Submit पर क्लिक करें. इन सभी detail के सेव हो जाने पर आप इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
SBI net banking form kaise bhare
Conclusion– आज के इस आर्टिकल में आपने sbi net banking without visit branch से संबंधित लेख पढ़ा। उम्मीद है। कि यह आपको पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये। आप अपने सवाल कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। आपके प्रश्नों का जबाब यथाशीघ्र दिया जाएगा।