Rapido kya hai rapida bike se paise kaise kamaye
Rapido kya hai rapida bike se paise kaise kamaye
Rapido captain kya hai Rapido App kaise install kare, Rapido bike taxi se paise kaise kamaye
अपने देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी को कम करने के लिए यहां की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। आज के समय में इंडिया में 22 लाख ड्राइवरों की कमी है। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार बतौर टैक्सियां न केवल सस्ती यात्रा प्रदान करेंगी बल्कि लाखों युवकों को रोजगार भी प्रदान भी करेगी। मोदी सरकार जल्द ही एक ऐसा प्लान पेश करने जा रही है, जिसके तहत आप अपनी बाइक को टैक्सी की तरह इस्तेमाल करके कमाई कर सकेंगे। इस स्कीम को बाइक टैक्सी कहा जाता है सरकार का यह सपना अब साकार हो रहा है। जो अब देश के सभी छोटे बड़े शहरों में आ चुका है। अगर आपके पास बाइक है। तो आप महीने में 25 से 40 हजार महीने कमा सकते है। बाइक से पैसे कमाने का अवसर आप ओला, रपीडो और जुगनू में देख सकते है। आज के इस अर्टिकल में हम आपको rapido के बारे में बताएंगे। कि rapido bike में रजिस्ट्रेशन कैसे करना है। और आप इससे पैसे कैसे कमा सकते है।
क्या है बाइक टैक्सी
बाइक टैक्सी यानी बाइक को टैक्सी की तरह इस्तेमाल करना ही bike taxi की सर्विस है। पहले यह सेवा बड़े शहरों में चल रही थी। लेकिन अब यह सभी छोटे शहरों में भी आ चुकी है। यदि आप भी rapido में काम करना चाहते है। तो कॉमेंट बॉक्स में अपना नाम और शहर का नाम लिखें।
क्या होता है किराया
अगर किराए की बात करें। तो यह सर्विस प्रति किलोमीटर पर कार्य करती है। जो कार टैक्सी सर्विस
से काफी सस्ती है। अगर आप किसी कस्टमर को 4 किलोमीटर तक ले जाते है। तो आपको 5 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से fare मिलता है। अगर दूरी 4 किलोमीटर से अधिक है। तो 7 रुपये प्रति किलोमीटर हो जाता है। अगर कोई कस्टमर 20 किलोमीटर जाता है। तो आपको 140 रुपये मिल जाएंगे। जबकि आपका पेट्रोल 20 से 25 रुपये का ही खर्च होगा। इसके हिसाब से आराम से दिन में 700 से 1200 रुपये कमा सकते है।
काम करने का समय
Rapido में काम करना पोर्टेबल है। आप फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों तरह से काम कर सकते है। आप सुबह 4 बजे से रात 12 बजे तक काम कर सकते है। वह आपके ऊपर डिपेंड करता है। अगर आप कोई और काम करते है। तो रपीडो में आप पार्ट टाइम भी कम कर सकते है।
Rapido join ke liye document
Rapido में काम करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट होने चाहिए। इस डॉक्यूमेंट अपलोड करना पड़ता है।
1- DL
2- bike RC
3-adhar card
4-mobile number
सबसे पहले आपको app install करना होगा। नीचे लिंक पर क्लिक करके आप app इनस्टॉल करें।
Install Rapido Captain App
जब आप App install कर लेंगे। तो open करेंगे। अब आपके सामने allow का ऑप्शन आएगा। उसे Allow करें इसके बाद आपके सामने मोबाइल नम्बर और पासवर्ड का ऑप्शन आएगा। आप अपना मोबाइल नम्बर वहीं यूज करें। जो आपके पास है। क्योंकि आपके मोबाइल पर ओटीपी आयगा। जिसे Enter करना होगा। ओटीपी अपने आप ditect कर लेगा।
अब आपके सामने अपना शहर चुनने का ऑप्शन आएगा। आप जिस शहर में काम करना चाहते है। उसे सेलेक्ट करें। इसके बाद bike taxi के सामने वाले बॉक्स को check करके Next पर क्लिक करें। आप आपके सामने Gmail Id सेलेक्ट करने का विकल्प आएगा। आप जो भी Gmail देना चाहते है। उसे सेलेक्ट करें। या Enter करें।
इसके Next बटन पर क्लिक करें। और अपना date of birth सेलेक्ट करें। जब यह कम्पलीट हो जाएगा। तो सेल्फी का ऑप्शन आएगा। आप सेल्फी देकर next पर क्लिक करें।
इसके बाद DL का detail जैसे DL नम्बर और expiry date भरने का ऑप्शन आएगा। इसे भरे और DL की image अपलोड करें।
इसके बाद Bike की डिटेल कैसे RC नम्बर और बाइक का कलर सेलेक्ट करना है। इसके अलावा RC के दोनों तरफ का इमेज भी अपलोड करें। अब आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है। अब आप अपने मोबाइल नम्बर और पासवर्ड का यूज करके Rapido captain App में लॉगिन हो सकते है।
Note: जब process पूरा कर लेंगे। तो कंपनी से आपके पास वेरिफिकेशन कॉल आएगा। इसके बाद आपकी Id चालू हो जाएगी।
Conclusion- आज के इस आर्टिकल में आपने पढ़ा कि rapido captain का क्या है। इससे पैसे से कमाए। यह
जानकारी आपको कैसी लगी। कॉमेंट करके जरूर बताएं। आप अपने सवाल कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। इस जानकारी को अपने सभी सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करें।