हिंदी में

Google pay se DTH recharge kaise kare 2020

Google pay se DTH recharge kaise kare 

google pay से (Dish TV) DTH recharge कैसे करें। यह टॉपिक उन लोगो के लिए काफी useful है। जिनके घर में DTH लगा हुआ। अगर आपका प्रश्न निम्न टॉपिक से सम्बंधित है। तो जरूर इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
#how to recharge dth using google pay
#google pay dish tv recharge
#google pay dth recharge offer
#how to do dth recharge from google pay
#videocon d2h recharge google pay
#airtel dth recharge google pay
#how to cancel dth recharge in google pay
#google pay dish tv recharge

आपको बता दें। कि google pay एक पेमेंट app है। जिसकी हेल्प से आप DTH के अलावा कई तरह की services ले सकते है। इसे google ने बनाया है। सिक्योरिटी के दृष्टिकोण से ये app सभी payment app से काफी trusted है। अगर आप google pay के बारे और अधिक जानकारी चाहते है। तो यहां क्लिक करें।

Google pay se DTH recharge kaise kare 

अगर आपने google पर अपना एकाउंट बना लिया है। तो अच्छी बात है। यहां क्लिक करके आप google pay App install कर सकते है। अगर आप new यूजर है। तो आपको 81 रुपए का फायदा भी मिलेगा।

Google pay से DTH रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आप अपने google pay एकाउंट को ओपन करें। ये आपसे 4 अंको का pin पिछेगा। उसे एंटर करके google pay को open करें।

Step-1 जब आप अपने google pay account को DTH रिचार्ज के लिए open करेंगे। तो आपको नीचे image जैसा page आएगा।  यहां आप नीचे देख सकते है। new payment लिखा हुआ है। DTH या कोई भी रिचार्ज करने के लिए या किसी को payment करने के लिए आप NEW payment पर क्लिक करें।

Google pay se DTH recharge kaise kare

Step2-जब आप new payment पर क्लिक करेंगे। तो आपके सामने नीचे दिए गए image जैसा option आएगा। अगर आपको मोबाइल रिचार्ज या bill पेमेंट करना है। तो आप ये option देख सकते है। लेकिन यहां DTH रिचार्ज करना इसलिए आपको search for people में DTH लिखकर enter बटन प्रेस करें।

Step3-जब इस option पर DTH लिखकर सर्च करेंगे। तो आपके सामने निम्न image जैसा ऑप्शन आएगा। यहां आप देख सकते है। सभी DTH कंपनियो की लिस्ट आ चुकी है। आप जिस किसी कंपनी के DTH का रिचार्ज करना चाहते है। उस पर क्लिक करें। हमे यहां airtel digital tv का रिचार्ज करना है। तो मैं इस पर क्लिक करूंगा। अगर आप पहली बार google pay से DTH रिचार्ज करने जा रहे है। तो आपको DTH का नम्बर लिंक करना होता है। इसके बाद हो आप रिचार्ज कर सकते है। आपको get started पर क्लिक करना है।

Google pay se DTH recharge kaise kare

 Step4- जब आप get started पर क्लिक करेंगे। तो आपके सामने निम्न इमेज जैसा option आएगा। आप इस फॉर्म में customer id और Account name का ऑप्शन देख सकते है। पहला ऑप्शन यानि customer id भरना अनिवार्य है। जबकि दूसरा आप छोड़ भी सकते है।
फॉर्म भरने के बाद सबसे नीचे दिए गए arrow पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पेज आयेगा। जिसमे आप इस फॉर्म की detail देख सकते है। यहां आपसे link account का ऑप्शन सबसे नीचे दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

Google pay se DTH recharge kaise kare
Step5-अब आपका DTH एकाउंट भविष्य में भी रिचार्ज करने के लिए google pay के साथ लिंक हो चुका है। यहां आपको make payment का ऑप्शन भी दिखाई देगा। make payment पर क्लिक करके आप अपने google pay से DTH रिचार्ज कर सकते है। जब आप पेमेंट करते है। तो आपसे आपका 6 अंको वाला google pay सिक्योरटी नंबर पूछा जाएगा। इस अंक को एंटर करें। और पेमेंट हो जाएगा। recharge successful का मैसेज भी आपको तुरंत मिल जाता है। 

Google pay se DTH recharge kaise kare 

Conclusion– आज के इस आर्टिकल में आपने पढ़ा। कि google pay से DTH रिचार्ज कैसे करें। आशा है। कि यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। 

Google pay     Install