Online paise

PNB bank atm form kaise bhare 2020

PNB bank atm form kaise bhare 2020

punjab national bank atm form kaise bhare, How to fill up pnb atm form अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आप बिलकुल यही प्लेस पर है। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। आपको एटीएम फॉर्म भरने के बारे में step by step जानकारी दी जाएगी। 

अगर आपका एकाउंट भी pnb  बैंक मैं है तो आपको भी एटीएम फार्म भरने की जरूरत पड़ सकती है  अगर आपका एकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है तो आपको भी एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ सकती हैं अगर आपने अभी तक एटीएम कार्ड के लिए apply नहीं किया है तो आपको बाद में एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म भरने की आवश्यकता पड़ेगी. अगर आप नहीं जानते हैं कि atm form कैसे भरा जाता है तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से पीएनबी एटीएम फार्म भर सकेंगे. तो चलिए जानते हैं कि पीएनबी बैंक में एटीएम फार्म के लिए अप्लाई कैसे करें. आपका बैंक अकाउंट जिस भी ब्रांच में है आप वहां जाकर एटीएम फॉर्म ले सकते हैं एटीएम फॉर्म का प्रारूप नीचे दिए गए इमेज के अनुसार होगा

अगर आप pnb atm form भरने जा रहे है। तो आप अपने साथ वे सभी डॉक्यूमेंट लेकर जाए। जिसकी जरूरत atm form के साथ पड़ने वाली है।

PNB ATM फॉर्म के लिए जरूरी डॉयमेंट
1- Pan Card
2-Adar car
3-DL
4-Rasan Card
5-Voter ID
6-10th Marksheet
7- passport size photo

pnb atm form भरने के लिए ऊपरोक्त कोई एक डॉक्यूमेंट जरूर अपने साथ रखें। उस डॉक्यूमेंट की फ़ोटो copy अटैच करनी पड़ेगी।

How to fill up pnb atm form 
Step 1– सबसे पहले आपको atm form में पासपोर्ट साइज फ़ोटो लगानी है। इसके बाद BO वाले ऑप्शन में अपने बैंक ब्रांच का नाम लिखें। इसके नीचे DATE के सामने FORM जमा करने की तारीख लिखें। इसके नीचे एक और कॉलम है। आपको किस टाइप का एटीएम कार्ड चाहिए। उसे टिक करें।

PNB bank atm form kaise bhare 2020

Step2– बैंक एकाउंट में आपका नाम जो लिखा हुआ हैं वहीं नाम यह अंग्रजी के बड़े अक्षरों में लिखें। अगर joint एकाउंट है। तो उस व्यक्ति का नाम उसके नीचे वाले कॉलम में लिखें।
एटीएम कार्ड यूज करने वाला व्यक्ति जॉइंट एकाउंट होल्डर है तो उसका आपसे क्या रिलेशन है। और उसकी जन्मतिथि नीचे दिए गए कॉलम में लिखें। अगर कोई जॉइन्ट एकाउंट होल्डर नही है तो इसे छोड़ दें।

Step3– इसके बाद का ऑप्शन type of card हैं इसके सामने 2 बॉक्स बना हुआ है। अगर आप स्वयं एटीएम कार्ड यूज करेंगे। तो पहले वाले बॉक्स पर tick करें। यदि business है। तो दूसरे वाले बॉक्स पर टिक करें।

Step4– इसके बाद अपना मोबाइल नम्बर और ईमेल आई भरें। जो मोबाइल नम्बर आपके बैंक एकाउंट से लिंक है। उसे हो भरें। अगर आपके पास gmail id नही है। तो आप बना सकते है। यहां क्लिक करें। gmail id kaise banaye

Step-5 अब अपने अपने बैंक एकाउंट का नम्बर है  और एकाउंट टाइप लिखें। अगर अन्य कोई एकाउंट खुला है तो उसका नम्बर भी link एकाउंट के सामने लिख सकते है।

Step-6 अब आप अपना हस्ताक्षर करें। अगर जॉइंट एकाउंट है  तो सभी एकाउंट होल्डर और कार्ड होल्डर के हस्ताक्षर होने चाहिए।

Conclusion– यह आर्टिकल आप शिखा की डायरी पर पड़ रहे है इसमें आपने पढ़ा। pnb bank atm form kaise bhare, आशा है। कि यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। आपके मन मे कोई सवाल है। तो कॉमेंट जरूर करें। इसे अपने सभी सोसल मीडिया एकाउंट पर जरूर शेयर करें।