HDFC net banking kaise activate kare 2020
Last updated on August 7th, 2024 at 04:13 pm
HDFC net banking kaise activate kare 2020
अगर आपका बैंक एकाउंट hdfc में है। तो आपके पास एक एटीएम कार्ड जरूर होगा। अगर आपके मन मे ये सवाल है। तो इसे जरूर पढ़ें।
How to activate HDFC net banking, HDFC net banking kya hai ise kaise start kare, ATM se net banking kaise activate kare,
आज के इस आर्टिकल में आपको HDFC net banking के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इसे पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से net banking activate कर सकते हैं
HDFC बैंक भारत में प्रमुख बैंकों में से एक है। यह अपने सभी खाताधारकों को HDFC नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है। HDFC नेट बैंकिंग का ऑनलाइन उपयोग करते हुए, खाताधारक कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
HDFC NET BANKING SERVICES
अपने सभी Account holder की सुविधा के लिए, HDFC बैंक ने अपने सभी Account holder के लिए नेट बैंकिंग की सुविधा start की है। HDFC net banking के साथ, खाताधारक अपने घर या ऑफिस से ही विभिन्न बैंकिंग सेवाओं का फायदा ले सकते हैं। ग्राहकों को केवल HDFC net banking के लिए Ragistration करना होगा और फिर आपको लॉग इन करना है।
HDFC Net Banking ke liye registration
HDFC net banking सुविधा का फायदा उठाने के लिए Account holder को HDFC नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। HDFC net banking ragistration के लिए, Account holder निम्नलिखित तरीकों में से किसी एक के माध्यम से रजिस्टर करा सकता है।
HDFC net banking सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए, account होल्डर ऑनलाइन HDFC नेट बैंकिंग पर जा सकते हैं और OTP का उपयोग करके ragistration कर सकते हैं।
- स्टेप 1: सबसे पहले आप यहां क्लिक करके HDFC net banking पोर्टल पर जाएं|
- स्टेप 2: यहां आपको कुछ इस तरह का page दिखाई देगा। यहां अपनी कस्टमर आईडी टाइप करें|जो आपके पासबुक पर होती है।
- स्टेप 3: इसके बाद मोबाइल नम्बर, इस बात का ध्यान रखे कि जो मोबाइल नम्बर आपके बैंक में लिंक है। वह आपके पास होना चाहिए। उसके बाद confirm पर क्लिक करें
- स्टेप 4: अब आपके सामने एक ओटीपी का बॉक्स आएगा। और आपके मोबाइल पर 4 अंको का ओटीपी जाएगा। उसे इस बॉक्स में भरें।
- स्टेप 5: अब आप net banking के लिए ragistration कर चुके है। आपके बैंक से एक welcome किट मिलेगा। जिसमे पासवर्ड होता है।
- स्टेप 6: अब आपको पुनः लॉगिन पेज पर जाना है। जहां आपको अपनी user id enter करना होगा।
- स्टेप 7: user id के नीचे IPIN एंटर करें। आपके सामने एक पासवर्ड change करने का पेज आएगा। जिसे आप इस image में देख सकते है।
यहां आपको अपना current password एंटर करना है। ये वही पासवर्ड है। जो आपको वेलकम किट में मिला है। इसके बाद नीचे वाले बॉक्स में new password बनाकर कभी भी HDFC net banking को लॉगिन कर सकते हैं।
ATM से HDFC NET BANKING ACTIVATE KARE
- स्टेप 1: सबसे पहले आपको निकटतम HDFC बैंक के ATM पर जाना है।
- स्टेप 2: इसके बाद HDFC bank debit कार्ड को मशीन में swipe करें और pin एंटर करें।
- स्टेप 3: अब आपके सामने आपके एकाउंट का पेज आएगा। जैसा कि withdraw करते समय आता हैं। यहां से आपको “OTHER OPTIONS” पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: इसके बाद “NET BANKING REGISTRATION” के विकल्प पर क्लिक करें। और confirn करें।
- स्टेप 5: जब आप कन्फर्म करेंगे। तो HDFC नेट BANKING के लिए RAGISTRATION हो जाएगा। और आपके एड्रेस पर IPIN भेज दिया जाता है। जिसमे आपकी USER ID और पासवर्ड होता हैं।
Customer care phone करके net बैंकिंग रागिस्ट्रेशन
- स्टेप 1 : सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से HDFC फोन banking नंबर पर कॉल करना होगा और वेरिफिकेशन के लिए user id जो आपके पासबुक पर होती है। डेबिट कार्ड नंबर, और पिन बताना पड़ेगा।
- स्टेप 2: अब आप phone-banking एजेंट से HDFC net banking रजिस्ट्रेशन के लिए request करें|
- स्टेप 3: अब आपके address पर Net banking के लिए IPIN कुरियर द्वारा एक सप्ताह के अंदर भेज दिया जाएगा।
HDFC net banking login प्रॉसेस
- स्टेप 1: जब आपके पास IPIN आ जाये। तो आप HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
- स्टेप 2: यहां आपको “लॉग-इन” पर click करना है
- स्टेप 3: इसके बाद “Continue to Netbanking” बटन पर click करें
- स्टेप 4: user id जो आपके बैंक पासबुक में होती है इसे एंटर करें फिर “Continue” पर क्लिक करें
- स्टेप 5: अब IPIN वाले enter करें। जो आपके पास लिफाफे में होती है। अब कैप्चा कोड भरकर continue पर क्लिक करें।