Online paise

e-sathi Portal par registration kaise kare

e-sathi Portal par registration kaise kare

आज का समय digital हो चुका है। आज हम बात करेंगे। e-sathi portal के बारे। e-sathi portal पर ragistration kaise kare, सबकी जानकारी आपको दी जाएगी। government द्वारा संचालित सभी सेवाएं online हो चुकी है। अब आपको ऑफिस के चक्कर नही लगाने होंगे। बहुत से लोगो को इसके बारे में जानकारी नही होती है। तो उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सरकार ने e-sathi portal की स्थापना करके सभी आवश्यक सेवाओं को online कर दिया है।

 आपको इन सेवाओं के लिए 10 रुपये ऑनलाइन जमा करने पड़ते है। और आपका एप्पलीकेशन जमा हो जाता है। इसके निस्तारण के लिए एक निश्चित अवधि निर्धारित की गई है। इस अवधि के अंदर अधिकारी को आपके एप्पलीकेशन का जबाब देना ही होता है। उत्तर प्रदेश सरकार eSathi ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के आम नागरिकों ई डिस्ट्रिक्ट की सेवाओं जैसे,जाति प्रमाणपत्र,आय प्रमाणपत्र,अधिवास प्रमाणपत्र,जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि बिभिन्न प्रकार की services eSathi online पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराती है |
eSathi पोर्टल से ऑनलाइन सुविधाएँ प्राप्त करने के लिए आपको esathi पोर्टल में पंजीयन करना होगा ।पंजीयन आप ऑनलाइन ही खुद कर सकते हैं जिसके बाद आप लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से e-sathi द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ ले सकेंगे ।यहाँ पर हम आपको eSathi पोर्टल पर Registration करने की प्रक्रिया बताएँगे जिससे आप भी इस प्रक्रिया को फॉलो करने पर खुद का eSathi पोर्टल पर लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड बना सकें और सुवधाओं का लाभ ले सकें ।
STEP 1: उत्तर प्रदेश eSathi पोर्टल पर जाने के लिए इस लिंक http://164.100.181.16/citizenservices/login/login.aspx का प्रयोग करें | जब आप 
Link पर click करेंगे। तो नीचे दिए गए चित्र के अनुसार page open होगा। इसमे login का option आ रहा है। अगर आपके पास पहले से e-sathi पर account बना हुआ है। तो आप यहां से यूजर आईडी और पासवर्ड की हेल्प से login कर सकते हैं यदि आप एक नया account बनाना चाहते है। तो नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण link पर क्लिक करें । 
e-sathi Portal par registration kaise kare
STEP 2:नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण link पर करेंगे। तो नीचे के चित्र के अनुसार पेज आ जायेगा।यूनिक लॉगिन आईडी दर्ज करें और उपलब्धता की जाँच करें यदि आपके द्वारा दर्ज की गयी आईडी उपलब्ध न हो तो दूसरी आईडी दर्ज कर अपनी बेसिक जानकारी फॉर्म में भरें सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद और जानकारी सुरक्षित करें बटन पर क्लिक करें|जब यह process पूरा हो जाएगा। तो आपके mobile पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी का यूज करके आप नया password बना सकते है। जो जरूरी है। 
STEP 3: रजिस्ट्रेशन के पश्चात फिर से आप लॉगिन पेज पर आ जाएँ और अपनी यूनिक लॉगिन आईडी एवं मोबाइल में प्राप्त OTP के माध्यम से लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करें |
STEP 4: प्राप्त OTP का उपयोग आप केवल एक बार ही कर सकेंगे इसलिए सबसे पहली बार लॉगिन करने के बाद आपको तुरंत प्रभाव से नया पासवर्ड बनाना होगा ।पासवर्ड ऐसा बनायें जो आपको याद रहे और सुरक्षित भी रहे |
सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद आप पोर्टल द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ ले पाएंगे । आवेदन करें मेनू टैब में जाकर आप दिखाई गयी ऑनलाइन सेवाओं के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकेंगे आवेदन करने के पश्चात उसकी पावती और स्थिति की भी जाँच कर सकेंगे। साथ ही प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकेंगे |

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते है ।