हिंदी में

Blogspot advance SEO setting kaise kare

Blogspot advance SEO setting kaise kare

BlogSpot Advanced SEO  kaise kare : Robots.txt, Meta Tag & More

आज के समय में blogging की फील्ड में बहुत से युवा आना चाहते है। अगर आप अपना knowledge share करना चाहते है। तो यह सबसे best और फ्री प्लेटफार्म है। बहुत से new blogger google में search करते रहते है। blogspot advance seo kaise kare, how to learn advance seo in blogging , how to setup blogspot setting.

How to Enable BlogSpot Advanced SEO settings?

इन सभी question के जबाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाले है। जानकारी के लिए इस post को अंत तक पढ़ें। ब्लॉग्गिंग से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव कॉमेंट बॉक्स में लिख सकते है। आज के समय में बहुत से blogger wordpress को यूज कर रहे है। क्योंकि यहां आपको बहुत से फीचर मिल जाते है जिसकी वजह से आपका आर्टिकल जल्दी search engine में रैंक करता है। लेकिन blogspot पर ये सभी सुविधाएं नही है। यहां सब कुछ mannual करना पड़ता है। अगर इस क्षेत्र में नए है। तो आपको blogspot का यूज करना चाहिए।क्योंकि इसकी hosting free जबकि wordpress पर work करने के लिए आपको hosting purchase करनी पड़ेगी। अगर आप invest नही करना चाहते है। तो blogspot सबसे best है। यह google का प्रोडक्ट है। google lifetime free hosting provide कराता है।

How to Enable BlogSpot Advanced SEO settings?

seo को 2 parts में divide किया गया है। on page seo और off page seo , इस post में हम log off page seo यानि advance seo setting को enable करना सीखेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

सबसे पहले आपको अपने blogger में login होकर डैशबोर्ड से setting और वहां से search preference में जाना है। यहां आपको ब्लॉग्गर द्वारा बनाये गए सभी advance seo setting के option मिल जाएंगे। आज हम लोग इन सभी advance setting को enable करना सीखेंगे। अगर आप यहां किसी प्रकार की गलती करते है। तो आपका आर्टिकल index नही करेगा।

यहां नीचे दिए गए चित्र और लिस्ट में आप blogger के advance feature को देख सकते है। 
  1. Description meta tag:
  2. Custom 404-page message
  3. Custom redirects 
  4. Custom robots.txt
  5. Custom Robots header tag
Blogspot advanced SEO का विकल्प ब्लॉग्गर की सभी post में मिल जाता है। blogger की setting>advance SEO setting> Custom Robots Header Tag को enable करें।  इसे किसे enable करना है। चलिये जानते है।

Blogger dashboard में जाकर setting में जाये। यहां आपको search preference पर click करना है। इसके बाद  Custom robots header tags के  सामने edit पर click करें।

Yes पर tick करें।

Save changes पर क्लिक करें।

यहां आपको blogger advanced seo के सभी विकल्प मिल जाएंगे। नीचे दिए गए image को देखकर option पर टिक करें। अगर आप यहां कोई गलती करते है। तो आपका post रैंक नही करेगा।

Blogspot advance SEO setting kaise kare

आपके एक wrong ऑप्शन select करने से आपका blog search engine में no index हो सकता है।  blogging में success पाने के लिए आपको seo की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। अगर आपको ये सब नही आता है। तो आप इस फील्ड में सफल नही हो पाएंगे।

Blogspot Blog की सभी Post में Search Preferences कैसे enable करें

Blogspot setting में Custom robots header tags enable करने के बाद  new post लिखने के विकल्प पर जाएं।  यहां आपको right sidebar me “Custom Robots Tags” का विकल्प दिखाई देगा. आप जब भी कोई नया post लिखकर publish करेंगे। और उस post को search इंजन में कैसे index कराना है। उसे यहां से manage कर सकते है।

इसमें 10-12 विकल्प मिल जाएंगे। जिसकी जानकारी होना जरूरी है। तो इस post में आपको इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी। इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
 अगर आपको custom robots.txt tags के बारे में पूरी जानकारी नही है। तो आप advanced setting को default ही रहने दीजिए।  यदि आपका ब्लॉग  WordPress पर है। तो आप Yoast SEO WordPress Plugin का यूज़ कर सकते है।

Search preferences में आपको 3 features दिखाई देंगे। Meta tags, Errors and Redirections और Crawlers and Indexing. इन 3 features में 5-6 विकल्प दिए गए है। नीचे की list में देख सकते है।

Description Meta Tag

Custom Page Not Found (Error 404)

Custom Redirects (Redirect any error 404 page on your blog)

Custom Robots.txt

Custom Robots Header Tag

तो चलिए इसके बारे में detail से जानते है। अगर आप blogger advance setting enable करना सीख जाएंगे। तो आप search engine में अपनी पोस्ट को रैंक करवा पाएंगे।

1. Meta Tags Description

सबसे पहले बात करते है। Meta Tags Description के बारे में, ये वह description होती है। जो  search engine में हमारे ब्लॉग post का title या link सर्च करने पर यूआरएल के निचे आता है।  आप इस section में अपने ब्लॉग के बारे में बता सकते है। इससे यूजर को पता चल जाएगा। कि आपका ब्लॉग किस टॉपिक पर लिखा जा रहा है। इस बात का ध्यान रखें। कि description 150 characters से अधिक नही होना चाहिए।
 यानी कि 2-3 lines में आपको अपने blog के बारे के बताना है।  अगर आप इससे अधिक characters का यूज करते है। तो वह save नही होगा। और सर्च इंजन में index भी नही करेगा।

अगर आपका blog tech से सम्बंधित है। तो आप उसके बारे में ही बताए। यहां मेरा एक blog www.yourphone360.in है। इस पर मैं स्मार्टफोन और अन्य digital device का रिव्यू लिखता हूं। तो हमने किस प्रकार description लिखा है। उसे आप इस screenshot में देख सकते है।

2. Custom Page Not Found (Error 404)

Error 404 page not found की
समस्या अक्सर आती रहती है यह आपके यूजर को irritate कर सकती है। इसलिए इन सभी बातों का ध्यान जरूर रखें। और इसकी setting करना न भूलें। जब हम किसी कारण से अपने blog पोस्ट को delete कर देते है। और वह सर्च इंजन में इंडेक्स रहता है। और जब कोई यूजर उस page पर क्लिक करता है। तो उसे page error 404 का messege आता है। यदि आप permalink में किसी प्रकार का परिवर्तन करते है। तो यही messege आता है। इसे आप अपने हिसाब से मैनेज कर सकते है। इसके लिए custom page not found में redirection link code add करना पड़ेगा।

यदि आपको redirection code create करना नही आता है। तो आप इस code को copy करके Custom Page Not Found में ऊपर image के अनुसार add कर सकते है। Go to blogger dashboard > settings > search preferences > errors and redirections and click on Custom Page Not Found or paste below code here.

<a href=”http://www.yourphone360.in” target=”_blank”>Error 404 Page Not Found</a> <p>आपके द्वारा search किया गया page जो अभी error दिखा रहा है। Please Visit<a href=”http://www.yourphone360.in” target=”_blank”>home page</a>

3. Custom Redirects (Redirect any error 404 page on your blog)

किसी भी site को अपनी site पर redirect
करने के लिए ये feature बहुत ही महत्वपूर्ण है। यदि आपके blog का कोई page delete हो चुका है। तो उसे इस feature के द्वारा fix कर सकते है। अगर आप ये चाहते है। कि remove हुए page की जगह कोई दूसरा page या site open हो। तो आप ऐसा कर सकते है।
error 404 का पता लगाने के लिए google webmaster tools पर जाकर  Crawl Errors Links चेक करें। यहां से सभी error page की list देख सकते है।

4. Custom Robots.txt Files:

blogspot की advance setting करने में
इसकी भी एक महत्वपूर्ण भूमिका है। इसका यूज आपको बहुत ही ध्यानपूर्वक करना चाहिए। अगर आप यहां कोई गलती करते है। तो आपकी site सर्च इंजन में इंडेक्स नही होगी। Robots.txt file का प्रयोग ब्लॉग के किसी पार्ट्स को hide करने के लिए किया जाता है। यदि हम चाहते है। कि ब्लॉग का कोई text सर्च में show न करें। तो इस feature की help से हम ऐसा कर सकते है।
मेरे अनुभव के अनुसार आपको  blog tag, category and navigation page को  noindex करना चाहिए।

5- ROBOTS HEADER META TAGS KE MEANINGS
इस प्रकार के tags आपको ब्लॉगर में देखने को मिलेंगे चलिए देखते है इनके meanings क्या है.
all–  आग टैग content  को crawl और index करता है।
noindex– इस tag का मतलब है search engine में show ना करना. कोई pages आप सर्च इंजन में नहीं दिखाना चाहते तब इस टैग का इस्तेमाल कर सकते है.
nofollow– इस tag का मतलब है link को ज्यादा महत्व ना देना. किसी page पर कोई link दी है और उस link को google bot से follow करने से रोकने के लिए इसका प्रयोग होता है.
noon– इसका मतलब है ना हीं link को follow करना ना ही search engine में index करना.
noarchive गूगल search result में आपने देखा होगा link के निचे cached लिखा होता है जिस पर क्लिक करने से गूगल ने page index करते वक्त अपने server पे उस page की image लेके रखता है. ये option cached page search engine में ना दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
nosnippet इस टैग से search इंजन में title, url के निचे जो description होता है वो ना दिखाने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है.
noodp Open directory project/Dmoz यहाँ से google जानकारी दिखा सकता है title,description वगेरा इसलिए noodp tag का प्रयोग करना चाहिए ताकि हम ब्लॉग में जो description, title रखते है वही गूगल में भी दिखे.
notranslate इस tag का मतलब है site का दूसरी भाषा में translation ना दिखाना.
noimageindex– यह tag ब्लॉग के image को सर्च में इंडेक्स नही होने देता है।

unavailable_after–  इस tag का प्रयोग कोई page कुछ दिन बाद गूगल से automatically हटाने के लिए कर सकते है.
CONCLUSION:
आज के इस पोस्ट में आपने blogspot advance seo setting इनेबल करने से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की। उम्मीद है। कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। इस setting को enable करने से आपका ब्लॉग post और site search engine में जल्दी index करेगा। यह feature आपके blog कंटेंट को copy होने से भी बचाता है। आप सर्च में क्या show करना चाहते है। और क्या नही। सब कुछ आप यहां से manage कर सकते है। इस जानकारी को अपने सभी सोशल मीडिया account पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।