SEO kya hai yah kaise kam karta hai aur isaka use kaise karen
SEO kya hai yah kaise kam karta hai aur isaka use kaise karen
क्या आप भी यह जानना चाहते है >> What is search engine optimization -SEO- का क्या मतलब है वह भी Hindi में
तो आप बिल्कुल निश्चिन्त हो जाइए। क्योंकि हम आपकी मदद करेंगे। आपकी सेवा में shoutmeloudonline.in ब्लॉगिंग के साथ SEO सिखाने के लिए हमेसा तैयार है।
मै आप को बहुत ही आसान तरीके से SEO को हिंदी में बताने वाला हूँ।
वैसे इतना तो आप जानते होंगे। कि SEO का पूरा मतलब है Search Engine Optimization. होता है।
अगर आप किसी website या blog की ranking बढ़ाना चाहते है। तो अपने blog या website पर SEO करना बहुत ही आवश्यक है।
BLOG AUR WEBSITE PAR SEO KAISE KARE
जब भी हम SEO सीखने के बाद किसी website या blog को create करते है । तो इसका एक ही मतलब होता है। कि लोग अधिक संख्या में आपकी वेबसाइट को visite करें। आपकी website तभी visit की जाएगी। जब वह google के पहले page में आएगी। किसी website को google के पहले page पर लाने के लिए SEO करना बहुत ही जरूरी है। आप SEO तभी कर पाएंगे। जब आपको SEO की अच्छी जानकारी होगी। आपको सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा। Website या BLOG बनाना और लोगो का उसको देखना दोनों बहुत ही अलग-अलग बातें हैं।
WEBSITE या BLOG बनाने के लिए programming languages या wordpress का प्रोयग करना जरुरी है।
ज्यादा से ज्यादा लोग उस वेबसाइट को देखें इसके लिये SEO करना आवश्यक है।
BLOG AUR WEBSITE PAR SEO KAISE KARE
उदहारण के लिये –
जैसे मैंने अपना एक BLOG shoutmeloudonline.in बनाया। इस blog को मैने blogger पर बनाया है। आप तो जानते ही होंगे। कि blogger पर hosting free होती है। जबकि wordpress पर आपको hosting खरीदनी पड़ती है। अगर आप अपना blog बनाना चाहते है। तो blogger का यूज कर सकते है। अगर blogging और seo सीखना चाहते है तो आपको bloggr पर sub domen लेकर काम शुरू करना चाहिए। यहां आपको एक भी पैसा नही खर्च करना है। अब लोग कहते है कि ब्लॉगर पर seo करना काफी कठिन होता है। यह बात सही है। कि आपको SEO करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। जबकि WORDPRESS में ऐसा नही है। WORDPRESS में बहुत से ऐसे PLUGIN मिल जाएंगे। जो SEO करने में आपकी HELP करते है जबकि BLOGGER में SEO आपको MANUAL तरीके से करना पड़ता है।
Search Engine Optimization (SEO) in Hindi
SEO को अगर आप हिंदी में समझना चाहते है। तो आपको बता दें। कि SEO आपके BLOG या WEBSITE के POST को GOOGLE SEARCH में लाने का काम करता है। आसान शब्दो मे आप यह जान लीजिए। कि गूगल आपकी WEBSITE को पहले PAGE ने लाएगी। जब आप अपनी WEBSITE को पहले PAGE पर लाने के लिए GOOGLE को पैसे देंगे। यानी कि ADS देंगे। अब GOOGLE किस TECHNIC का यूज करके WEBSITE को पहले PAGE पर लाता है। इसे ही SEO कहते है अब GOOGLE आपको यह कभी नही बताएगा। कि वह ऐसा कैसे करता है। लेकिन आप GUESS करके यह जान लेते है। कि SEO कैसे किया जाय। अगर आप ऐसा कर सकते है। तो आप seo expert कहे जाएंगे।
BLOG AUR WEBSITE PAR SEO KAISE KARE
Website पर traffic जरूरी है क्योकि जहाँ traffic है वही आपको adsnse का ads लगाने और पैसा कमाने का मौका मिलेगा। आपकी वेबसाइट पर तभी traffic बढ़ेगा। जब आपकी website का कोई post पहले page पर आएगा। पोस्ट को पहले page पर लाने के लिए ही seo किया जाता है। आप blogging के क्षेत्र में तभी सफल हो पाएंगे। जब आपको SEO की अच्छी जानकारी होगी।
SEO सीखने के लिए आवश्यक स्टेप्स
SEO एक बहुत ही बड़ी field है। इसे सीखना बहुत कठिन तो नही है। अगर आपका interest है। तो आपके लिए कोई कठिन नही है। जब आप यह जानने की कोशिश करते है। कि google seo कैसे करता है। वहा बड़े-बड़े expert है। और बिना उनसे मिले उनकी तकनीक को जानकर अपने page का SEO करके उसे GOOGLE के पहले पेज पर लाते है। तो सोचिए यह आपके लिए काफी गर्व की बात है।
अगर आप SEO में beginner है और इसे सीखना चाहतें हैं , तो मैं आपको यही कहना चाहूंगा। कि आप सबसे पहले SEO के Basics समझे। कुछ terms हैं जो आप search engine optimization में बार बार सुना जाता है। उसे समझना बहुत ही जरूरी है।
जैसे की –
Search Engines क्या है और कैसे काम करतें हैं ?
वैसे Google, Yahoo , Bing etc. सभी popular Search engines हैं। google के बारे में तो बच्चा-बच्चा जानता है। अक्सर लोग कहते है। कि google पर सर्च कर लो।
सर्च इंजन की popularity का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब भी कुछ जानकारी चाहिए होती है तो हम उसे Google पर जाकर ढूंढ़ते हैं।
सभी सर्च इंजिन्स के अपने SEO rules ( SEO की term में कहे तो Algorithms ) होते हैं।
उसी के आधार पर वह किसी भी website को रैंकिंग मिलती है।
SERP(Search engine result page ) क्या है। (SERP).
Google में search box में कुछ Type करने पर जो page खुल कर आता है उसे SERP कहते हैं।
SERP पर दो तरह की listings होती हैं – Organic और inorganic .
Inorganic Listing के लिया हमें Google को पैसे देने होते है।
Organic लिस्टिंग free होती है यानि बिना पैसे दिये हम Google के पहले page पर अपने पोस्ट को ला सकते हैं।
पर उसके लिये SEO करना होता है।
SEO की मदद से हम Google के top results में आ सकते है।
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना किसी भी website के लिये बहुत ही जरुरी है।
नीचे के पेज में आप देख रहे होंगे। कि मैंने google में type किया Google Adsense Lab kya hai. तो रिजल्ट पहले page पर आया है। यहां आप देख सकते है। पहला inorganic है। जो google की website है। और उस पर google ads लगाया हुआ है। यानी कि यह ads की वजह से पहले नम्बर पर है। जबकि उसके ठीक निचे आप देख सकते है। कि यहां मेरी website www.shoutmeloudonline.in है।जो organic है। यहां पहले page और दूसरे नम्बर पर मेरा आर्टिकल show हो रहा है। ऐसा SEO करने की वजह से हुआ है। आप live प्रूफ देख चुके होंगे। कि SEO कैसे किया जाता है। आप आप जानना चाहते है। कि यह सही है या गलत तो आप इस KEYWORD को GOOGLE में TYPE करके SEARCH करें।
SEO के STEPS
SEO के STEPS
1-यूनिक article
2-Keyword Research करें
3 . On-page SEO सीखे
4 . Off – page SEO सीखें
5 . Local SEO सीखें
6 . इन सभी concepts को practically apply करें और analyze करें।
SEO करना क्यों जरुरी है ? Why is SEO important ?
- 90 % से ज्यादा लोग जब गूगल जैसे सर्च इंजन पर कुछ search करते है तो सिर्फ first page पर आयी हुई websites को ही visit करतें है। बहुत काम लोग ही second page तक जाते हैं।
- हमारी website या blog पर traffic increase करने के लिये SEO करना जरुरी है।
- SEO करके हम बिना Google को पैसे दिये top page पर आ सकते है।
आज कल किसी भी चीज के बारे में जानना हो तो लोग सबसे पहले google पर search करते हैं।
ऐसे में अगर आप की website google के टॉप पेज पर आती है तो यह आपकी Brand Goodwill के लिये भी अच्छा है। क्योंकि “ जो दिखता है , वही बिकता है। ”
Conclusion- आज के इस article में आप जान चुके है। कि SEO क्या है। आपकी WEBSITE और BLOG को GOOGLE के पहले PAGE पर लाने के लिए SEO कितना जरूरी है। उम्मीद है। कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। आप अपने सवाल कॉमेंट बॉक्स में जरूर पूछे। आप अपने सुझाव भी लिख सकते है। आपके सुझावों का हृदय से स्वागत है।