सरकारी योजनायें

Labour card kaise banaye 2022

Last updated on December 26th, 2023 at 12:30 am

Labour card kaise banaye 2022

labour card kaise banaye 2022

labour card kaise banaye 2022, labour card

ke fayade, labour card updates kaise kare-असंगठितक्षेत्र के मजदूरों के लिए सरकार ने पांच योजनाएं शुरू की है। इन योजनाओं का लाभ मजदूरों को लेबर कार्ड बनवाने के तुरन्त बाद मिलेगा। इसके लिए श्रम विभाग ठेका मजदूरों की पहचान के लिए उनका पंजीकरण कर लेबर कार्ड बना रहा है। श्रम विभाग की ओर से निशुल्क लेबर कार्ड बनाया जा रहा है। लेबर कार्ड बनते ही मजदूर का दुर्घटना बीमा हो जाएगा। इसके लिए उन्हें किसी तरह का अंशदान देने की जरूरत नही होती है।

labour card kaise banaye 2022
labour card kaise banaye 2022

लेबर कार्ड में जो बीमा होता है। उसके अनुसार यदि दुर्घटना में मौत होती है तो एक लाख रुपए, सामान्य मृत्यु की स्थिति में 30 हजार रुपए, आंशिक अपंगता पर 37,500 रुपए, पूर्ण अपंगता पर 75,000 रुपए मिलेंगे। निबंधित असंगठित कर्मकार के दो बच्चों को कक्षा नौ से 12वीं तक, आईटीआई या पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत रहने पर 1200 रुपए प्रतिवर्ष छात्रवृति दो किश्तों में मिलेगी। दुर्घटना में घायल होने के पश्चात कम से कम पांच दिनों तक अस्‍पताल में भर्ती रहने की स्थिति में 5000 रुपए तक की चिकित्सा सहायता मिलेगी। असाध्य रोगों से ग्रसित होने पर जिला स्तरीय मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा पर पूर्ण चिकित्सीय खर्च देने का प्रावधान है।

Labour card kaise banaye 2022

न्यूनतम मजदूरी का  होगा भुगतान

निबंधित असंगठित मजदूर के परिवार के दो सदस्यों को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध रोजगारोन्मुख व्यवसायों का प्रशिक्षण, प्रशिक्षण अवधि में न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किए जाने का प्रावधान है।

मुख्यमंत्री असंगठित कामगार स्वावलंबन पेंशन योजना

18से 55 आयु वर्ग के निबंधित असंगठित कामगार द्वारा वर्ष में 1000 रुपए अंशदान देने पर उनके पेंशन खाते में 1000 रुपए केन्द्र सरकार जमा करेगी। इसके तहत उन्हें इसका भी लाभ मिलेगा।

बंधुआ मजदूर योजना

सक्षम पदाधिकारी द्वारा निबंधित असंगठित कामगार को बंधुआ मजदूर घोषित होने पर एक मुश्त 50,000 रुपए अनुग्रह राशि दी जाएगी।

अन्य किसी भी योजना से अावास हेतु अनुदान या वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं होने पर और अपना पक्का आवास नहीं होने पर इस योजना का लाभ मिलेगा।

Labour card kaise banaye 2022

Labour card ke fayde 

एक मजदूर को  Labour Card   बनवाने पर निम्न फायदे मिलते हैं।

  • शिशु हित लाभ योजना
  • दुर्घटना सहायता योजना
  • गंभीर बीमारी सहायता योजना
  • मृत्यु एवं अंत्येष्टि सहायता योजना
  • बालिका आशीर्वाद योजना
  • अक्षमता पेंशन योजना
  • औजार क्रय सहायता योजना
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
  • मातृत्व हित लाभ योजना
  • मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
  • कौशल विकास तकनीकी प्रमाणन योजना
  • एंबुलेंस सहायता योजना
  • पुत्री विवाह अनुदान योजना
  • सौर ऊर्जा सहायता योजना
  • आवाज सहायता योजना
  • साइकिल वितरण योजना
  • निर्माण कामगार एवं विकलांग सहायता योजना
  • महात्मा गांधी पेंशन योजना
  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
  • चिकित्सा सुविधा योजना
  • आवास सहायता योजना मरम्मत हेतु
  • शौचालय सहायता योजना
  • मातृत्व एवं बालिका  मदद योजना
  • आपदा राहत योजना
  • आवासीय विद्यालय योजना
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना
  • घरेलू बिजली बिल माफी योजना
  • मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजन

Labour card kaise banaye 2022

लेबर कार्ड के लाभ

  1. उत्तर प्रदेश के नागरिकों को सरकार Labour Card , Shramik Card  पर अतिरिक्त निम्न लाभ प्रदान करेगी।
  2. मजदूरों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 60,000 रुपए की सहायता प्रदान की जाती है।
  3. गंभीर बीमार मजदूरों की इलाज का खर्च सरकार उठाती है।
  4. मजदूरों की बेटियों की शादी के लिए सरकार 55,000  रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी।
  5. मजदूर को “  मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना”  के अंतर्गत बेटे के जन्म लेने पर 20,000 रुपए तथा  बेटी के जन्म लेने पर 25,000  की सहायता सरकार द्वारा दी जाती है।

इसी के साथ मजदूरों को और भी बहुत सारे लाभ प्रदान किए जाते हैं।

Labour card kaise banaye 2022

Labour card ke liye document

 

  • नियोजन प्रमाण पत्र/स्वघोषणा पत्र
  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट फोटो
  • मोबाइल नंबर

लेबर कार्ड बनवाने में कितने पैसे लगते हैं

सरकार द्वारा वर्तमान समय में आपदा को देखते हुए 31.03.2022 तक पंजीयन शुल्क, नवीनीकरण शुल्क एवं विलम्ब शुल्क को 01 वर्ष की अवधि के लिये शून्य किया गया है।

लेबर कार्ड आवेदन की पात्रता क्या है?

  • आवेदन करने वाले श्रमिक की उम्र 18- 60  वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक द्वारा निर्माण श्रमिक के रूप में वर्ष में कम से कम 90 दिन कार्य पूर्ण किया गया हो।

Labour card kaise banaye 2022

Labour Card Kaise Banta Hai

लेबर, श्रमिक, मजदूर कार्ड Online Registration Process –

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले किसकी अधिकारी वेबसाइट http://upbocw.in/index.aspx पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “ श्रमिक”  का एक विकल्प दिखाई देगा । इस विकल्प पर क्लिक करें-
  • अब  श्रमिक पंजीयन/ संशोधन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक फार्म खुल जाएगा जहां पर अपना आधार नंबर, मंडल, जिला, और अपना मोबाइल नंबर भरकर “आवेदन/ संशोधन करें” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP  आएगा जिसे दिए गए बॉक्स में भरकर Verify  करें।
  • इसके बाद आपके सामने Labour Registration Form खुल जाएगा जिसमें पूछी गई जानकारी सही-सही भरे। जैसे, अपना नाम, पिता का नाम, पूरा पता, संबंधित आवश्यक दस्तावेज।
  • सभी जानकारी भरने के बाद “ पंजीकरण करें”  के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके Registered Mobile Number पर आपका Labour Registration Number  आ जाएगा।
  • अब आप को 5-6  दिनों तक इंतजार करना है इसके बाद  अपनी पंजीकरण की स्थिति चेक कर सकते हैं।

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

“ श्रमिक” के विकल्प पर क्लिक करें।

“पंजीयन की स्थिति”  के विकल्प पर क्लिक करें।

अपना पंजीकरण नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।

Search विकल्प पर क्लिक करें।

आपका Labour Card Registration Status  आ जाएगा।

लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

लेबर कार्ड डाउनलोड करने के 2  तरीके हैं-

Step 1.

सबसे पहले अपने नजदीकी CSC Center  यानी  जन सेवा केंद्र पर जाएं।

CSC VLE  को अपना आधार कार्ड और Labour Registration Number  बताएं।

इस प्रकार CSC VLE  आपका Labour Card Download  करके  आपको दे देगा।

Step 2.

सबसे पहले इसकी अधिकारी वेबसाइट पर जाएं।

“ श्रमिक” के विकल्प पर क्लिक करें।

अब “ श्रमिकों की सूची  जनपद वार/ ब्लॉक वार”  के विकल्प पर क्लिक करें।

आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जहां पर अपने  जनपद, विकास खंड, कार्य की प्रकृति का चयन करें।

“Submit”विकल्प पर क्लिक करें।

आपके सामने Labour Card List  खुलकर आ जाएगी, जगह पर आपको अपने आप नाम खोजना होगा।

अपने नाम के सामने दिए गए “View” Button  पर क्लिक करें।

आपके सामने  आपका लेबर कार्ड  खुल कर  आ जाएगा,  जहां पर आपको “view report”  के  ऊपर क्लिक करके इसे अपनी मोबाइल फोन या कंप्यूटर में सेव कर लो।

अब आप  इससे संबंधित योजनाओं में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Labour card kaise banaye 2022

लेबर कार्ड में अपना आधार सत्यापन  कैसे करें?

जैसा की आप लोगों को पता होगा कि सरकार की तरफ से Labour Card  धारकों को कई प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित करवाया जाता है। लेकिन इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपके Labour Card  से  आपका Aadhaar Card Link  होना बहुत ही जरूरी होता है, तभी आप सरकार की तरफ से दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।  लेबर कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया को लेबर कार्ड में अपना आधार सत्यापन करना कहते है।

लेबर कार्ड में आधार सत्यापन करने के लिए सबसे पहले इसकी अधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा।

वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “ श्रमिक”  के विकल्प में सबसे नीचे “ अपना आधार सत्यापन करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जहां पर आपको अपनी कुछ जानकारी देनी होगी।
  • सबसे पहले अपने मंडल का चयन करें, श्रमिक पंजीकरण संख्या भरे,  आधार संख्या डालें,  और अपना नाम, पता, जन्मतिथि आदि की जानकारी सही-सही भरी।
  • अब नीचे दिए गए “ चेक बॉक्स”  पर  टिक  करें  और “आधार सत्यापन” के विकल्प पर क्लिक करें।

इस प्रकार  आपकी आधार सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Labour card kaise banaye 2022

नोट: आज के इस पोस्ट में आपने पढ़ा Labour card kaise banaye , और Labour card kaise kya hota hai , इसके क्या क्या फायदे है। अगर कोई जानकारी अधूरी रह गई हो तो आप अपने सवाल और सुझाव कॉमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते है।