Online paise

facebook account kaise band kare 2020

facebook account kaise band kare 2020

facebook account kaise band kare 2020, facebook social media का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। यहां दुनियां की बहुत बड़ी आबादी एक्टिव रहती है। आज का टॉपिक facebook account कैसे delete करें। facebook id close करने की कई वजह हो सकती है। वजह चाहे जो हो अगर आप अपने facebook account को permanent deactivate करना चाहते है। तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। इसमें आपको fb account delete करने का तरीका बताया जाएगा। 

आज के समय में जो लोग कम पढ़ें लिखें है। वे भी facebook एकाउंट रखते है। उन्हें facebook पर रहना काफी पसंद होता है। आंकड़े बताते है। कि पूरे वर्ल्ड में facebook यूजर की संख्या 2.45 बिलियन है। आप इसे अपनी भाषा में समझ सकते है। यहां एक बात आपको बहुत ही आश्चर्य में डाल देगी। कि भारत आज के समय में सोशल मीडिया एकाउंट यूज़ करने वाला सबसे बड़ा राष्ट्र बन चुका है। 251 मिलियन एक्टिव फेसबुक यूजर सिर्फ इंडिया में है। अब आप सोच सकते है। कि facebook account तो बनते है लेकिन password भूल जाने की वजह से काफी तो लॉगिन ही नही पाते है। ऐसे में बहुत से लोगों ये नही पता कि facebook id या facebook एकाउंट को कैसे बंद करते है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको आप आसानी से अपने facebook account permanent delete कर पाएंगे।

तो चलिए जानते है। कि facebook account को कैसे delete करें। सबसे पहले ये जानेंगे। कि कंप्यूटर से facebook account कैसे delete करते है। इसके बाद मोबाइल से।

Step 1: Open Facebook

आप जिस भी browser में अपना facebook account use करते है । उस ब्राउज़र में अपना फेसबुक अकाउंट login करें।  और ऊपर right side में सेटिंग वाले icon पर क्लिक करे। कुछ इस तरह का मेनू खुलेगा उसके बाद आप “Settings” पर click करेंगे। और उसके बाद में Manage Account पर क्लिक करे।

Step 2: facebook account delete करने के लिए देखें Deactivate Your Account अब आपको Deactivate Your Account पर click करना पड़ेगा।

Step 3: Type Your Password

अब facebook account delete करने का मलतब है। कि वह दुबारा लॉगिन नही होगा। आप सभी जानते है। कि facebook account में आपके बहुत से डेटा हो सकते है इसलिए facebook पहले delete करने का ऑप्शन नही देता है पहले आप इसे deactivate कर सकते है। डिएक्टिवेट करने के बाद आपका एकाउंट किसी दूसरे या फेसबुक फ्रेंड को दिखाई नही देगा। जब आप डिएक्टिवेट पर क्लिक करेंगे। तो आपसे पासवर्ड enter करने के लिए कहा जायेगा। enter करते ही आपका account डिएक्टिवेट हो जाएगा।

मोबाइल से facebook एकाउंट डिएक्टिवेट करें।
How to deactivate or delete fb account from mobile 

अब हम लोग मोबाइल अपने facebook एकाउंट को डिलीट या डिएक्टिवेट करना जानेंगे। pc और मोबाइल से इसकी सेटिंग कुछ अलग दिखाई देती है। चलिए जानते है।

Step 1: facebook एकाउंट को delete करने के लिए आपको Settings & Privacy में जाना है। ये ऑप्सन सबसे निचे दिखाई देगा है यहां क्लिक करें।

Step 2: Manage Account

अब आपके mobile में facebook security का पेज खुलेगा और बहुत सारे आप्शन सामने show होंगे। जिनमे से आपको General पर Click करना पड़ेगा। और उसके बाद Manage Account पर क्लिक करना है।

Step 3: Deactivate

अब आपको इस page पर account के सामने Deactivate का विकल्प दिखाई देगा। आप जैसे ही उस पर click करेंगे वैसे ही आपसे आपका facebook password माँगा जायेगा इसे enter करते ही आपका एकाउंट डिएक्टिवेट हो जाएगा।

Note: आपको बताया गया। कि facebook direct account को delete करने का ऑप्सन नही देता है। पहले आप इसे डिएक्टिवेट करें। और जरूरत पड़ने पर delete करें। आप अपने मोबाइल नं. और पासवर्ड से इसको खोल सकते है। लेकिन यह पब्लिश नही रहेगा।

facebook account kaise delete kare
यह आर्टिकल इसीलिए लिखा जा रहा है।कि आपको इस बात की जानकारी हो जाये। कि facebook account कैसे delete करते है।

फेसबुक अकाउंट permanently delete करने का मतलब यदि आप एक बार किसी facebook account को delete कर दीए।  उसके बाद आप उस अकाउंट को कभी नहीं login कर पायेंगे, आपका facebook account हमेशा हमेशा के लिए फेसबुक से delete हो जायेगा। जबकि डीएक्टिवेट करने पर आप उसे दुबारा लॉगिन कर सकते है। उम्मीद है। कि आप delete और डिएक्टिवेट का मतलब समझ गए होंगे।

facebook account delete करने से यह लाभ होता है कि आपका फेसबुक पर से सारा डेटा खत्म हो जायेगा  कई बार हमसे फेसबुक पर ऐसी गलतिया हो जाती है जिसकी वजह से आप facebook account को हमेसा के लिए बंद करना चाहते है।

DELETE MY FACEBOOK ACCOUNT – इस link पर click करके आपका  FACEBOOK ACCOUNT delete हो जायेगा। जब आप लिंक पर क्लिक करेंगे। तो नीचे इमेज जैसा page खुलेगा। आब आपको क्या करना है। उसे chooses करके continue पर क्लिक करें।

facebook account kaise delete kare

Facebook Account Kaise close Kiya Jata Hai यह जानने के लिए आपको ऊपर के इस लिंक पर क्लिक करना है। जैसे ही क्लिक करेंगे। आपसे आपका password माँगा जायेगा और आपको यह बताया जायेगा कि अगर 14 दिनों तक आपने अपनी facebook account को login नहीं किया तो आपका अकाउंट Permanently close हो जायेगा जैसे ही आप ओके पर क्लिक करोगे वैसे ही आपका अकाउंट बंद हो जायेगा।

Note: जैसा कि निर्देश में बताया गया है। अगर आपने सोचा कि facebook एकाउंट अभी डिलीट नही करना है। तो आप अकाउंट delete करने के 14 दिनों के अंदर अपने ID/Password से login करके आपना facebook account delete होने से बचा सकते है। यानी इसे वापस चालू कर सकते है।

Conclusion:

आज के इस आर्टिकल में आपने पढ़ा कि कैसे Facebook Account Delete करते है। उम्मीद है कि यह अच्छी तरह से समझ मे आया होगा। shoutmeloudonline.in पर आज आपने Facebook Account Kaise permanently Delete ya close करते है। इसकी जानकारी प्राप्त की। दोस्तों अगर आपको blogging, digital marketing, , Internet, Education, banking या किसी भी अन्य के subject में help की जरूरत पड़े तो आप हमे कमेंट बॉक्स में  प्रश्न पूछ सकते है।