Online paise

jio phone me facebook se photo kaise download kare gallery me

jio phone me facebook se photo kaise download kare gallery me

Jio phone me facebook video kaise download kare, facebook se photo kaise download kare ये सभी searches आजकल internet पर किये जा रहे है। क्योकि facebook सबसे अधिक यूज किया जाने वाला social media plateform है। यहां सभी लोग फ़ोटो और video शेयर करते रहते है। अगर आप जानना चाहते है। facebook फ़ोटो और video अपने मोबाइल में कैसे download करना है। तो इसे अंत तक पढ़ें  

Facbook पर लोग page बनाकर video और photo शेयर करते है। जिसे लोग अपने mobile phone में download करना चाहते है। लेकिन यह उनके लिए सम्भव नही होता है। क्योंकि फेसबुक इसके लिए कोई ऑप्शन नही दिया है। लेकिन इस post को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से जान जाएंगे। कि  Facebook Se Video Gallery Me Kaise Save Kare।

तो चलिए Friends सीखते है कि Facebook से Video और फ़ोटो Kaise mobile में  Save Kare इसके लिए आपको मेरे कुछ Steps को Follow करने होंगे। अगर आप इसे अच्छे से समझना चाहते है तो मेरी Post को ध्यान से Read करे

Facebook se video photo kaise download kare 

अगर आप जानना चाहते है। कि facebook की video कैसे download करें। तो इसके लिए आपको उसका यूआरएल चाहिए।  Video के Url की help से Video Download कर पाएंगे।

सबसे पहले आप अपने Facebook Account पर Login करे, जो आप जानते होंगे।  Facebook Video Download करने के लिए हमे Facebook Video का URL पता करना चाहिए|

Facebook Video का URL जानने के लिए जो Facebook Video है उसके ऊपर उसे जिसने भी Share किया है उसका Name होगा उसके आगे Video लिखा हुआ Option होगा उस पर Click करे,अगर Computer में कर रहे है तो Mouse से Right Click करे| यहां आपको show video url दिखाई देगा। Show Video URL पर Click करने से आपके सामने कुछ Option आएगा, उसमे आपको Show Video URL पर Click करना होगा । Click करने पर Video का Url Show होने लगेगा| उस पर Click करके Link को Copy करें।

Visit this Website

जब आप इस method से Facebook Video की Link Copy कर लेंगे। इसके बाद हमे Facebook Video Download करने वाली Site पर जाना पड़ेगा। Link पर Video को Paste करके Download करना होगा|
आपको कुछ Websites बता देते है जिससे आप Facebook Video Download कर सकेंगे|

www.Fbdown.Net
www.Facebookvideoz.Com

हम आपको इसमें से First वाली Website Fbdown.Net से Facebook Video Download करना बताएंगे।

सबसे पहले आप www.Fbdown.Net Website पर जाये| इसमें आपको जो Video Download करना है उसका Link paste करें और Download के option पर Click करे|

Download पर Click करने के बाद आपके सामने एक नया Page खुलेगा। इसमें आप जिस Quality में Facebook Video Download करना चाहते है उसे Select करे|

जब आप Quality Select कर लेंगे। तो facebook Video Download होने लगेगी।  अगर इस तरह से आपकी Video Download नही हो रही है तो इसका एक और तरीका है तो चलिए उसे भी हम आपको बता देते है, आपको Video के पास ऊपर एक Option दिखाई देगा। उस पर Click करे Click करने पर आपको उसमे कुछ Option दिखाई देंगे।

इस option में से Save Video As पर Click करना होगा। अगर Computer में कर रहे है तो Video के ऊपर Mouse से Right Click करे, इसके बाद Click करने पर कुछ Option दिखाई देंगे।  उसमे से Save Video As पर Click करे|

जब आप Save Video As पर Click करेंगे। तो आपके सामने एक Window Open खुलेगी, Window में Video को Save करने की Location को Select करना है।  और Save पर Click करें।  Save पर Click करते ही Facebook Video Download होनी start हो जाएगी।

इन Steps को Follow करके आप Facebook Video Download कर सकते है, यह Facebook Video Download करने का सबसे आसान Steps है|

Facebook se video photo kaise download kare 

Click On Photo

सबसे पहले आप Facebook पर Login करे Login करने के बाद आपको अपना Profile Page दिखेगा, अब आपको जो भी Photo Download करनी है उस पर Click करे|

Click On Download Link

Photo पर Click करने के बाद आपको Next Page पर कुछ Option दिखेंगे, ये Option आपको Image के निचे की Side दिखेंगे, इसमें Tag Photo Option के पास Option की Link पर Click करना है Option पर Click करने के बाद आपको उसमे कुछ और Option मिलेंगे, इसमें सबसे ऊपर Download की Link पर Click करे|


Save File

Download पर Click करने के बाद आपके Computer में एक Box Open होगा इसमें आपको Photo Download करने का Final Notification दिखेगा इसमें Save File पर Select करे और Ok पर Click करे|

File Download Location

अब आपने जो Photo Facebook पर Select की थी वो Facebook Photos Download होना Start हो गई है आप अपने Browser की File Download Location से Photo को Open कर सकते है|

इस Method से आप Facebook Photos Download कर सकते है, यह Facebook Photos Download करने का बहुत ही आसान तरीका है|

Conclusion:

इस Article में आपने जाना की Facebook Video Kaise Download Kare आप इन सब Steps को Use करने के बाद Facebook Photos Download कर सकते है| दोस्तों आपको Facebook Video Save करने की जानकारी के बारे में जानकर कैसा लगा मेरी पोस्ट को पढने के बाद आप समझ गये होंगे की Facebook Video Kaise Save Kare, और इसे आप Social Media पर ज्यादा से ज्यादा Share करे|

अगर हमारे बताये गये Tricks में आपको कोई Problem या Doubt है या आप इस Post से Related कुछ पूछना चाहते है तो Comment Box में Comment करके हमसे पुछ सकते है, हम आपकी परेशानी और Doubts को Solve करेंगे हमे आपकी परेशानी दूर करने में ख़ुशी होगी|