online Form

Driving license kaise banaye 2023

Last updated on May 9th, 2023 at 07:04 pm

Driving license kaise banaye 2023

Driving license kaise banaye without rto visit
Without RTO visit learning license kaise banaye

Driving license kaise banaye 2022- driving लासेन्स रखना सभी के लिए अनिवार्य है। जो लोग दो पहिया या चार पहिया वाहन चलाते है। आपने सुना होगा। कि लासेन्स न रहने की स्थिति में ट्रैफिक पुलिस चालान भी करती है। आज की प्रक्रिया बहुत ही आसान हो चुकी है। यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है। तो अब ऑनलाइन फॉर्म भरकर घर बैठे परीक्षा दे सकते है।

इस पोस्ट में आपको सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी। बस आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। अगर कोई प्रश्न आपके मन मे है। तो कॉमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते है। आपको बता दें कि. आज भी कई लोग वही पुराणी लाइनों वाली और समय को ख़राब करने वाली ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया से बेहद परेशान है. अब आपको यह परेसानी नही उठानी पड़ेगी।

Driving Licence kaise banaye 2023
Driving Licence kaise banaye 2023

Driving license kaise banaye 2022

LL यह Learning Licence होता है और DL पक्का Driving Licence जो आपको गाडी चलाने की अनुमती प्रदान करता है. जबकि लर्निंग लासेन्स भी rto द्वारा ही जारी किया जाता है। इसका मतलब यह हुआ कि अभी आप ड्राइविंग करना सीख रहे है।

अगर आप गाड़ी चलाना चाहते है तो आपके पास DL (ड्राइविंग लाइसेंस) होना जरूरी है. अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नही है और आप Driving Licence Search कर रहे है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है.

अगर आपके पास Full Drivers License नही है तो कम से कम कुछ समय के लिए Learning Driving Licence आपको राहत दे सकता है. ड्राइविंग लाइसेंस भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सबसे Important और Valid Identity Proof मे से एक माना जाता है।

इतना ही नही ड्राइविंग लाइसेंस आपके लिए इस बात का भी प्रमाण होता है की आपके लिए पुरे देश में उस वाहन को चलाने का Driving Permit है जिसे आप चलाना चाहते है. कब तो आप इतना जरूर जान गए होंगे। कि लर्निंग और स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस में क्या अंतर है

ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क कितना लगता है.

यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो Official Website पर जाकर आवेदन कर सकते है. या ड्राइविंग लाइसेंस फॉर्म्स डाउनलोड कर सकते है.ऑनलाइन आवेदन करने नही आता है। तो कोई बात नही आप किसी जन सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पुरी करा सकते है। अगर आप दो पहिया वाहन के लिए आवेदन करना चाहते है। तो 200 रुपये , यदि चार पहिया वाहन के लिए भी आवेदन करना चाहते है। तो 150 अतिरिक्त यानी 350 रुपये शुल्क देना होगा।

driving license kaise banaye 2023

जैसे की आप भी जानते होंगे Driving Licence Agent सभी वाहन मालिको से एक नया लाइसेंस का 1000 से 2000 रुपये तक Fees के रूप मे वसूलते है. अब वह दिन गए किसी भी दलालो के मदत के बिना आप खुद ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. और ऑनलाइन टेस्ट भी दें। अगर आप पहली बार मे टेस्ट नही दे पाते है। तो आप दुबारा 81 रुपये का शुल्क जमा करके पुनः टेस्ट दे सकते है।

 

लेकिन हम आपसे यही कहेंगे। कि आप टेस्ट की पूर्व तैयारी जरूर करें। अगर आप जानना चाहते है कि तैयारी कैसे करें। तो आप हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं। हम आपको टेस्ट पेपर उपलब्ध कराएंगे। जिससे आपको परीक्षा देने भी सुविधा रहेगी।

लर्निंग लाइसेंस के लिए रुपयों 200 तक का शुल्क लगाया जाता है और अंतिम DL के लिए 400 से 500 रुपये तक शुल्क लगता है. क्या आप जानते है कितने दिनों के अन्दर आपको Driving Licence Number प्राप्त होता है?

driving license kaise banaye 2023

इस तरह के कई सवाल आपके मन मे Driving Licence Online बनाने के लिए आपके मन मे चल रहे होंगे जिसका समाधान इसी पोस्ट में मिल जाएगा।

ड्राइविंग टेस्ट मे सफल होने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन करने पर 10 बहुतही आसान सवाल आपसे पूछे जाते है जिनका जवाब आपको देना होता है.

Driving license kaise banaye 2023

ऑनलाइन Driver’s License बनाने के लिए कौन-कौनसे जरुरी दस्तावेज लगेंगे वह आप निचे दिए गए पॉइंट्स से जान सकते है इसके बारे मे पहले भी हमने एक आर्टिकल पब्लिश किया है. Required Documents जानने के लिए लिंक पर क्लिक कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.

जन्म तारीख अर्थात Age Proof के लिए LC/TC

Address Proof मे Form 1 एक (Self Declaration) के रूप में भरे यह, (Online Application फॉर्म भरते समय डाउनलोड करे.)

Medical Certificate मे Form1A (By Govt.Doctor).  (ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय डाउनलोड करे.)

इनके आलावा भी विकट परिस्थिति में अन्य और दस्तावेज मांगे जा सकते है but normally देखा जाए तो यही compulsory documents ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लगते है.

सारथी पोर्टल पर Ministry of Road Transport & Highways (सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की लिए 30 राज्यों का ऑप्शन दिया गया मतलब भारत के 30 राज्य के लोग ऑनलाइन dl के लिए आवेदन कर सकते है.

Driving license kaise banaye 2023

ऑनलाइन लाइसेंस बनाने के लिए पहले आपको निचे दिए गए पॉइंट्स के अनुसार आगे जाना है. ध्यान रहे अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नही है और आप पहली बार Driving Licence Online एप्लीकेशन कर रहे है तो Provisional Driving Licence के लिए पहले Application करे.

इसी Learning Licence को Short name मे LL भी कहा जाता है अप्लाई करे. तो चलिए जानते है स्टेप बाय स्टेप Provisional License ऑनलाइन कैसे अप्लाई करते है?

Step 1.

सबसे पहले ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए Sarathi Official Website पर क्लिक कीजिये.

ऊपर दी गयी इमेज मे दिखाए अनुसार Apply Online- New Learner’s Licence पर क्लिक करे.

Driving Licence kaise banaye 2023
Driving Licence kaise banaye 2023

 

Step 2.

अगली विंडो मे ड्राइविंग लाइसेंस फॉर्म मे कौनसे स्टेप आयेंगे इसके बारे मे पॉइंट्स दिखाए जायेंगे.

Continue पर क्लिक करके आगे बढे.

दुसरे स्टेप मे Continue पर क्लिक करने के बाद ऊपर दी गयी इमेज की तरह I don’t have any Licence के चेक box पर क्लिक करें। और Submit बटन पर क्लिक करके आगे बढिए.

जैसे ही आप Submit पर क्लिक करेंगे आपके सामने Driving Licence Online Application Form का एक नया पेज आ जायेगा जिसमे आपको निचे दिए गए पॉइंट्स की जानकारी भरनी होगी.

Step 3.

आवेदक की personal information के बाद अब अपने address का विवरण भरना है जैसा आपके आधार कार्ड में है।

  • State,
  • RTO Office,
  • Pin Code,
  • Applicant First Name, Middle Name, Last Name,
  • Relation (Father, Mother, Husband, Guardian),
  • Aadhar number ( Full Name As Per Records),
  • Date Of Birth,
  • Place Of Birth,
  • Country Of Birth,
  • Qualification,
  • Mobile Number,
  • Temporary & Permanent Address,
  • Select Class Of Vehicles Which Licence Apply.

इस तरह से Online Driving Licence Information भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे.

Step 4.

सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद एक छोटीसी पॉप विंडो ऊपर दिखाई देगी। जिसमे लिखा होगा क्या आप फॉर्म सबमिट करना चाहते है तो OK पर क्लिक करें।

Online Form सबमिट करने पर निचे दी गयी इमेज की तरह दिखाई देगी जिसमे आपको नया Online Driving Licence Application नंबर Reference के लिए मिल जाता है और Licence Documents Upload करने के लिए विंडो दिखाई देगी.

यहाँ पर Next पर क्लिक करे.

Step 5.

अगली स्टेप मे निचे दी गयी इमेज की तरह सभी Documents को ऑनलाइन अपलोड करे.

  1. आवेदक अपना Photo & Signature Upload करें।
  2. अब आपको LL Slot Booking (Appointment Slot Booking करना है।
  3. ऑनलाइन ही DL Online Fee Payment करे.

Congratulations आपने Successfully Online Apply कर दिया है. अब ऊपर दिए गयी Driving Licence Documents और ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस एप्लीकेशन के साथ आपके द्वारा Drivers License Practice Test के लिए किये गए Online Slot Booking Date और समय पर चुने गए RTO Office पर मौजूद रहे.

अपने State/District के RTO Office पर Driving Test मे सफल होने के बाद इसी वेबसाइट पर आप अपना Status Driving Licence Check कर सकते है. इस प्रकार से इस पोस्ट की मदत से आपके मन मे उठने वाले कई सवालो का जवाब मिल गए होगा.

उम्मीद करते है आपको Driving Licence Verification मे कोई दिक्कत ना हो और जल्द ही Drivers License Number के साथ ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त हो.

  1. Visit D. L. Website,
  2. Filled D.L. Online Application Form With Photo & Signature,
  3. Upload Required Documents,
  4. Book Appointment For Driving Test Exam (Slot Booking),
  5. D. L. Online Payment.

ड्राइविंग लाइसेंस के कई प्रकार है जैसे two व्हीलर, थ्री व्हीलर, four wheeler आदि के लिए अलग-अलग temporary driving licence, permanent driving licence और students ड्राइविंग लाइसेंस आदि.

driving license kaise banaye 2022

यदि आपको यह Driving Licence Online Application कैसे करते है? यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया मे जरुर शेयर करे जिससे बिना किसी Agent के सभी ड्राइविंग लाइसेंस बना सके. इसी प्रकार की हर यूजफुल पोस्ट की नोटिफिकेशन ईमेल पर पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे.