हिंदी में

learning driving license kaise download kare 2024

Last updated on December 25th, 2023 at 10:25 pm

learning driving license kaise download kare 2022

learning driving license kaise download kare 2022

learning driving license kaise download kare 2022 शिखा की डायरी  में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले है। learning Driving Licence Kaise Download Kare क्या आप भी Driving Licence को अपने मोबाइल से या कंप्यूटर से डाउनलोड करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पढ़ रहे है। इसके साथ ही आप यह भी जानेंगे की Phone Me Driving Licence Kaise Download Kare

Mobile Me Driving Licence Download Kaise Kare इसका भी तरीका आप इस पोस्ट के माध्यम से पढ़ेंगे। हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में बताएंगे। उम्मीद करते है कि आपको इस ब्लॉग की सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली प्रत्येक पोस्ट को पढ़ते रहे।

Driving Licence सभी वाहन चालक के पास रहना ज़रुरी है। यदि आप कोई वाहन चला रहे है और गाड़ी चलाते समय आपके पास Driving Licence नहीं है तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। अगर आपका Driving Licence गुम हो जाये या खराब हो जाये तो इस स्थिति में आप Digital Driving Licence को डाउनलोड कर सकते है।

सरकार के नए नियमों के अनुसार यदि आपके पास Physical Driving Licence नहीं है तो आप अपने मोबाइल में डाउनलोड किये गए ड्राइविंग Licence को भी दिखा सकते है। आप कहीं बाहर जा रहे है और अपना Driving Licence अपने साथ रखना भूल गए है तो आप अपने मोबाइल में डाउनलोड किये गए लाइसेंस को भी दिखा सकते है। जो पूर्ण रूप से वैध है।

learning driving license kaise download kare 2022

चलिए जानते है Driving Licence Download Kaise Kare अगर आप भी अपने Driving Licence को मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए यह पोस्ट Android Phone Me Driving Licence Kaise Download Kare शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े ताकि आपको यह जानकारी हो जाय।

learning driving license kaise download kare 2022

Driving Licence को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे।

Step 1: Download Digilocker App

इसके लिए आपको अपने फ़ोन में सबसे पहले Digilocker को डाउनलोड करना। यह एक एप है। जो प्लेस्टोर में मिल जाएगा।

Step 2: Install App

आप अपने फोन के प्लेस्टोर से इस App को डाउनलोड करके Install कर लीजिये।

Step 3: Open App

App Install होने के बाद App को ओपन करे और App में Login करे। यदि आप इस App को पहली बार इस्तेमाल कर रहे है तो इसे Register करना ज़रुरी है। अगर पहली बार है तो sign up करना सीखें।

Step 4: Tap On Sign Up

App में Register होने के लिए Sign Up पर क्लिक करे।

Step 5: Enter Mobile Number

इसके बाद अपने मोबाइल नंबर Enter करके Continue पर क्लिक करे।

Step 6: Enter OTP

अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP Code आएगा उसे दिए हुए बॉक्स में Enter करे और Continue पर क्लिक करे।

Step 7: Enter Username/ Password

Next Screen में आपको Username, Password Enter करना है और Continue पर क्लिक करना है।

Step 8: Login App

अब आप App में Log In करे। Login करने पर सबसे पहले अपना आधार कार्ड लिंक करे। इसके लिए आपको अपना आधार अपने पास तैयार रखना है।

Tap On Aadhar Message – App के Home Screen पर Link Aadhar के मैसेज पर क्लिक करना है।

Enter Aadhar Number – अब Next Screen में अपना आधार नंबर Enter करे और Approval Consent पर क्लिक करे।

Enter OTP – आपके Aadhar Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा जिसे दिए गए बॉक्स में Enter करके Continue पर क्लिक करे। आपका आधार कार्ड लिंक हो गया है। अब आप Digilocker के सभी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर सकते है।

Step 9: Select Issued Option

Digilocker App के Home Screen पर अब Issued की Tab को Select करना है। Screen पर आपको सबसे नीचे Search Icon दिखेगा इसे Select करे।

Step 10: Ministry Of Road Transport & Highways All States

इसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। Driving Licence Download करने के लिए Ministry Of Road Transport & Highways All States के ऑप्शन पर क्लिक करे। इसके Drop Down Menu में से Driving Licence के विकल्प को Select करे।

Step 11: Enter Driving Licence Number

अब नए स्क्रीन पर Driving Licence Number, पिता/ पति का नाम सही से Enter करे और Consent Approval के मैसेज के सामने टिक करना है।

Step 12: Click Get Document Button

अब आप Get Document Button पर क्लिक करे। आपका Driving Licence डाउनलोड हो जाएगा और डाउनलोड होकर Digilocker App में ही Save हो जाएगा।

इसे आप कभी भी Issued Tab में देख सकते है डाउनलोड किये गए सारे Documents को आप इस स्क्रीन पर देख सकते है।

बिना डिजिलॉकर के learning driving license kaise download kare 2022

जब आप पहली बार ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते है। तो आप लर्निंग के लिए आवेदन करते है। जब आप लर्निंग परीक्षा पास कर लेते है। तो आपके मोबाइल पर लर्निग लाइसेंस का नंबर आ जाता है। आप इस नम्बर की हेल्प से अपना लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते है। तो चलिए जानते है।

learning driving license kaise download kare 2022

  1. सबसे पहले आपको परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। आप यहां क्लिक करके भी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।
  2. जब आप पहली बार इसकी वेबसाइट पर विजिट करते है। तो आपके सामने पहला विकल्प लर्निंग Drivers/ Learners License का आएगा। आप more पर क्लिक करें।
  3. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहाँ आपके सामने सभी राज्यों वाला एक ड्राप डाउन विकल्प आएगा। अगर आप उत्तर प्रदेश के है। तो यहां से अपने राज्य का नाम चुने। आप यहां क्लिक करके भी इस पेज पर आ सकते है।
  4. Official website.
  1. यहां आपको बहुत सी सर्विसेज दिखाई देंगी। और ऊपर मेनू बार मे बहुत से विकल्प मिल जायेगे। अगर आप लर्निंग वाले मेनू में क्लिक करना है।learning driving license kaise download kare 2022
  2. जब आप learner license वाले मेनू पर क्लिक करेंगे। तो आपको 6 वें स्थान और print learner license form 3 दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
  3. जब आप यहां क्लिक करेंगे। तो एक नया पेज खुल जायेगा। अब आपके सामने proceed का विकल्प आएगा। यहां क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहाँ आपको अपना एप्पलीकेशन नम्बर, लासेन्स नम्बर, मोबाइल नम्बर और date of birth की हेल्प से अपना लाइसेंस डाउनलोड करना है

learning driving license kaise download kare 2022

Conclusion:

आज की पोस्ट में आपने पढ़ा Driving Licence Download Kaise Kare और इसके साथ ही Phone Me Driving Licence Kaise Download Kare उम्मीद है। जानकारी पसंद आई होगी।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तो को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट Driving Licence Kaise Download Kare ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। आप अपने सुझाव कॉमेंट बॉक्स में लिख सकते है।