Online paise

Custom permalink seo in hindi 2019

blog me custom permalink ka prayog kaise kare

On page seo ke liye blog permalink बहुत ही महत्त्वपूर्ण है। google permalink के बेस पर search result देते है। जब भी आप कोई post शेयर करते है। और उस पर क्लिक करके यूजर उस website पर जाता है। उस पोस्ट में blue color का text होता है। उसे लिंक या permalink कहते है।


PERMALINK SE JUDE 3 FACTS

किसी website या blog के दो article का एक permalink नही होता है।
अलग-अलग blog platform में अलग तरह से permalink का यूज किया जाता है।
blogger के permalink में हिंदी शब्दो का यूज नही कर सकते है। यह अपने आप remove हो जाएगा।
Custom permalink in hindi 2019
SEO OR CUSTOM PERMALINK
SEO का शाब्दिक अर्थ – ‘Search Engine Optimization‘. SEO वह process है।  जिसमे एक blogger google algorithem को ध्यान में रखकर वह सभी activity करता है। जिससे कि उसका blog post google में फर्स्ट page में आये। अब तो समझ गए होंगे। कि seo क्या है। on page seo में  permalink की विशेष भूमिका होती है। जिस पोस्ट के permalink में  limited or important keywords होंगे। उस पोस्ट के रैंक होने के अधिक chance रहते है।
BLOGGER ME POST KA PERMALINK SEO FRIENDLY KAISE BANAYE ?
ब्लॉगर में article का permalink उसके title के according होता है। जिस seo friendly नही माना जाता है। इसलिए custom permalink का यूज करना चाहिए। post में a, the और space[ ] का यूज न करें। permalink में main keyword include हो।
यह भी पढ़ें:

Example 1:
Post Title : custom Permalink Kya hota hai ?
आप इस post के लिए ये url (permalink)चुन सकते है।  –
custom-permalink-kya-hota-hai
BLOGGER ME NEW POST PUBLISH KARTE SAMAY CUSTOM PERMALINK KAISE SET KARE ?

आपके इसके पहले बताया जा चुका है। post का permalink उसके title से मिलता-जुलता होना चाहिए। blogger में article को publish करने से पहले on page seo की दृष्टि से custom permalink का यूज किया जा सकते है।
Step 1: Blogger Post Editor में Post Settings में जाकर Permalink पर click करें।



Step 2: अब आप Custom permalink पर क्लिक करें।
Step 3: अब आप title से मिलता हुआ  3-4 main 
keywords permalink में यूज करें।
[Note : सिर्फ अंग्रेजी के small letters का प्रयोग करे । और शब्दों के बीच मे dash  ‘-‘ जरूर लगाएं जैसे custom-permalink-kya-hai.]
Step 4: अब आप Done पर क्लिक करें। इस प्रकार आपके blog post की custom permalink set हो जाएगी।
BLOGGER में PURANI POST KA PERMALINK कैसे CHANGE करें ?

अगर आप किसी पुराने article के permalink को edit करना चाहते है। तो आप ऐसा कर सकते है।
जिस पुरानी पोस्ट का यूआरएल आप बदलना चाहते है।अगर उसका लिंक किसी पोस्ट में है। तो आप permalink को नही बदल सकते है। अक्सर लोग पोस्ट के लिंक को एक-दूसरे post में insert करते है।
अगर आपका post लिंक किसी दूसरी वेबसाइट या ब्लॉग पर है। तो बदलने के बाद वह काम नही करेगी। अक्सर लोग पोस्ट को शेयर करते रहते है। इस प्रकार यूजर आपके लिंक से ब्लॉग पर नही आ पाएंगे। और आपका traffic डाउन हो जाएगा।
Blogger में पुरानी post के permalink को बदलने के steps:
Step 1: जिस पोस्ट का permalink change करना चाहते है। उस पोस्ट के  Edit पर क्लिक करें।
Step 2: पोस्ट action में  Revert to Draft पर क्लिक करें
Step 3: अब Permalink पर क्लिक करें।
Step 4: Custom permalink पर क्लिक करके इसे चेंज कर सकते है।
Step 5: Done पर क्लिक करके पोस्ट को publish कर दें। 
अब आपकी पुरानी पोस्ट का लिंक change हो चुका है।
Conclusion- आज इस post के माध्यम से आप जान चुके है। कि permalink क्या होता है। 
Custom permaljnk का यूज कैसे करते है। पुराने पोस्ट में permalink को कैसे change करना है। on page seo के लिए permalink की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आपको यह जानकारी कैसी लगी। कॉमेंट करके जरूर बताइये। इस पोस्ट को शेयर करना न भूलें। आपके सुझावों की आकांक्षा है।