Bank kycOnline paise

blog ke footer me profile photo kaise lagaye

Last updated on October 22nd, 2023 at 07:02 pm

blog ke footer me profile photo kaise lagaye 

how to set profile image in blog footer , बहुत से नए blogger जो इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते है । हर सम्भव प्रयास करते है। कि उनका blog good looking हो जाए। इसके लिए हम सभी blog पर अच्छा डिजाइन करना चाहते है। बहुत से blogger google aur youtube पर search करते है। कि blog footer में अपनी photo कैसे लगाएं। how to add image in blog footer , आप सभी के मन में इससे संबंधित सवाल रहते है। अच्छी बात है। आपके अंदर सीखने की इच्छा होनी चाहिए।  

आपके इन्ही प्रश्नों का उत्तर लेकर मैं आज आपके समक्ष उपस्थित हूं। अगर आप जानना चाहते है। कि blog के footer में profile photo kaise लगाएं। तो इस article को पूरा पढ़ें। आपको step by step बताया जाएगा। इसके बाद भी आपको समझ मे नही आता है। तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते है। मेरा एक youtube channel(free help) भी जहाँ मैं अभी blog से संबंधित कोई वीडियो नही अपलोड करता था। लेकिन अब शुरू कर रहा हूँ। वहां से आप blog से सम्बंधित जानकारी शेयर करूंगा।

blog के footer में photo लगाने का यह method जानकर आपको ऐसा लगेगा। कि यह तो मैं जानता था। यानी बहुत ही आसान है। लेकिन जो लोग अभी इस प्रश्न को search कर रहे थे। उनके माइंड में अभी ये बात नही आई थी। कि इसे कैसे करें। कोई बात नही। अब जान लीजिए। तो चलिए जानते है। कि footer में प्रोफइल फ़ोटो कैसे लगाते है।

step1- सबसे पहले आपको new post पर क्लिक करके एक नया पेज open कर लेना है। जिस प्रकार आप कोई post लिखने जाते है। तो new पोस्ट पर क्लिक करते है।इसके बाद image के ऑप्सन पर क्लिक करके अपनी फोटो इस पेज में insert करें। इसके बाद आपको इस फोटो पर क्लिक करना है। आपके सामने नीचे दिए गए चित्र के अनुसार ऑप्सन आएगा। left पर क्लिक करके अपनी फोटो को बाई तरफ सेट करें और अपने बारे में लिखें। इसके बाद compose के right side में html पर क्लिक करें। आपके सामने html का code आ जायेगा। इस कोड को copy करें।

blog ke footer me profile photo kaise lagaye

Step2- code को copy करने के बाद आपको layout में आना है। इस सेक्शन में आने के बाद आपको page में सबसे नीचे आना है। यहां आपको footer का ऑप्सन मिल जाएगा। जैसा कि आप नीचे दिये गए चित्र में देख सकते है। यहां आपको add a gadget पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आप gadget के पेज पर चले जायेंगे। 
Step3- जब आप gadget के पेज पर जाएंगे। तब नीचे दिए गए चित्र के अनुसार पेज आएगा। इसमें से आपको html/JavaScript वाले ऑप्सन के सामने बने plus(+) के चिन्ह पर क्लिक करना है।  
blog ke footer me profile photo kaise lagaye
Step4- जब आप html/javaSript के ऑप्सन पर क्लिक करेंगे। तो आपके सामने एक नया window खुलेगा। इसे आप नीचे के चित्र में देख सकते है। blog footer में profile photo लगाने के लिए, इस बॉक्स में आपने जो html code copy किया था। उसे यहां paste करें। इसके बाद save बटन पर क्लिक करके कोड को सेव करें। सेव करते ही आप layout के page पर आ जाएंगे। यहां भी आपको save के बटन पर क्लिक करना है। अब आपके blog footer में आपकी profile photo लग चुकी है। 
अपने blog को रिफ्रेश करके चेक करें। 
blog ke footer me profile photo kaise lagaye
Conclusion- आज के इस post में आपने सीखा कि किसी blog के footer में profile photo कैसे लगाते है। उम्मीद है। कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। अगर आपके मन मे अभी भी कोई प्रश्न है। तो कॉमेंट करके पूछ सकते है। इस जानकारी को अपने blogger दोस्तों के साथ शेयर करें। ताकि उनकी हेल्प हो सके। 
जय हिंद जय भारत! वन्देमातरम 

इसे भी पढ़ें-