हिंदी में

amazon flex se paise kaise kamaye

amazon flex se paise kaise kamaye 

जब india में amazon flex नही था। तो लोगो मे मन मे ये प्रश्न आते थे। amazon flex kya hai, isase paise kaise kamaye , How to earn money from amazon flex in india इस सभी प्रश्नों का जबाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है। तो आप इस post को पूरा पढ़िए। इसके पढ़ने के बाद आप बहुत आसानी से amazon के साथ जुड़कर पैसे कमा सकते है।  

india me amazon flex se paise kaise kamaye 

आज किस आर्टिकल में हम बात करें कि Amazon Flex Kya Hai ? यह आप जानते हैं जब भी हम e-commerce कंपनी की बात की जाती हैं तो amazon का नाम सबसे पहले आता है यह प्रतिवर्ष नई नई योजनाएं launch करती है। amazon कंपनी ने भारत में एक program लांच किया है , जिससे आप महीने के ₹20000 बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं|

 इस program का नाम amazon flex यह प्रोग्राम नया बिल्कुल नहीं है , इस प्रोग्राम को भारत के अलावा अमेजॉन कंपनी ने बड़े-बड़े विकसित देशों में टेस्टिंग के तौर पर रखा था | लेकिन अब अमेजॉन Flex भारत में आ चुका है| तो आइए जानते हैं कि Amazon Flex Kya Hai ?  amazon flex से आप कैसे पैसे कमा सकते हैं|

Amazon Flex Kya Hai ? | Earn Money From Amazon Flex In India Full guide

Amazon Flex Kya Hai ? अमेजॉन Flex एक ऐसा programme है , जिसके अंतर्गत कोई भी Indian इस प्रोग्राम के साथ जुड़ सकता है , और अपना प्रतिदिन का शेड्यूल बना कर घंटे के 120 से 140 रुपए कमा सकता है |

amazon flex अनुसार, अगर आप भारतीय नागरिक है तो आप इसके उत्पादों को वितरित करके पैसे कमा सकते हैं| इस प्रोग्राम में आपको अपने मन की मर्जी के अनुसार काम करना होगा , अगर आप चाहते हैं कि आपको सिर्फ 5 घंटे काम करना है तो आप 5 घंटे काम करके पैसे कमा सकते हैं |इसे आप एक तरीके से Delivery Boy का काम भी  बोल सकते हैं|इसी प्रोग्राम को अमेजॉन ने ” Amazon Flex ” का नाम दिया है|

Delhi , Mumbai And Bangalore से की गई शुरुआत :-

Amazon Flex की शुरुआत अमेजॉन ने देश के 3 सबसे बड़े शहर दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर से की है| 2019 के अंत तक यह प्रोग्राम पूरे भारत में हो सकता है|

अमेजॉन का यह कहना है कि इस प्रोग्राम से उसकी डिलीवरी सर्विस में बहुत भारी मात्रा में अंतर आने वाला है व इस प्रोग्राम से आम जनता में लोगों को भी बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा।

Amazon Flex Kya Hai ? |अमेजॉन Flex पार्टनर बनने के लिए क्या-क्या होना जरूरी है:-

Amazon Flex Join करने के लिए अमेजॉन की तरफ से यह कुछ नियम व शर्ते हैं , इन को पूरा करने के बाद ही आप अमेजॉन Flex Join कर सकते हैं |

1- JOIN करने वाले की उम्र कम से कम 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए|

2- आपके पास कम से कम 2GB रैम या उससे ज्यादा रैम का स्मार्टफोन होना चाहिए|

3- आपके फोन में GPS Location व internet connection  के साथ एक Activate SIM होनी चाहिए|

4- आपके पास कम से कम two whiller होना चाहिए जो सभी प्रकार की आवश्यकताओं मतलब Document , Driving Licence इत्यादि की शर्ते पूरा करता हो|

5- pan card होना अनिवार्य है|

6- आपके नाम पर एक bank खाता होना चाहिए किसी भी बैंक में ,आपके पैसे वहां पर अमेजॉन सप्ताह में एक बार Wednesday को भेज दिया करेगा|

तो दोस्तों यह भी कुछ अमेजॉन की टर्म एंड कंडीशन अगर आप इन सभी टर्म एंड कंडीशन को Full – Fill करते हैं , तो आप अमेजॉन Flex को ज्वाइन कर सकते हैं|

Amazon Flex  se paise kamane ke liye Join Kaise Kare ?

Step 1 :- Amazon Flex Partner Program में ज्वाइन होने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है|

Amazon Flex Link :- Join Amazon

Step 2 :- link पर क्लिक करने के बाद आप अमेजॉन फ्लेक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएंगे|

वहां पर जाने के बाद आपको अपना Name , Mobile Number , E-Mail Id , PIN Code , City व आप किस प्रकार का Vehicle यूज करने वाले हैं , यह सभी डिटेल भरकर , GET The APP पर क्लिक करें|

Step 3 :-  उसके बाद आपके मोबाइल फोन में amazon flex का ऐप डाउनलोड हो जाएगा , उसके बाद आपको अपना Pick Up Point डालना पड़ेगा , मतलब आप कहां से अमेजॉन के प्रोडक्ट को पिकअप करेंगे डिलीवरी के लिए वह Place आपको Fill करना पड़ेगा

Step 4 :- आपको अमेजॉन Flex ऐप में पूरी डिटेल Fillup करनी है कि आप कितने घंटे फ्री हैं और कहां से प्रोडक्ट उठाएंगे Etc. फिर प्रोडक्ट डिलीवरी करने के बाद आपको आपके अमेजॉन Flex अकाउंट में आपके पैसे  मिल जाएंगे |

तो यह तो बहुत ही सिंपल तरीका अमेजॉन Flex को जॉइन करने का|

Note :-

1 :- यदि आप amazon flex Partner programme को ज्वाइन करके अमेजॉन की डिलीवरी में मदद करते हैं तो कंपनी की तरफ से आपको दुर्घटना बीमा भी मिलेगा|

2 :- यदि आप amazon flex Partner programme  को ज्वाइन करते हैं, तो आपको 1 % करो का भुगतान करना पड़ेगा|

यदि आप दिन में ₹1000 कमाते हैं तो आपको सिर्फ ₹990 ही आपके बैंक अकाउंट में मिलेंगे| जो बाकी बचे हुए ₹10 है , वह टैक्सेस के रूप में अमेजॉन काट लेगा|

Conclusion- आज के इस आर्टिकल में आपने सीखा कि amazon flex क्या है इससे पैसे कैसे कमाए।
यदि आपका ” Amazon Flex se paise kaise kamaye ” इससे संबंधित किसी भी प्रकार का कोई भी Question है| तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें आपकी मदद करके खुशी होगी|

आप से Request है कि इस आर्टिकल को शेयर जरूर कर दें क्योंकि शायद आपके शेयर करने से किसी की हेल्प हो जाए |

धन्यवाद|