हिंदी में

Adsense address verification without pin kaise kare

Adsense address verification without pin kaise kare 

आज का टॉपिक है। without pin adsense address verify kaise kare, अगर आप एक blogger, youtube or app developer है। तो आपके पास एक adsense account जरूर होगा। बहुत से नए blogger Google में search करते है। without pin adsense verify kaise kare, how to verify adsense address without pin. इन सभी queries का answer आपको इस post में मिलने वाला है  बस आप इसे अंत तक पढ़ते रहे है।  

जब आपके AdSense account में $10 हो जाते हैं तो google adsense आपको address पर एक Pin भेजता हैं जो आपके registered address पर send किया जाता है। google पता करना चाहता है। कि आप इस account के owner है या नही।  यह pin हर एक AdSense account के लिए unique रहता है और वह ये pin आपके address तक कूरियर से भेजे जाते हैं. जब भी आप अपने Verification Threshold या $10 तक पहुँच जाते हैं तो उसके कुछ दिन बाद AdSense वाले आपके pin को  भेज देते हैं.

अपने AdSense account को completely verify करने के लिए pin verification ज़रूरी होता है. यहाँ पर अलग-अलग countries के लिए Pin verification threshold दिया हुआ है: जबकि india के $10 है।

आपके पास pin को अपने AdSense account में add करने के लिए चार महीने होते है उस date से जब आपकी पहली AdSense verification pin generate होती है. यदि आप उस pin को चार महीने के बाद भी enter नहीं करते तो AdSense आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर अपनी ads दिखाना बंद कर देता है।

PIN को अक्सर आप तक पहुँचने के लिए चार हफ़्तों तक का समय लग सकता है, फिर भी आपकी location के हिसाब से इसे अधिक समय भी लग सकता है.

यदि आप अपने pin को चार हफ़्तों के बाद भी प्राप्त नहीं करते है। तो आपको एक नईं pin के लिए request करना पड़ेगा। जिसका option आपके adsense account में रहता है। उस तिथि को जानने के लिए जब आप एक नईं pin को request कर पाएंगे। इसके लिए अपने AdSense account में login कीजिये, और Home टैब में जाकर Account Settings page को देखिये.

यदि आप rural area में रहते है। तो आपके साथ कुछ समस्याएं आ सकती है। ऐसी स्थिति में आपको PIN नहीं मिल पाता हैं। इस तरह के location के कारण , आप शायद reapply करने के बाद भी AdSense pin को receive न करें.

ऐसा मेरे साथ भी हुआ। क्योंकि मैं भी rural area में रहता हूं। ग्रामीण अंचल में रहने की वजह से मेरे पर pin नही आ सका। इसलिए इस method को मैं भी aaply किया था। और मेरा adsense verify हो गया। आज जानकारी को आपके साथ share कर रहा हूं। आप भी इसे share करें। आज इस artilce में मैं आपको बताऊंगा कि आप अपना adsense PIN online कैसे generate कर सकते हैं.

गूगल आपको 3 बार pin code generate करने का offer देता है । और 3 बार google adsense की तरफ से आपको pin भेजी जाती है। यदि 3 times में आपको पिन नही मिलता है तो आप बताये गए method को follow कर सकते है।
AdSense Address bina pin kaise Verify Kare
एक  बार pin generate करने के बाद 2 बार duplicate pin generate करने का offer मिलता है। इसके बाद आपके adsense वेरिफिकेशन वाले page में एक form fillup करने का option आ जाता है। इस form को कैसे भरना है। इसके बारे में आपको step by step बताया जाएगा।
अगर 3 time मे verify नही हो पाता है। तो
Personal document की help से address verify कर सकते है। जैसे
Aadhaar Card.
Voter ID Card (Identity Card).
Driving Licence.
Bank Statement.
International Passport.
Electricity Bill.
चलिए जानते है। इस document की help से adsesne address verify कैसे करते है।
Adsense address verification without pin kaise kare
Step 1:
सबसे पहले आप अपना adsense account open करें। या notification ऑप्शन पर जाएं।
यहां आपको एक messege show होगा।इसमें दिए गए लिंक पर click करें।
”Your payment are currently on hold because you have not verified your address. Click here to verify your address once you have recevied your PIN in the mail”
Step 2:
जैसे ही दिए गए link पर click करेंगे। आप payment address verify वाले page पर redirect हो जाएंगे।
Bottom में दिए गए alert message में this form link पर click करें
इस बात का ध्यान रखें। कि यह option आपके adsense account पर तभी show होगा। जब आप 3 बार pin generate कर चुके होंगे। और आपको अभी तक pin नही मिला होगा। यदि आपको ये link नही मिला है। तो आप इस  link को open करें, Go to Personal Identification Number (PIN) Form.
Step 3:
अब एक Personal Identification Number (PIN) Form open होगा। इसमे आपको documents proof की information सही से fill करनी होगी।
अपना full name add करें. (जिस नाम से आपका adsense account बना है.)
अपना email add करें(जिस ईमेल से आपका adsense बना हुआ है)
अपने adsense account की publisher ID number add करें.
आपको aadhar card या जिस भी document से address proof कराना है उसकी PDF file upload करें.
Finally, Submit button पर click करें.
नोट- form submit करने से पहले याद रखें। कि
जो डॉक्युमेंट यूज कर रहे है। वह  Government of India के द्वार issued होना चाहिए।  आपके फॉर्म submit करने के 30 minutes या कुछ hours के बाद आपको address verification का mail मिल जाएगा।
Adsesne team जब आपके address को verify कर देगी। तो आप अपना hold payment receive कर सकते है। आपका adsense आपके बैंक account से link होना चाहिए। 
Conclusion- आज के इस article में आपने जानकारी प्राप्त की। without pin adsense account kaise verify करें। उम्मीद है। कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। अगर आपके मन मे कोई प्रश्न है। तो हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं। इस जानकारी को अपने social मीडिया account पर share करें।