Adsense address verification without pin kaise kare
Adsense address verification without pin kaise kare
आज का टॉपिक है। without pin adsense address verify kaise kare, अगर आप एक blogger, youtube or app developer है। तो आपके पास एक adsense account जरूर होगा। बहुत से नए blogger Google में search करते है। without pin adsense verify kaise kare, how to verify adsense address without pin. इन सभी queries का answer आपको इस post में मिलने वाला है बस आप इसे अंत तक पढ़ते रहे है।
जब आपके AdSense account में $10 हो जाते हैं तो google adsense आपको address पर एक Pin भेजता हैं जो आपके registered address पर send किया जाता है। google पता करना चाहता है। कि आप इस account के owner है या नही। यह pin हर एक AdSense account के लिए unique रहता है और वह ये pin आपके address तक कूरियर से भेजे जाते हैं. जब भी आप अपने Verification Threshold या $10 तक पहुँच जाते हैं तो उसके कुछ दिन बाद AdSense वाले आपके pin को भेज देते हैं.
अपने AdSense account को completely verify करने के लिए pin verification ज़रूरी होता है. यहाँ पर अलग-अलग countries के लिए Pin verification threshold दिया हुआ है: जबकि india के $10 है।
आपके पास pin को अपने AdSense account में add करने के लिए चार महीने होते है उस date से जब आपकी पहली AdSense verification pin generate होती है. यदि आप उस pin को चार महीने के बाद भी enter नहीं करते तो AdSense आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर अपनी ads दिखाना बंद कर देता है।
PIN को अक्सर आप तक पहुँचने के लिए चार हफ़्तों तक का समय लग सकता है, फिर भी आपकी location के हिसाब से इसे अधिक समय भी लग सकता है.
यदि आप अपने pin को चार हफ़्तों के बाद भी प्राप्त नहीं करते है। तो आपको एक नईं pin के लिए request करना पड़ेगा। जिसका option आपके adsense account में रहता है। उस तिथि को जानने के लिए जब आप एक नईं pin को request कर पाएंगे। इसके लिए अपने AdSense account में login कीजिये, और Home टैब में जाकर Account Settings page को देखिये.
यदि आप rural area में रहते है। तो आपके साथ कुछ समस्याएं आ सकती है। ऐसी स्थिति में आपको PIN नहीं मिल पाता हैं। इस तरह के location के कारण , आप शायद reapply करने के बाद भी AdSense pin को receive न करें.
ऐसा मेरे साथ भी हुआ। क्योंकि मैं भी rural area में रहता हूं। ग्रामीण अंचल में रहने की वजह से मेरे पर pin नही आ सका। इसलिए इस method को मैं भी aaply किया था। और मेरा adsense verify हो गया। आज जानकारी को आपके साथ share कर रहा हूं। आप भी इसे share करें। आज इस artilce में मैं आपको बताऊंगा कि आप अपना adsense PIN online कैसे generate कर सकते हैं.
Personal document की help से address verify कर सकते है। जैसे
यहां आपको एक messege show होगा।इसमें दिए गए लिंक पर click करें।
जो डॉक्युमेंट यूज कर रहे है। वह Government of India के द्वार issued होना चाहिए। आपके फॉर्म submit करने के 30 minutes या कुछ hours के बाद आपको address verification का mail मिल जाएगा।