Online paise

Vigo app se paise kaise kamaye full guide

Vigo app se paise kaise kamaye full guide 

Vigo se paise kaise kamaye , vigo video app kya, Vigo par account kaise banaye, Vigo flame kaise badhaye इन सभी प्रश्नों का जबाब आपको इस post में मिलने वाला है। इस post को अंत तक पढ़े । इसे पढ़ने के बाद आपके सभी doubts clear हो जाएंगे। 

आज का यह टॉपिक आपके लिए बहुत interesting होने वाला है अगर आप एक funny videos बनाना जानते हैं तो आपके लिए यह एक गोल्डन चांस है आप Vigo app का यूज करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।  यहां आपको फुल टाइम नहीं बल्कि पार्ट टाइम काम करके पैसे कमा सकते हैं अगर आप perday 10 मिनट का ही समय देते हैं तो भी आप कई वीडियो बना पाएंगे। क्योंकि इस प्लेटफार्म पर आप 15 से 30 सेकंड का वीडियो बना सकते हैं इस वीडियो को ज्यादातर लोग देखना पसंद करते हैं अगर vigo app यूजर आपके वीडियो को देखते हैं और वीडियो पर लाइक कमेंट करते हैं आपका video जितना ज्यादा लाइक कमेंट शेयर किया जाता है उतना ज्यादा आपका वीडियो viral होता है आपके इस छोटे से वीडियो पर प्वाइंट्स मिलते हैं यह प्वाइंट्स पैसे में कन्वर्ट हो जाते हैं जिसे आप अपने पेटीएम या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं vigo kya hai और इससे पैसे कैसे कमाएं।
Vigo Video क्या है? 

VIGO एक ऐसा प्लेटफार्म है यहां आप 15 सेकंड का Funny , Dancing, cooking, animals love वीडियो देख सकते हैं। Vigo App को अभी तक 100 Million से ज्यादा लोगो ने अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लिया है। ये 62 MB का app है। अगर rating की बात करें। तो 4.3 इस समय फिलहाल इसकी जबरदस्त रैटिंग है किसी भी app के बारे में जानना है। तो rating log देखते है। यूजर review से आप उस app की पॉपुलैरिटी के बारे में जान सकते है। 
Vigo app se paise kaise kamaye full guide
Vigo App की सबसे अच्छी बात ये हैं कि यहाँ पर  Youtube की तरह Copywrite का क्लेम नही है। आप Youtube वीडियो को Vigo App पर Upload करके अपनी फैन फॉलोइंग बना सकते हैं। यहां पर आपको किसी भी प्रकार की कोई Strick नही मिल सकती। Vigo Appl में अभी अपनी वीडियो को Monetized करने के लिए Youtube की तरह कोई Policy नही है। आप इसमे अपनी पहली वीडियो से ही अपना चैनल मोनेटाइज कर सकते हैं। लेकिन फ्यूचर में आपको Vigo App पर बहुत से बदलाव देखने को मिल जाएंगे। Vigo Video app का पूरा नाम Vigo Video-Formerly Hypstar इसका पूरा नाम है इस App को BYTEMOD PTE.LTD ने Develop किया है। Vigo App पर अभी के लिए मात्र 15 Second की ही वीडियो upload कर सकते हैं। लेकिन फ्यूचर में आपको यहां Unlimited Timings की Video देखने को मिल जाएंगी। इस समय  Vigo Video App पर Dancing Or Funny वीडियो ज्यादा वायरल हो रही है। अगर आप एक कॉमेडियन या फिर डांसर हैं तो ये प्लेटफार्म आपके लिए Best है।  
vigo se paise kaise kamaye
जैसा कि आप जान चुके है। कि Vigo Video app भी Youtube की तरह एक ऐसा Platform है जहाँ पर आप वीडियो अपलोड करके बहुत पैसे कमा सकते है।
यदि आप एक Video Creator है तो आने वाले समय मे ये आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है। Vigo Video App से India के अंदर बहुत से ऐसे Creators है जो महीने के हज़ारो रुपये कमा रहे हैं। Vigo App 2018 में नया Platform है इसलिए इसके बारे में कुछ ज्यादा जानकारी इंटरनेट और Wikipedia पर नही दी गई है। इसलिए जितनी मैंने रिसर्च किया है इस app पर इसके Review काफी अच्छे निकलकर आ रहे हैं। Vigo Video App आपको Paypal के जरिये आपके पास Payment करती है। अगर आपको Vigo Video App से पैसे कमाने हैं तो आपके पास Paypal का Account होना चाहिए।
vigo par account kaise banaye
आप सभी जानते हैं कि सभी तरह के एंड्रॉयड एप्लीकेशन लगभग प्ले स्टोर पर ही मिल जाते हैं तो यह एप्लीकेशन भी आपको प्ले स्टोर पर ही मिलेगा. अगर आप इस एप्लीकेशन का यूज करके ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना है वहां आपको लिखना है vigo video,  विगो वीडियो जैसे ही आप लिखेंगे। आपको यह एप्लीकेशन  मिल जाएगा। इस एप्लीकेशन पर क्लिक करके आप इस app को अपने फोन में इंस्टॉल कर लीजिए। इंस्टॉल हो जाने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस आएगा। सबसे पहले आप इसमें देख सकते हैं यहां ragister और login का ऑप्शन आ रहा है अगर आप पहली बार इस एप्लीकेशन को यूज करने जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले एप्लीकेशन में रजिस्टर करना होगा अगर आप पहले से एप्लीकेशन यूज कर रहे हैं तो लॉगिन कर सकते हैं लेकिन आज हम इस एप्लीकेशन में बताएंगे कि आप फर्स्ट टाइम कैसे app को यूज करेंगे।  तो सबसे पहले आपको रजिस्टर पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप रजिस्टर पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया page आएगा। यहां आप से रजिस्टर करने के लिए आपके facebook और mobile नम्बर का यूज करने के लिए कहा जा रहा है आप फेसबुक का यूज करके आप इस ऐप में रजिस्टर हो सकते हैं। इस एप्लीकेशन में रजिस्टर होने के लिए आप अपने मोबाइल फोन का भी यूज कर सकते हैं। लेकिन मैं आपसे यही कहूंगा कि आप facebook का यूज करके vigo app में ragistration करें।  
.
Vigo par video kaise upload kare
विगो पर अकाउंट कैसे बनाएं आप जान चुके हैं vigo app पर अकाउंट बनाने के बाद आपको अपना प्रोफाइल कंप्लीट करना होता है। जो भी इंफॉर्मेशन मांगी जा रही है उस इंफॉर्मेशन fillup कर लीजिए। इसके बाद जानते है कि vigo video app पर वीडियो कैसे अपलोड करें फ्लैम क्या होता है सारी चीजें हम जानेंगे। वीडियो अपलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने ऐप को ओपन करना है। यहां बीच में आपको कैमरे का ऑप्शन दिखाई देगा। इस कैमरे पर क्लिक करके आप लाइव वीडियो अपने विगो वीडियो पर upload कर सकते हैं अगर आप लाइव वीडियो स्टार्ट नहीं करना चाहते हैं तो आप offline वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि vigo एप पर वीडियो कैसे अपलोड करें। यहां vigo app में आप जब कैमरे पर क्लिक करेंगे तो आपको लेफ्ट साइड में लाइब्रेरी का ऑप्शन दिखाई देगा। इस लाइब्रेरी के ऑप्शन पर क्लिक करके आप वीडियो अपलोड कर सकते हैं जैसे आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके मोबाइल का गैलरी ओपन हो जाएगा। गैलरी मे जहां भी आप का वीडियो पहले से है। वहां से आप वीडियो को सेलेक्ट करके vigo पर अपलोड कर सकते हैं। जैसे ही select करेंगे। तो आपके सामने next का option आएगा। आप वीडियो को काट भी  सकते हैं।

Vigo video me flame kya hota hai
आपके वीडियो पर फ्लेम के अनुसार ही पैसे मिलते है।
vigo की अपनी एक अलग policy है। अगर आप vigo app से पैसे कमाना चाहते है। तो आपको इनकी policy को follow करना होगा। vigo originality पर विशेष ध्यान देता है। अगर आपका वीडियो ओरिजिनल होगा। तो आपको ज्यादा फ्लैम मिलेंगे। इसके अलावा यह human face को ज्यादा preference देता है। यानी vigo से पैसे कमाने के लिए आपको लाइव अपने सेल्फी से video create करके upload करना है। अगर आप अपनी गैलरी से वीडियो upload करते है। तो ज्यादा फ्लेम नही मिलते है। vigo ये समझता है। कि यह आपका video नही है। ये किसी का copy video हो सकता है।
conclusion– vigo app से पैसे कैसे कमाए, vigo क्या है। इसके बारे में आप जान चुके है। यह जानकारी आपको कैसी लगी। कॉमेंट करके जरूर बताइये। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। अगर आपके मन मे vigo से सम्बंधित कोई प्रश्न है। कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

इसे भी पढ़ें 

  1. 8 हजार से कम कीमत वाले स्मार्टफोन 
  2. रेडमी नोट प्रो 
  3. सबसे सस्ते ड्रोन