UCO bank KYC form kaise bhare 2020
UCO bank kyc form kaise bhare
What to fill kyc form of uco bank, uco bank kyc form kaise bhare
अगर आपका भी एकाउंट uco बैंक में है। और भी seach कर रहे है। union bank kyc form kaise bhare, how to fill kyc form of sbi bank, bank of india ka kyc form kaise bhare, sbi kyc form pdf 2020, kyc details updation form kaise bhare, sbi ka kyc form kaise bhare, bank of india kyc form kaise bhare, allahabad bank kyc form kaise bhare तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
बैंक के नियमानुसार हर 6 महीने में आपको अपने बैंक एकाउंट के लिए एक kyc(know your customers) form भरकर अपने बैंक ब्रांच में जमा करना पड़ता है। बैंक आपके mobile नम्बर, एड्रेस, gmail इत्यादि से अपडेट रहना चाहता है। आपका भी यह दायित्व बनता है। कि आप समय से अपने बैंक में जाकर kyc form भरें। आज के इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा। कि uco bank kyc form kaise bhare, जब आप kyc form भरने जाएंगे। तो आपको फॉर्म के 2 पेज मिलेंगे। उसमे पूछी जा रही इन्फॉर्मेशन सही-सही fill करके जमा करना होता हैं तो चलिए जानते है। कि फॉर्म कैसे भरना है।
बम्बर भर्ती- आंगनबाड़ी भर्ती ऑनलाइन आवेदन 2021
Step-1 kyc form का पहला page आप नीचे देख सकते है। आपके आधार कार्ड में जो नाम है। उसके अनुसार ही फॉर्म भरें। सबसे पहले 3 बॉक्स वाले कॉलम में आपको Mr., Ms., Mrs., Miss, Dr. जो भी आपके लिए सूटेबल हो उसे भरे। इसके बाद first name, middle name, last name वाले कॉलम को भरें। अगर आपके पास गैस कनेक्शन है। तो कंज्यूमर आईडी भरें। जो आपके गैस पासबुक में होती है। इसकी जानकारी देने से आपका बैंक एकाउंट और गैस कनेक्शन लिंक हो जाता है। और आपके बैंक एकाउंट में सब्सिडी आने लगती है।
Step2– इसके बाद अपनी जन्म तिथि लिखें। इसके निचे आप 3 कॉलम और देख सकते है। जैसे Father’s name, mothers name, और spouse name( पति या पत्नी)
Step-3 इसके बाद आपको proof of address(POA) की फोटोकॉपी और उसकी detail भरनी है। जैसा कि नीचे के बॉक्स में आप देख सकते है। जो आपके पास उपलब्ध है। उस बॉक्स पर tick करें।
Step-4 अब आपको contact इन्फॉर्मेशन भरना होगा। जिसके सामने स्टार* बना हुआ है। उसे भरना जरूरी है आपके address proof में जो पता लिखा हुआ है। उसे ही भरें।
Step5– अब आप नीचे के image में आप kyc फॉर्म का दूसरा पेज देख सकते है। contact number में आप अपना बैंक से लिंक मोबाइल नम्बर भरें। इसके नीचे वाले बॉक्स में ईमेल आईडी भरें।
Step-6 अब आप proof of identity वाले बॉक्स में कई विकल्प देख सकते है। आपके पास जो भी डॉक्यूमेंट है। उसका नम्बर उसके सामने वाले कॉलम में भरें। और उसकी फोटोकॉपी लगाए। जो भी डॉयमेंट आप लगा रहे है। उसके सामने वाले बॉक्स को tick करें।
Step-7 यदि आपके पास रासन कार्ड है। तो उसकी detail भरें।
Step- 8 अब आपको अपने बैंक की detail भरनी है। जैसे bank name, branch address, ifsc code, account number वैसे ये ऑप्शनल है। इसे आप छोड़ भी सकते है। यदि आप kyc form अपने बैंक ब्रांच में जमा कर रहे है। जहां आपका बैंक एकाउंट खुला हुआ है।
Conclusion– आज के इस आर्टिकल में आपने पढ़ा। uco bank kyc form कैसे भरें। उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी। इसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरुर शेयर करें।