Safe shop kya hai 2021
Last updated on December 28th, 2023 at 08:36 am
Safe shop kya hai
Safe shop kya hai, safe shop se paise kaise kamaye, safe shop par register kaise kare, safe shop network kaise banaye
अगर आप जानना चाहते है safe shop kya है। तो इस लेख को अंत तक पढ़ें। इसे पढ़ने के बाद आपके सभी प्रश्नों के जबाब मिल जाएंगे। यदि कोई प्रश्न है। तो कॉमेंट करके पूछ सकते है। आपके प्रश्नों का जबाब अतिशीघ्र देने का प्रयास होगा।
आज के इस पोस्ट में हम एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी Safe Shop के बारे में विस्तृत रूप से बताएंगे। आपको बता दें। इसका वास्तविक नाम Safe & Secure Online Marketing Private Limited है।
Safe Shop एक MLM कंपनी है, जिससे कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है और प्रॉडक्ट बेचकर पैसे कमा सकता है।आपने बहुत सी कंपनियों के बारे में जरूर सुना होगा। जो नेटवर्क आधारित काम करती है। इनमे से safe shop भी एक भारतीय कंपनी है। जिनसे जुड़कर लोग अपना ब्राइट कैरियर बना रहे है। अगर आप भी जुड़ना चाहते है। तो safe shop से जुड़ सकते है। इसमें टाइम की कोई पाबंदी नही है। आप अपने अनुसार समय निकाल कर कार्य कर सकते है।
यहाँ हम निम्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे। जिससे आपको Safe Shop Company की सच्चाई के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेंगा।
Safe Shop Company
Safe Shop Marketing Business plan
Safe Shop History in Hindi
Safe Shop Income Plan
Safe Shop Products
Safe Shop Review
Safe Shop क्या है?
Safe Shop एक भारतीय MLM यानी network marketing company है। यह एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में से एक है, जो 22 जनवरी, 2001 से MCA (Ministry of Corporate Affairs) के अंतर्गत रजिस्टर है। यानि आप कहीं से फ़्रॉड के शिकार नही हो सकते है। लेकिन एक बात क्लियर है। कि आपको ईमानदारी से कार्य करना पड़ेगा। कोई शार्ट कट तरके से कार्य न करें। फिर भी आप ठीक से अपने तरीके से जांच जरूर करें। हमने भी इसके बारे में बहुत से मेरिट और डी मेरिट के बारे में सुना है। जिसकी चर्चा यहां करेंगे।
इस कंपनी को सीधे तौर पर फ्रॉड नहीं कह सकते है। क्योंकी यह भारत सरकार के अंतर्गत रजिस्टर है, लेकिन रजिस्टर होना शत-प्रतिशत सही होने का प्रमाण भी नहीं है।
Safe Shop का इतिहास काफी बुरा रहा है, जिसपर बहुत से मामलें पहले हुए है। इसके बादजूद भी ये कंपनी ग्रो कर रही है। ऐसा नही है। कि कंपनी कुछ फ़्रॉड कर रही है। इसमें काम करने वाले कुछ लोग कंपनी का इमेज खराब किए है। जिसकी वजह से कंपनी का नाम भी खराब हुआ है।
Safe Shop पहले बाइनरी प्लान पर आधरित कंपनी थी, जो 12,000 रुपये से शुरू होने वाले पैकेज बेचती थी और पेअर यानी 2 सफल जोइनिंग पर 1000 रुपये देने का वादा करती थी।
लेकिन कंपनी जो पैकेज देती थी, वो बहुत महंगे थे और उपभोक्ता से घटिया क्वालिटी की शिकायत आती थी। यानी कंपनी के पास डमी-प्रॉडक्ट थे अब ऐसा नही है। अब काफी ग्रो कर चुकी है।
लेकिन अब Safe Shop ने अपने बिज़नेस प्लान और प्रॉडक्ट में बहुत बदलाव किया है, जिसके बारे में हम अब आगे जानेंगे।
Safe Shop Business Plan
Safe Shop ने अपने नए प्लान को “#ज्यादा हैप्पीनेस वाला प्लान” टैगलाइन देकर जारी किया है।
Safe Shop के MLM Business Plan से कोई भी व्यक्ति मुफ्त में जुड़ सकता है। Safe Shop से कैसे जुड़े, इस पर हमने एक लेख पहले से ही लिखा है, उसे आप पढ़ सकते है। यह आर्टिकल आपको इसी ब्लॉग पर मिल जाएगा।
आपको हम बता दें, कि Safe Shop मुख्य रूप से 6 इनकम देने का वादा करती है। ध्यान रखें, शुरू में आपको सारी इनकम नहीं मिलती है।
Retail Income
Preferred Customer Income
Team Business Income
Team Retail Selling/Self Consumption Compensation
Cosmic Corpus Compensation Program
Promotional Award
Safe Shop से जुड़ने के बाद व्यक्ति DS यानी डायरेक्ट सेलर कहलाता है। DS बनने के बाद आप Safe Shop से पैसे कमाने के लिए आपको दो काम करने होते है, जिसके बारे में हम आगे समझेंगे।
- प्रॉडक्ट बिक्री
Safe Shop, अपने DS (डायरेक्ट सेलर) को प्रॉडक्ट MRP से कम कीमत में देती है, जिसे SSP (Safe Shop Price) कहा जाता है।
हर प्रॉडक्ट की पहले से ही निश्चित SSP होती है, उस कीमत पर डायरेक्ट सेलर प्रॉडक्ट खरीदकर आगे बेच सकता है। जिससे Safe Shop की पहली इनकम रिटेल प्रॉफिट मिलती है।
उदाहरण: अगर आप बतौर DS, Safe Shop से 500 रुपये MRP वाला प्रॉडक्ट 400 रुपये SSP पर खरीदते है। तो आप उस प्रॉडक्ट को आगे MRP पर बेचकर 100 रुपये रिटेल प्रॉफिट कमा सकते है।
रिटेल प्रॉफिट = MRP – SSP
सेफ शॉप 35% तक रिटेल प्रॉफिट देने का वादा करती है, यह प्रॉफिट प्रॉडक्ट अनुसार बदलता है।
- रिक्रूटमेंट
दूसरा काम जो Safe Shop जैसी MLM कंपनी से ज्यादा पैसा कमाने के लिए करना पड़ता है, वो रिक्रूटमेंट यानी लोगों को जोड़ना। यहीं से आप और अधिक पैसे
आपको अपनी डाउनलाइन में अपने जैसे अन्य लोगों को जोड़ना होगा और उन्हें भी Safe Shop के प्रॉडक्ट खरीदने के लिए प्रेरित करना होगा। ये प्रोडक्ट ये स्वयं भी यूज कर सकते है। और अपने संबधियों में भी वितरित कर सकते है। इसके अलावा आप उन्हें इस स्कीम से जोड़ भी सकते है।
याद रखें, आपको पैसा सिर्फ लोगों को जोड़ने पर नहीं मिलेंगा। पैसा आपकी डाउनलाइन में हो रही प्रॉडक्ट खरीद पर मिलता है। इसलिए जितने ज्यादा लोग उतना ज्यादा प्रॉडक्ट आपकी डाउनलाइन में खरीदेंगे, आपको उतना ज्यादा प्रॉफिट होगा।
डाउनलाइन में बढ़ती लोगों की संख्या और प्रॉडक्ट बिक्री अनुसार अलग-अलग इनकम शुरू होती है। यहाँ BV (Business Volume) का बड़ा योगदान होता है।
हर प्रॉडक्ट पर निश्चित BV होती है, जिसका उपयोग डाउनलाइन से हो रही इनकम निकालने के लिए उपयोग होता है। एक BV कुल 2.5 रुपए के बराबर है।
Safe Shop में BV और अन्य सभी इनकम के बारे में विस्तार से समझने के लिए यह लेख पढे।
Safe Shop Income Plan
Safe Shop Products
प्रॉडक्ट किसी भी MLM कंपनी के लिए बेहद उपयोगी है। क्योंकि अगर प्रॉडक्ट अच्छे नहीं है, तो कंपनी का कोई महत्व नहीं है।
पहले Safe Shop के पास 12,000 रूपये से शुरू होने वाले पैकेज थे, जिन्हें खरीदना हर किसी के बस में नहीं था और कीमत अनुसार प्रॉडक्ट किफायती नहीं थे।
लेकिन अब Safe Shop New Products Price List जारी की है, जिसमें 200 रुपये से भी प्रॉडक्ट शुरू होते है।
Safe Shop के पास हेल्थ केअर, मसाले, पर्सनल केअर, कपड़े, बेग, किचन सेट जैसी कटेगरी से थोड़े-थोड़े प्रॉडक्ट है।
कीमत अनुसार Safe Shop Products मार्किट की तुलना में महंगे है और इसमें कोई दो राय नहीं है। क्योंकि अधिकतर MLM कंपनी में ऐसा होता ही है। प्रोडक्ट की क़्वालिटी अच्छी रहने की वजह से प्राइस बढ़ना स्वाभाविक है।
लेकिन Safe Shop के प्रॉडक्ट अन्य भारतीय MLM कंपनी के तुलना में भी महंगे है। जैसे Safe Shop में एक शर्ट की कीमत (SSP) भी 2,200 रुपये है, जिसकी MRP 2,999 रुपये दी है। यानी की जो सिर्फ अंतिम उपभोक्ता है, उन्हें बहुत ज्यादा पैसा हर प्रॉडक्ट पर देना होगा।
इसलिए प्रॉडक्ट अनुसार अन्य भारतीय MLM कंपनी की तुलना में Safe Shop पिछे है, जो कि बेहद महत्वपूर्ण मापदंड किसी भी MLM कंपनी को जांचने का है।
Safe Shop FAQ
सवाल: Safe Shop फ्रॉड तो नहीं?
जवाब: नहीं, Safe Shop फ्रॉड कंपनी नहीं है। यह MCA के अंतर्गत रजिस्टर है और लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में से एक है। इसलिए इसे सीधा फ्रॉड नहीं कह सकते है। लेकिन Safe Shop में कुछ लीडर धोखा करते है, जो फिक्स सैलरी, गलत जानकारी और मोटिवेशन के द्वारा लोगों को भ्रमित कर नेटवर्क बनाते है, जो बिल्कुल गलत है।
सवाल: Safe Shop से जुड़ने की फीस क्या है?
जवाब: Safe Shop से जुड़ने के लिए कोई भी फीस देने की जरूरत नहीं है। लेकिन जुड़ने के बाद प्रॉडक्ट खरीदना जरूरी है, अन्यथा Safe Shop से पैसे कमाना सम्भव नहीं है।
सवाल: Safe Shop में प्रॉडक्ट खरीदना जरूरी है?
जवाब: जी हाँ, Safe Shop कंपनी में जुडते समय औसतन 15,000 रुपये के प्रॉडक्ट खरीदना जरूरी है।
सवाल: Safe Shop से जुड़ना चाहिए या नहीं?
जवाब: जुड़ने का फैसला आपका खूदका होना चाहिए। किसी के दबाव या सिर्फ मोटिवेशन के पीछे Safe Shop समेत किसी भी MLM कंपनी से ना जुड़ें। सबसे पहले MLM को समझे और MLM के फायदे और MLM के नुकसान को जाने। उसके बाद एक सही प्रॉडक्ट आधारित कंपनी से जुड़े। मेरे अनुसार भारत में ऐसी बहुत सी कंपनी है, जो प्रॉडक्ट अनुसार Safe Shop से बेहतर विकल्प है।
सवाल: Safe Shop से कितना पैसा कमा सकते है?
जवाब: यह पूरी तरह से आपकी डाउनलाइन और उसमें हो रही प्रॉडक्ट बिक्री पर निर्भर करता है। लेकिन शुरू के 2 से 3 सालों में आप MLM से बहुत ज्यादा पैसे की उम्मीद नहीं कर सकते।
सवाल: Safe Shop में सफल कब होंगे?
जवाब: अमौतर पर किसी भी MLM कंपनी में सफल होने के लिए 3 से 4 साल का संघर्ष होता है। जिसमें शुरू में कोई भी कमाई नहीं होती है। MLM की सफलता दर मात्र 0.04% है, जो कि IIT में एडमिशन पाने से भी मुश्किल है। इसलिए इसमें आपको अपनी कंम्यूनकेशन, प्रेजेंटेशन, मार्केटिंग स्किल्स को बेहतर करना होगा और कुछ सालों तक लगतार मेहनत करनी होगी। लेकिन यहाँ आपको लोगों को महंगे प्रॉडक्ट बेचने और बिकवाना आना चाहिए।
सवाल: Safe Shop से जुडने के लिए क्या चाहिए?
जवाब: Safe Shop से बतौर DS (डायरेक्ट सेलर) से जुडने के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड जरूरी है। अगर आप 18 से कम उम्र के है, तो अपने परिवार के किसी और सदस्य की जानकारी उपयोग कर सकते है। इसके अलावा आपके पास Safe Shop के प्रॉडक्ट खरीदने के पैसे और बैंक अकाउंट होना चाहिए।
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है, कि यह लेख “Safe Shop बिज़नेस की पूरी जानकारी | Profile, Products & Plan” आपके लिए मददगार होगा। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो, तो हमें कमेंट में जरूर बताए। इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के पास शेयर कर सकते है। तो सोच क्या रहे है। अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करें।