Rooted smartphone ko kaise unroot karen
Rooted smartphone ko kaise unroot karen
आज लगभग सभी के पास एंड्राइड फोन मिल जाता है और कई बारी फोन में ऐसी दिक्कत आ जाती की फोन को Root करना पड़ता है और यह तो सभी ही जानते है और यदि किसी को फोन Root नही करना आता है तो हमारी पुरानी पोस्ट को देख सकते है जिसका लिंक यहा देखे एंड्रॉयड फोन को Root कैसे करे की फोन को Root कैसे करते है।
पर समस्या वहा आती है की Root किये हुए फोन को Unroot केसे करे क्योकि फोन को Unroot इसलिए किया जाता है क्योकि इस से फोन की वार्र्न्टी बनी रहती है और फोन Root से Dead भी हो सकता है इसलिए उसे Dead होने से बचने के लिए उसको Unroot किया जाता है तो दोस्तों आज में आपको दो बेस्ट तरीके बताउगा जिन से आप आसानी से आपके फोन को Unroot कर सकते है तो देखो | Rooted smartphone ko kaise unroot karen
1 . ES File Explorer
ES File Explorer एक ऐसी एप्प या उपयोगी टूल होती है जिसकी जरूरत लगभग सभी एंड्राइड यूजर को पड़ती है और लगभग सभी यूजर इसके बारे में जानते होगे क्योकि इसकी जरूरत एंड्राइड फोन के अंदर बहुत पड़ती है और यदि आप इसके बारे में नही जानते तो जाना जरूरी हे क्योकि यदि आप एंड्राइड फोन रखते हो तो इसकी कभी भी जरूरत पड़ सकती है और इसकी सहायता से आप अपने फोन को अपने फाइल मेनेजर की हेल्प से भी Unroot कर सकते है यह तरीका बहुत ही आसान है तो देखिये कैसे आप अपने फोन को Unroot क्र सकते है बस निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे
सबसे पहले आप अपने फ़ोन में ES File Explorer को खोले और यदि आपके फोन में नही है तो इसे डाउनलोड कर ले क्योकि इसमें इस की जरूरत पड़ेगी |
2 . उसके बाद आपको इसके अंदर एक Menu ऑप्शन दिखाई देगा और उसके अंदर बहुत सारे वंहा पर काफी सारे ऑप्शन होंगे Row Vise To सिम्पल Tools वाले सेक्शन में जाये और वहा Root Explorer का आप्शन मिलेगा उसको On कर दे |
3 . Root Explorer का आप्शन On करने का बाद अगर Explorer Root की परमिशन मांगे तो सिम्पली Grant कर देना परमिशन को भी Allow कर देना उसे रूट एक्सेस करने के लिए.|
4 . अब आप अपने फोन मेमोरी में जाये यानि की Device मेमोरी में जाये और फोन मेमोरी में जाने के बाद आप System वाले फोल्डर के अंदर जाये |
5 .System के फोल्डर को ओपन करने के बाद इसके अंदर एक Bin का फोल्डर मिलेगा उसके अंदर जाये और Bin के फोल्डर को ओपन करने बाद उसमे दो फाइल मिले गी एक Busybox और दूसरी Su नाम से इन दोनों फाइल्स को डिलीट कर दे
नोट (कई बार सिस्टम में आपको Bin का फोल्डर नही मिलता तो आप सिस्टम के अदर एक Xbin मिलेगा उसके अदर से Busybox और Su की फाइल को डिलीट कर दे )
6 . जब आप इन दोनों फाइल को डिलीट कर देते है तो आप वापिस System के फोल्डर में आये और वहा आपको Appsका फोल्डर मिलेगा उसके अंदर जाने पर उसके अंदर जाने पर Superuser.Apk की फाइल मिलेगी उसको डिलीट कर दे
7 . अब आप अपने फोन को Restart करिये और आपका फोन Unroot हो जायेगा |
Rooted smartphone ko kaise unroot karen
2 . SuperSU App
यह भी एक Rooted फोन को Unroot करने का एक अच्छा तरीका है यह तरीका बिलकुल आसान तरीका है इस तरीके में आपको कोई ज्यादा टेक्निकल ज्ञान का होना जरूरी नही है और इसमें कोई कस्टम रिकवरी को इनस्टॉल नही करना पड़ता है और आप निचे दिए गये कुछ स्टेप्स को फॉलो करे और आपका फोन Unroot हो जायेगा तो देखे |
1 . सबसे पहले आप अपने फोन में Use SuperSu एप्प को डाउनलोड करे |
2 . एप्प को इनस्टॉल करने के बाद इसको ओपन करे और इसकी सेटिंग में जाने पर Full Unroot पर क्लिक करे |
3 . इसके बाद आप Confirm करने के लिए Continue पर क्लिक करे |
4 . Continue करने के बाद Unroot की प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगी और थोड़ा टाइम लगेगा और कुछ टाइम के बाद ये आप अपने आप बंद हो जाएगी |
5 . इसके बाद आप अपने फोन को रीस्टार्ट करे और आपके फोन Unroot मिलेगा और इसके बाद आप उस एप्प को Uninstall कर दे |
मैने आपको फोन को Unroot करने के दो तरीके बताये तो आप इन तरीको का उपयोग करने से पहले आपके फोन के डाटा का बैकअप जरुर बना ले और दोस्तों आपको ये जानकारी केसी लगी कमेंट में जरुर बताये और शेयर करना ना भूले