Online paise

Google free digital marketing course kaise kare

Google free digital marketing course kaise kare

Google free digital marketing certificate kaise paye, digital marketing kya hai, digital marketing me career kaise banaye, Digital marketing se paise kaise kamaye इन सभी प्रश्नों का जबाब आपको इस आर्टिकल में मिलेगा। इसे आप अंत तक जरूर पढ़ें। 

आज के समय मे डिजिटल मार्केटिंग बूम पर है। अगर आप इस फील्ड में अपना कैरियर बनाते है। तो आपको बहुत अच्छी अच्छी opportunity मिलेंगी। आने वाले समय में भी इस फील्ड में अच्छा अवसर है। अगर आप फ्री में डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहते है। तो घर बैठे इन टेक्निक को सिख सकते है। अगर आप जानना चाहते है। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। अगर इस ब्लॉग पोस्ट में बताए गए तरीके को फॉलो करते है तो आप आसानी से डिजिटल मार्केटिंग में अपना एक कैरियर बना सकते है। तो चलिए सबसे पहले जानते है। कि digital marketing क्या है।

कोई भी कंपनी जब अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज का को प्रमोट करने के लिए इंटरनेट का उपयोग करती है। तो उसे digital marketing कहते है। डिजिटल मार्केटिंग के लिए बहुत से प्लेटफार्म है। ब्लॉग, सोशल मीडिया, वेबसाइट,यूट्यूब, एप इत्यादि।

जब आप इंटरनेट का उपयोग करके किसी ब्लॉग पर पोस्ट पढ़ते है। तो आपको उस ब्लॉग पर ad भी दिखाई देता है।ये ad digital marketing का एक हिस्सा है। इसके अलावा जब आप यूट्यूब पर कोई वीडियो दिखते है। और उस पर ad आ जाता है। या जब आप अपने मोबाइल पर कोई एप यूज करते है। तो भी आपको ad दिखाई देता है। ये सभी डिजिटल मार्केटिंग का हिस्सा है। ये ad प्रोडक्ट या सर्विसेज का हो सकता है। 

जब आप free me google se digital marketing सीखेंगे। तो आपका इसमें इंटरेस्ट बढ़ेगा। क्योंकि आप इसमें बहुत सी नई टेक्निक सिखते है। जैसे वेबसाइट बनाना, ad चलाना, ब्लॉग का seo करना, एप बनाना ये सभी आपके लिए इंटरेस्टिंग टॉपिक हो सकता है। जब आप कोई वेबसाइट या ब्लॉग बनाते है। और उसपर कंटेंट लिखते है। तो उस कंटेंट को सर्च इंजन में रैंक कराना पड़ता है। इसे रैंक कराने के लिए आपको seo सीखना पड़ेगा। यानी seo की हेल्प से आप किसी भी वेबसाइट या अपने ब्लॉग कंटेंट को रैंक करा सकते है। और उस पर ad लगाकर पैसे कमा सकते है।

आपको बता दें कि पूरे world में जितनी भी कंपनियां है। वे अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज को प्रमोट करने के लिए 1800 यूएस बिलियन डॉलर खर्च करती है। ये बहुत बड़ा अमाउंट है। इतने पैसे से कई देशों को खरीद सकते है। आजकल छोटी बड़ी सभी कंपनियां अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का हेल्प ले रही है। ऐसे में आप सोच सकते है। कि आने वाले समय में इस फील्ड में कितना अच्छा कैरियर है।

आपको बता दें। कि गूगल एक दिन में digital marketing  से 100 बिलियन डॉलर से अधिक कमाता है। अब आप सोच सकते है। यदि आप गूगल से जुड़कर डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमाना चाहते है। तो ये बहुत आसान है। डिजिटल मार्केटिंग सीखकर आप ब्लॉग, एप, और वीडियो कंटेंट पर गूगल के ad लगाकर काफी अधिक पैसा कमा सकते है।

Google free digital marketing course kaise kare

जब आप google digital marketing कोर्स को शुरू करेंगे। तो आप इसमें बहुत से टेक्निक को सिख पाएंगे। जैसे
search engine optimization (SEO)
EMAIL MARKETING
SOCIAL MEDIA MARKETING
APP DEVELOPMENT
WEBSITE DESIGN
BLOG WRITING
BRANDING
VEDIO EDITING
content marketing

अगर आप इस टॉपिक पर एक्सपर्ट हो जाएंगे। तो आपके लिए बहुत सी opportunity उपलब्ध रहेगी। गूगल के बारे में तो आप जानते ही है। कि ये कितनी बड़ी कंपनी है। अगर आप डिजिटल मार्केटिंग का कोई कोर्स कर रहे है। तो आपको लाखों रुपये खर्च करने पड़ेंगे। हो सकता है। आप एफोर्ट न कर पाएं। इस आर्टिकल में मैंने आपसे ये वादा किया था। कि मैं आपको free में digital marketing का तरीका बताऊंगा। आपको बता दें। कि गूगल आपको डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कराएगा। घर बैठे ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स सीखकर सर्टिफिकेट भी ले सकते है। यहां क्लिक करके आप सीधे गूगल की उस वेबसाइट पर जा सकते है। जहां से आपको डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स सीखना है। यहां आपको बहुत सारे कोर्स मिल जायेंगे। जिसका गूगल द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।

Google पर Free me digital marketing सीखने के लिए आपको sign up करना होगा। यहां आप एक नया अकॉउंट बना ले। इसके बाद sign in करें। जो बहुत आसान है। आपको बता दें। कि ये कोर्स 40 घंटे का है। आप कितना समय perday देते है। वह आपके ऊपर निर्भर करता है। अगर 1 घण्टे प्रतिदिन देकर इस कोर्स को सिखते ह। आप 40 दिन में इसे complete कर पाएंगे। इस बात का ध्यान रखें। कि इसमें 80 प्रतिशत मार्क्स पाना अच्छा होता है। इसलिए जब भी पढ़ें। तो उसे ध्यान में रखें।

Digital marketing के इस कोर्स को गूगल ने 26 लेसन में विभाजित किया है। हर एक लेसन के बाद आपको टेस्ट देना होगा। उसे क्लियर करने के बाद ही आपका दूसरा लेसन अनलॉक होगा। इस कोर्स को करने के लिए टेक्स्ट और वीडियो दोनों प्रोवाइड कराया गया है। आप अपनी इच्छानुसार कोई भी choose कर सकते है। कोशिश यही करें। कि एक वीडियो देखने या टेक्स्ट पढ़ने के बाद आप माइंड में रख लें कि आपने क्या सीखा। जब आप अपने आपको टेस्ट के लिए तैयार समझे तभी टेस्ट क्लियर करें। अगर आप जानना चाहते है। कि गूगल digital marketing के लिए एक नया एकाउंट कैसे बनाये। तो इसे जरूर पढ़ें।

 Digital marketing ke liye google par new account kaise banaye

Conclusion– आज के इस आर्टिकल में आपने पढ़ा। कि डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है। इस फील्ड में कितना अच्छा कैरियर ऑप्शन है। गूगल से डिजिटल मार्केटिंग का सर्टिफिकेट कैसे ले सकते है। इन सभी बातों को आप जान चुके है। उम्मीद है। कि यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।