Online paise

backlink kya hai high quality backlink kaise banaye 2019

backlink kya hai high quality backlink kaise banaye 2019 

Backlinks क्या हैं high quality Backlinks kaise banaye: Complete SEO Guide 2019

आज का topic है। कि अपने blog और website के लिए backlink कैसे बनाये। इसके अलावा high qyality backlink कैसे बनाये जाते है। इसकी चर्चा आज के इस article में होने वाली है। आपको इससे releted कोई जानकारी चाहिए। तो कंमेंट करके जरूर बताएं।

“Backlinks” SEO यानि search engine optimization में सबसे अधिक use किया जाने वाला word है। अनेक bloggers, जिन्होंने अभी अभी new blog या website पर काम करना स्टार्ट किया है, उन्हें ये समझने में कुछ परेशानी होगी। लेकिन जब आप इसे समझने का प्रयास करेंगे। तो आपको जरूर समझ मे आएंगे। अगर blogging के क्षेत्र में अपना career बनाना चाहते है। तो आपको Seo के साथ-साथ backlink के बारे में भी जानना जरूरी।  की “backlinks” और SEO का मतलब क्या है. इसका blogging के क्षेत्र में कितना महत्व है। इसके बारे में बताएंगे।

Backlinks आपके webpage पर आने वाली incoming links हैं. जब एक web page किसी दूसरे web page से link होता है, इसे backlink कहते हैं.जिस page में जितनी ज्यादा backlinks होंगी, उसका rank google में उतना high होगा Backlinks के बारे में कुछ basic जानकारी  इस प्रकार है।
Link Juice: जब भी एक web page आपके articles या आपकी website के homepage से link होता है, वो link juice pass करता है. ये link juice आपके article की google या अन्य किसी भी search engine ranking में help करता है, और आपकी domain authority को भी improve करने का कार्य करता है. एक blogger होने की वजह से, nofollow tag का use करके आप link juice pass करना बंद कर सकते हैं
Nofollow Link: जब एक website किसी दूसरी website से link होती है। लेकिन अगर उस link के pass nofollow tag है, तो वो link juice pass नहीं करेगी। Nofollow links page की ranking में कुछ काम नहीं आती है। क्योंकि nofollow link का मतलब है। कि google bots इसे scan या follow नही करते है। अगर कोई nofollow वाले link पर क्लिक करेगा। तो वह यूजर उस page पर जरूर जाएगा। लेकिन google bots इस बात को नही जान पाएंगे। इस प्रकार आपका और यूजर दोनों का काम हो गया ।
Do-follow link: By default,वो सभी links जिन्हें आप अपने blog post पर link करते हैं, जिस words पर आप किसी post का लिंक लगाते है। वह सभी  do-follow links होता हैं, और ये link juice pass करती हैं। यानि कि google bots इसे scan करते है। और आपके blog और post की ranking होती है।
Linking Root Domains: इसका matlab होता है number of backlinks जो की aap की website पर unique domain से आती हैं. अगर कोई website आपकी website से 10 बार भी post  link करते है, तो भी उसे  one-linked root domain ही माना जाएगा।
Low-Quality Links: Low-quality links ऐसी links होती हैं जो की किसी harvested sites, automated sites, spam sites या किसी porn sites से आती हैं. ये links आपके लिए काफी नुकसान दायक होती हैं, इसलिए backlinks खरीदते समय carefully हमेसा इन बातों पर ध्यान दें।
Internal Links: जब आप अपने blogके किसी एक article में अपने उसी blog के दूसरे article का link share करते है तो उसे Internal Links कहते हैं.
Anchor Text: Hyperlink में use किये जाने वाले वे सभी text anchor text कहे जाते हैं. Anchor text backlinks का अच्छा कार्य करती हैं, अगर आप किसी particular keywords पर link करना चाहते हैं। तो आप पोस्ट यूआरएल को लिंक कर सकते है।
  DoFollow or NoFollow link क्या है ?
यह बहुत ही आसान है जानना की कौन सा link dofollow है and कौन सा nofollow.
इसे जानना बहुत ही आसान है। यदि आप Firefox browser use करते है तो अपने blog पर NoDoFollow Firefox add-on install कर ले and यह link को color कर देता है,blue color means Dofollow link and red color means nofollow links.
अगर आप chrome user है तो SEOquake Install करे यह भी उसी तरह से work करता है।
Advantages Of Backlinks In SEO
high Quality sites से backlinks पाना काफी important है, और backlinks contextual होनी चाहिए. अगर आपकी site जिस चीज़ के बारे में है, उससे related sites से आपको backlinks मिल रही हैं, तो ही आपका फायदा है
चलिए अब जानते हैं की आपको अपनी site के लिए backlinks पाना जरुरी क्यों है :
Improves Organic Ranking
Backlinks आपको better search engine rankings पाने में help करता हैं. अगर आपके content को किसी दूसरी site से organic links मिल  रहा है, तो वह google search engines में रैंक जरुर करेगा।
Faster Indexing Of Site
Backlinks search engine bots को आपकी site की link search करने में help करता है. specially किसी new website के लिए, backlinks पाना बहुत जरुरी है क्योंकि ये आपकी site की indexing को faster बना देते है.
Referral traffic
Backlinks का सबसे बड़ा फायदा यह है। कि यह आपको referral traffic पाने में help करता हैं। इसलिए referral traffic को target किया जाता है, और इसका bounce rate भी low होता है।
How to create Backlinks In Hindi
उम्मीद है। कि आप “backlink” का मतलब समझ चुके होंगे. अब मैं आपको जानेंगे। कि आप अपने blog और websites के लिए backlinks generate करने के लिए क्या करेंगे।
high quality Backlink SEO के बारे में एक जरुरी बात जानना जरूरी है। आपको कितना backlink मिल रहा है। यह मायने नही रखता है। बल्कि backlinks की quality की quality कैसी है। यह महत्वपूर्ण है। अगर आप paid services की help से backlinks ले रहे हैं, तो Google Penguin’s algorithm आपको future में penalize कर करेगा। google जान जाएगा। कि आपने यह कार्य कैसे किया है।
Quality Articles लिखना शुरू करें
अगर आप quality backlink प्राप्त करना चाहते है। तो आपके ब्लॉग पर अच्छे article लिखें। backlinks पाने का सबसे simple और best तरीका यही है. Tutorials और top-ten list ऐसे articles के कुछ उदाहरण हैं, जिनसे आप बहुत सारी backlinks पा सकते हैं. ऐसे articles proper research और practical examples पर depend होते हैं.
Commenting करना शुरू करें
Comments backlinks पाने के आसान, और सबसे अच्छे तरीके हैं. dofollow forums, dofollow blogs और WordPress blogs पर top commentator plugins का use कर के comments करना शुरू करें.
Commenting से आप solid one-way backlinks और ज्यादा traffic अपने blog पर बढ़ा सकते हैं और इससे better search engine visibility भी मिलती है.
Submit To Web Directories
अपने blog को web directories में submit करें. इसे करना बहुत ही आसान है। जब आप यह काम कर लेंगे। तो आप backlinks पा सकते हैं. 
यह भी पढ़ें: 
High quality backlink के अन्य तरीके
इन सब के सिवाय बहुत से और भी popular way है जिसकी help से आप backlink create कर सकते है some are:
Guest blogging
social media से link करना like post sharing etc.
Social Bookmarking Sites में अपनी website add करके link पा सकते है.
Answering and Asking Questions on various dofollow forms.
Help people on the Forums.
Broken link building.

Conclusion- आज के इस अर्टिकल में आप complete high quality Backlinks guide के बारे मेें जान चुके है। इसके अलावा seo से related कोई प्रश्न है। तो आप कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।