Online Earning

Airtel app se free recharge kaise kare, airtel thanks se paise kaise kamaye 2020

Last updated on January 10th, 2024 at 07:21 am

airtel thanks app se paise kaise kamaye

airtel thanks app se recharge kaise kare

एयरटेल थैंक्स एप आजकल बहुत ज्यादा हेल्पफुल साबित हो रहा है। आप सभी जानते है। देश मे lockdown की स्थिति है। ऐसे में सभी रिचार्ज की शॉप बंद हो चुकी हैं। जिसकी वजह से मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, वाटर बिल पेमेंट, इलेक्ट्रिसिटी बिल, insurance बिल pay करने में काफी दिक्कत आ रही थी। उसे ध्यान में रखते हुए। टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने work from home बेस्ड app एयरटेल थैंक्स को लांच किया। इसकी हेल्प से आप उपरोक्त सभी रिचार्ज करके अतिरिक्त 4 प्रतिशत कमीसन कमा सकते है।

एयरटेल थैंक्स एप के लिए आवश्यक चीजें

  1. एक एंड्राइड मोबाइल
  2. एयरटेल सिम कार्ड
  3. 50 एमबी डेटा

अगर आपके पास ये सब कुछ है। तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। जो आपको प्लेस्टोर में ले जाएगा। वहां से app को इनस्टॉल करें। और सभी रिचार्ज पर पाएं आकर्षक कमीसन

Airtel Thanks App   Download

  1. सबसे पहले आपको अपना app खोलना है। यहाँ आपको अनेक सर्विसेज का मेनू इमेज मिलेगा।
  2. जब आपका एप ओपन हो जाएगा। तो आपके सामने होम टैब के डैशबोर्ड में रिचार्ज का ऑप्सन दिखाई देगा। उस tap करें।
  3. अब आपको मोबाइल रिचार्ज का विकल्प दिखाई देगा। इसके अलावा आपको अनेक डिस्काउंट कूपन का स्लाइड मेनू दिखाई देगा। आप उस भी क्लिक करके रिचार्ज कर सकते हैं।
  4. अगर कोई ऑफर नही है। तो भी आपको 4 प्रतिशत का कमीसन मिलेगा। आप मोबाइल रिचार्ज पर क्लिक करें।
  5. अब आपको Enter name or mobile numer का ऑप्सन आएगा। यहां आप mobile नंबर एंटर करें। जिसका रिचार्ज करना है। इसके नीचे अमाउंट एंटर करें। या नीचे दी गई स्कीम को सेलेक्ट करें।
  6. आप आपको पेमेंट करने का ऑप्सन आएगा। यहां पेमेंट के कई मोड मिल जायेंगे। जैसे airtel money, Debit card, airtel payment bank, UPI, और net banking से आप पेमेंट कर सकते है।
  7. यहां सभी तरह के रिचार्ज पर आपको 4 प्रतिशत का कमीसन मिलेगा। अगर आप किसी का 199 का रिचार्ज करते है। तो आपके एकाउंट से सिर्फ 191 रुपये ही कटेंगे।
  8. इस प्रकार आप अपने मोबाइल का रिचार्ज और दूसरों का रिचार्ज करके  app से पैसे कमा सकते है।

Conclusion– आज के इस आर्टिकल में आपने पढ़ा। airtel thanks app से पैसे कैसे कमाए। अगर इस आर्टिकल में दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे। तो आप डायरेक्ट प्लेस्टोर में चले जायेंगे। और वहां से airtel thanks app install करें। और पाएं 100 रुपये का फ्री रिचार्ज। आप अपने सुझाव और सवाल कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। इसे शेयर जरूर करें।